रैम्बोलैक ने ONE Fight Night 32 में दिमित्री कोवटन के लिए गेम प्लान बनाया – ‘कभी किसी को कम नहीं आंकता’

रैम्बोलैक चोर अजालाबून थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज के साथ उतरेंगे, जब उनका सामना एक अहम बेंटमवेट मॉय थाई मैच में रूसी स्ट्राइकर दिमित्री “द साइलेंट असासिन” कोवटन से होगा।
डिविजन में #5 स्थान पर काबिज थाई स्टार शनिवार, 7 जून को ONE Fight Night 32 में अपने तीन जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए उतरेंगे।
रैम्बोलैक मार्च में हुए ONE Fight Night 29 में परहम घेराती पर स्टॉपेज से जीत हासिल करने के बाद इस मैच में नजर आएंगे।
शानदार लय और आत्मविश्वास से भरे हुए स्टार ने onefc.com से बात करते हुए अपने प्रतिद्वंदी के बारे में बताया:
“दिमित्री कोवटन एक अच्छे फाइटर हैं। मैं कभी किसी को कम नहीं आंकता। लेकिन मैंने उनकी फाइट्स देखी हैं और रिंग में उनसे निपटने के लिए एक प्लान बनाया है।”
कोवटन पर गौर करे तो वो बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के “थाई किलर” बन गए हैं क्योंकि उनके नाम फरारी फेयरटेक्स और सुआब्लैक टोर प्रान49 पर जीत हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए रैम्बोलैक रूसी स्टार के खिलाफ अपना होमवर्क अच्छे से करेंगे और उनकी कमजोरियों का फायदा उठाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
“द साइलेंट असासिन” के घातक लेफ्ट-हैंड गेम के बावजूद रैम्बोलैक ने बताया कि उन्हें साउथपॉ स्ट्राइकर्स को हराने का अनुभव है और पहले थाई नॉकआउट आर्टिस्ट “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई पर जीत दर्ज कर चुके हैं:
“(कोवटन) अंत में थकते नजर आते हैं और उनके पास वाकई टाइट डिफेंस नहीं है। वो इंतजार करना और काउंटर मारना पसंद करते हैं। उनकी ताकत उनका लेफ्ट हुक है, लेकिन मुझे उनके साउथपॉ स्टाइल से कोई दिक्कत नहीं है। मैंने कुलबडम को हराया है और वो भी एक साउथपॉ हैं।”
एक मास्टर तकनीशियन और मैच को खत्म कर देने की काबिलियत वाले रैम्बोलैक का लक्ष्य है कि वो रणनीतिक रूप से मजबूती के साथ कोवटन के खिलाफ उतरें।
उन्होंने खास तौर पर घातक किक्स लगाने का प्लान बनाया है और अगर मौका मिला तो वो ONE में चौथे फिनिश के लिए जाएंगे:
“इस फाइट के लिए मैं शायद किक्स पर ज्यादा फोकस करूंगा क्योंकि दिमित्री उन्हें ज्यादा अच्छी तरह से डिफेंड नहीं करते। अगर मुझे उन्हें नॉकआउट करने का मौका दिखता है तो मैं उसके लिए जाऊंगा।”
रैम्बोलैक आगे जोनाथन हैगर्टी से भिड़ना चाहते हैं
रैम्बोलैक चोर अजालाबून अभी अपने इस मैच पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।
फिर भी 22 वर्षीय स्टार का ध्यान अपने भविष्य के सपने की तरफ भी है क्योंकि बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन एक से बढ़कर एक धुरंधरों से भरा हुआ है:
“मेरा अंतिम लक्ष्य सिर्फ अपना नाम रैंकिंग में बनाए रखना नहीं है बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप लेवल तक पहुंचना है।”
रैम्बोलैक का ONE Fight Night 32 का मुकाबला ना सिर्फ अपनी रैंकिंग को डिफेंड करने के लिए नजरिए से अहम है बल्कि वो अगर वर्ल्ड टाइटल मैच की उम्मीदों को जीवित रखना चाहते हैं तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
ONE Friday Fights में 1 लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद अब उनका ध्यान डिविजन के टॉप स्टार्स पर लग गया है।
उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया:
“टॉप फाइट स्टार्स? वे सब अच्छे हैं। किसी के पास भी टाइटल का मौका हो सकता है। लेकिन मैं जोनाथन हैगर्टी का सामना करना चाहता हूं। मैं अभी #1 रैंक के सुपरलैक से बचना चाहूंगा, लेकिन अगर उनसे फाइट मिली तो करूंगा। अगर मैं इस फाइट में दिमित्री को हरा पाया तो हैगर्टी को ललकारुंगा।”