‘लापरवाह’ स्मिला संडेल को वर्ल्ड टाइटल फाइट में शिकस्त देना चाहती हैं जैकी बुंटान – ‘मैं उनसे कहीं बेहतर’

Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva 1920X1280 ONE on TNT IV 23

जैकी बुंटान 2021 में ग्लोबल स्टेज पर सबसे उभरती हुई स्टार्स में से एक रहीं।

अमेरिकी स्ट्राइकर अभी तक एलीट लेवल के एथलीट्स के खिलाफ 3 जीत दर्ज कर चुकी हैं और इसी शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 22 अप्रैल को होने वाले इवेंट ONE: Eersel vs. Sadikovic में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दिया है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में बुंटान का सामना सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में युवा स्टार स्मिला संडेल से होगा और वो खुश हैं कि उन्हें अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है।

24 वर्षीय एथलीट ने कहा:

“वर्ल्ड टाइटल फाइट के लिए कॉल आने के बाद मैं भावुक हो गई थी। मेरा वर्ल्ड टाइटल के लिए फाइट करने का सपना पूरा हो रहा है और अब अहसास हो रहा है कि मैं इतने सालों से किस चीज़ के लिए ट्रेनिंग कर रही थी।

“पिछले साल मैं काफी एक्टिव रही और मुझे अहसास हुआ, ‘मैं केवल एक साल के अंदर इस मुकाम पर पहुंच चुकी हूं। मेरी कड़ी मेहनत ही मेरे सामने इस मौके को लेकर आई है।’ इसलिए अब मुझे काफी चीज़ें समझ आ रही हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए मैंने उनका धन्यवाद भी किया।”

बुंटान का मानना है कि नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक, एकातेरिना वंडरीएवा और डेनियला लोपेज़ के खिलाफ बड़ी जीत के बाद उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना तय था।

हालांकि, वो इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है कि ये बात संडेल कह पाएं। 17 वर्षीय एथलीट ने इस साल फरवरी में अपने डेब्यू मैच में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की थी और ये अभी तक उनका ONE Super Series में एकमात्र मैच रहा।

इसलिए Boxing Works टीम की स्टार के मन में संशय है कि क्या “थंडरस्टॉर्म” इस डिविजन के टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।

बुंटान ने कहा:

“मुझसे वाकई में पूछा गया है (क्या संडेल वर्ल्ड चैंपियनशिप मिलने की हकदार हैं) और मैंने भी इस बारे में सोचा है। मुझे लगता है कि प्रोमोशन में केवल एक फाइट के बाद टाइटल शॉट मिलना सही नहीं है, मगर साथ ही हमारा डिविजन अभी नया है और इसमें कई टैलेंटेड फाइटर्स मौजूद हैं।

“किसी एथलीट को केवल एक फाइट के बाद चैंपियनशिप मैच देने के बजाय में उन एथलीट्स को टाइटल शॉट देना ज्यादा पसंद करती, जिन्होंने ONE के लिए ज्यादा मौकों पर फाइट की है।”

जैकी बुंटान को स्मिला संडेल पर बड़ी जीत की उम्मीद

जैकी बुंटान चाहे स्मिला संडेल के बारे में कुछ भी सोचती हों, लेकिन वो ये भी जानती हैं कि Fairtex टीम की स्टार की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।

संडेल ने अपने डेब्यू मैच में डियांड्रा मार्टिन को तीसरे राउंड में धमाकेदार अंदाज में फिनिश किया था।

अमेरिकी स्टार ने अपने डिविजन की उभरती हुई स्टार को करीब से फॉलो किया है, लेकिन उन्हें लगता है कि वो संडेल के आक्रामक स्टाइल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

बुंटान ने कहा:

“उनके डेब्यू मैच को देखने के बाद मुझे पहली चीज़ यही नजर आई कि उन्हें फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करते हुए अपनी विरोधी पर दबाव बनाना पसंद है और वो 22 अप्रैल को भी निश्चित तौर पर ऐसा ही करने वाली हैं। उनकी फाइटिंग में Fairtex टीम का स्टाइल नजर आता है और उनका इरादा केवल अपनी विरोधी पर दबाव बनाने और उन्हें खूब क्षति पहुंचाने का होता है।

“मैं कहना चाहूंगी कि इस तरह का आक्रामक स्टाइल लापरवाही को बयां करता है इसलिए मुझे बढ़त बनाने के कई मौके मिलेंगे। मैं उनके आक्रामक स्टाइल के लिए पहले से तैयार रहूंगी और उनकी कमजोरियों का फायदा उठाना चाहूंगी।”

ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड समेत Boxing Works के अन्य टॉप सुपरस्टार्स को अपने गेम प्लान को अपने विरोधी के अनुसार ढालने के लिए जाना जाता है।

बुंटान इसी तरीके से जीत की उम्मीद कर रही हैं और उनका मानना है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत उन्हें ही मिलेगी।

उन्होंने कहा: 

“मैं कहूंगी कि वो ONE Championship में फाइट करने के लेवल पर हैं, लेकिन मैं तकनीक, चतुराई, स्पीड और पावर के मामले में उनसे कहीं आगे हूं। मुझे लगता है कि आज तक उन्होंने मेरे जैसी एथलीट का सामना नहीं किया है।

“मुझे लगता है कि मेरे दमदार और खतरनाक शॉट्स उन्हें काफी क्षति पहुंचाने वाले हैं। मैं उनके लापरवाह स्टाइल में कमियां निकालकर आक्रामक रुख अपनाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके गेम में खामियों का फायदा उठाकर उन्हें झकझोरते हुए हरा पाऊंगी।”

न्यूज़ में और

Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Suablack Tor Pran49 Vladimir Kuzmin ONE Fight Night 21 7 scaled
Jhanlo Mark Sangiao Matias Farinelli ONE Fight Night 9 22
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 76 scaled
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 30 scaled
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Sangarthit Looksaikongdin Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 114 5 scaled