ONE Fight Night 31 के मेन इवेंट में नोंग-ओ ने कोंगथोरानी को हराकर बदला पूरा किया

नोंग-ओ हामा के लिए पिछले दो साल काफी मुश्किल भरे रहे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर जीत हासिल कर रिंग में अपना हाथ उठवाने में सफलता हासिल की।
शनिवार, 3 मई को ONE Fight Night 31 के मेन इवेंट में हुए फ्लाइवेट मॉय थाई रीमैच में कोंगथोरानी सोर सोमाई के खिलाफ नोंग-ओ ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए इवेंट में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किए। लेकिन इनके पहले मुकाबले के उलट इस बार थाई दिग्गज को सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करने में सफलता मिली।
आठ बार के पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने थाई प्रतिद्वंदी को मैच की पहली घंटी बजने के साथ ही अटैक करना शुरु कर दिया। जब भी कोंगथोरानी उनकी रेंज में आते तो नोंग-ओ उन पर पंचों की बारिश कर देते।
कोंगथोरानी को पता चल गया था कि दूसरे राउंड में उन्हें जोखिम लेना ही पड़ेगा। Sor Sommai टीम के प्रतिनिधि ने इसी रणनीति पर काम किया और टू-थ्री पंच कॉम्बिनेशन लगाए।
इसने 38 वर्षीय दिग्गज को पीछे की ओर धकेल दिया। लेकिन इसके बाद नोंग-ओ मानो जाग से गए और उन्होंने अटैक में तेजी दिखाई।
आखिरी राउंड में नोंग-ओ ने 28 वर्षीय स्टार को बॉडी किक्स और पंचों का शिकार बनाया।
जब मैच की आखिरी घंटी बजी तो कोंगथोरानी, लुम्पिनी स्टेडियम में बैठे ढेरों फैंस और जज भी जानते थे कि नतीजा किस पक्ष में जाएगा। नोंग-ओ ने आखिर में जीत हासिल की और दिखाया कि क्यों उन्हें इस खेल के सबसे महान एथलीट्स में से एक माना जाता है।
इस जीत के बाद नोंग-ओ ने कोंगथोरानी का डिविजन में #3 स्थान भी हासिल कर लिया है और उन्होंने वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने लाजवाब प्रदर्शन के लिए 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस हासिल हुआ।