ONE Friday Fights 138 रिजल्ट्स: आयद अलबद्र ने चार्टपयाक को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की
इराकी स्टार आयद अलबद्र ने ONE Friday Fights 138 के को-मेन इवेंट में थाई स्ट्राइकर चार्टपयाक सकसाटून को हराकर लगातार चौथी जीत अपने नाम करने में सफलता पाई।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में शुक्रवार, 16 जनवरी को हुए स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में जोरदार एक्शन देखने को मिला।
मैच के पहले राउंड में चार्टपयाक ने एक किक लगाई, जिसे अलबद्र ने पकड़ा और स्वीप लगा दिया। 24 वर्षीय इराकी स्टार ने राइट क्रॉस से अपने विरोधी को छकाया। उसके बाद दोनों ने पास रहकर एल्बोज़ लगाईं।
निर्णायक लम्हा दूसरे राउंड में आया। अलबद्र ने हाई किक लगाई, जिससे Kiatpet टीम के स्टार बचने में सफल रहे, लेकिन उन्होंने स्पिनिंग एल्बो के जरिए थाई स्टार को नॉकडाउन किया।
चार्टपयाक ने तुरंत रेफरी के 8 काउंट का जवाब दिया और उस नॉकडाउन ने मानो उन्हें वापसी की ताकत दी। फिर उन्होंने हाई किक्स का प्रयास किया, लेकिन अलबद्र ने शानदार हेड मूवमेंट के जरिए खुद को बचाकर रखा।
थाई स्टार ने तीसरे राउंड में दबाव बढ़ाना जारी रखा और बॉडी किक्स व पंच जड़े। उन्होंने एंगल बनाते हुए एक समय पर Team Mehdi Zatout के स्टार को परेशानी में डाल दिया था।

लेकिन अपनी शानदार तकनीक के दम पर अलबद्र ने लय वापस पाई। युवा स्टार ने कॉम्बिनेशंस और बॉडी शॉट के जरिए मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया।
दूसरे राउंड में आया शानदार नॉकआउट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। जजों ने अलबद्र को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और उनका करियर रिकॉर्ड अब 19-5 हो गया।
ONE Friday Fights 138 के नतीजे
- डेचो पोर बोरिरैक ने पोमपेट पोंगसुफान पीके को सर्वसम्मत निर्णय से हराया (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- आयद अलबद्र ने चार्टपयाक सकसाटून को सर्वसम्मत निर्णय से हराया (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- कोहटाओ पेटसोमनक ने टोंगलैमपून एफए ग्रुप को दूसरे राउंड में 2:33 मिनट पर नॉकआउट (ko) से हराया (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- पेटगारफील्ड जित्मुआंगनोन ने लोगन “ड्रैगन” चैन को विभाजित निर्णय से हराया (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- पेटनिनमुंगकोर्न कैप्टनकेनबॉक्सिंग ने टोयोटा ईगलमॉयथाई को तीसरे राउंड में 2:03 मिनट पर नॉकआउट (ko) से हराया (मॉय थाई – एटमवेट)
- ताहानेक नायोकटासाला ने खुनपोन ओर औदउडोन को तीसरे राउंड में 1:49 मिनट पर नॉकआउट (ko) से हराया (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- उबैद “बैड” हुसैन ने ब्राजील एक्मुआंगनोन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- रिफदीन मसदोर ने मोहम्मद “रॉकी” रेधो को पहले राउंड में 2:34 मिनट पर नॉकआउट (ko) से हराया (मॉय थाई – एटमवेट)
- इलयास इज़ीयिउ ने लूकस “टैज़मेनिया” गानिन को विभाजित निर्णय से हराया (MMA – बेंटमवेट)
- शोमा ओकुमुरा ने शेंग यी हांग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया (किकबॉक्सिंग – स्ट्रॉवेट)
- चो क्येओंग जाए ने शोटा को पहले राउंड में 2:13 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- डिओगो मिगेल सिल्वा ने काज़ूटेरु यामाज़ाकी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया (किकबॉक्सिंग – फ्लाइवेट)
- डियास ओटेजेन ने अहमद रबादानोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया (MMA – वेल्टरवेट)
- अनुआर सिस्नेरोस ने शुन शिराइशी को दूसरे राउंड में 0:42 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया (किकबॉक्सिंग – फ्लाइवेट)