मियाओ ली ताओ पर मिली पहले राउंड के नॉकआउट जीत से उत्साहित हैं जेरेमी मिआडो

Jeremy Miado defeats Miao Li Tao at ONE AGE OF DRAGONS

जेरेमी मिआडो “द जगुआर” ने चीन के बीजिंग स्थित कैडिलैक एरिना में अपने करियर की पहले राउंड की बेहतरीन नॉकआउट जीत हासिल की है।

फ़िलिपीनो स्ट्राइकर ने 16 नवंबर यानी शनिवार को ONE: AGE OF DRAGONS पर घरेलू हीरो मियाओ ली ताओ के खिलाफ हुई स्ट्रॉवेट में हाईलाइट-रील नॉकआउट जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया।

✈ AIR MIADO ✈

✈ AIR MIADO ✈What. A. Knockout! Jeremy 'The Jaguar ' Miado finishes Miao Li Tao with an epic flying knee in Round 1!????: How to watch ???? http://bit.ly/ONEAODHOTW????: Book your hotel ???? bit.ly/ONEhotelplanner????: Watch on the ONE Super App ???? bit.ly/ONESuperApp????: Shop official merchandise ???? bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, November 16, 2019

बाउट की पहली बेल के साथ ही दोनों एथलीटों ने एक-दूसरे पर दमदाम हमलों की बारिश करना शुरू कर दिया। इस दौरान मियाओ ने एक टेकडाउन के लिए हमला किया और उसमें सफल भी हो गए, लेकिन यह उनके विरोधी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया।

दोनों एथलीट फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए और “जगुआर” ने अपने खुद के एक टेकडाउन हासिल कर लिया। फिलिपिनो एथलीट ने पूर्ण माउंट में संक्रमण किया और फिर मियाओ की पीठ को पकड़ लिया। इस दौरान चीनी एथलीट ने उन्हें पलट दिया और आधा-गार्ड सुरक्षित कर लिया। मिआडो ने दिखाया कि वह एक से अधिक आयामी स्ट्राइकर है, क्योंकि उन्होंने स्थिति को एक बार उलट दिया और लगभग एक आर्मबार से अपने विरोधी को टैप के लिए मजबूर कर दिया।

मियाओ ने सब्मिशन करने के प्रयास से चूक गए और फिर फिलिपिनो पर ग्राउंड और पाउंड से हमला किया। इसके बाद दोनो एथलीट एक बार फिर से आपस में भिड़ने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने दो बार गिलोटिन चोक से खुद को बचाया, लेकिन फिनिश करने का मौका दोनों में से किसी को नहीं मिला।

Jeremy Miado defeats Miao Li Tao at ONE AGE OF DRAGONS

दूसरे प्रयास में जब चीनी एथलीट ने सब्मिशन का मौका छोड़ा तो “द जगुआर” ने उन पर एक ताकवर जम्पिंग किक से हमला कर दिया। इसके चलते मियाओ पहले राउंड के 3:01 मिनट पर गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

बिजली की गति से किए गए इस हमले ने फिलिपिनो ब्लेज़ एफसी स्ट्रॉवेट चैंपियन को जीत का ताज पहना दिया। इस जीत के साथ उन्होंने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट रिकॉर्ड को 9-4 में सुधार लिया।

यह भी पढ़ें:  ONE: AGE OF DRAGONS में 5 एक्शन से भरपूर प्रीलिम्स मुकाबले

न्यूज़ में और

Elias Mahmoudi Edgar Tabares ONE Fight Night 13 25
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 63 scaled
Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe at ONE EDGE OF GREATNESS ASH_4576 1
Paidang Kiatsongrit Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 21 33
Yodlekpet Or Atchariya Denis Puric ONE Friday Fights 17 2
Walter Goncalves Banma Duoji ONE Fight Night 12 1
Saemapetch Fairtex Kaonar Sor Jor Thongprajin ONE Friday Fights 30 22
AAA 4880 scaled
5416 scaled
Jo Nattawut Chingiz Allazov ONLY THE BRAVE 1920X1280 15
Sumit Bhyan
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 25