29 नवंबर को होने वाले ONE Friday Fights 89 के बाउट कार्ड की घोषणा

Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42

29 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में जबरदस्त कॉम्बैट स्पोर्ट्स एक्शन के साथ वापसी होने जा रही है।

एशिया प्राइमटाइम पर लाइव आने वाले ONE Friday Fights 89 में एक दर्जन मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मुकाबले होंगे।

मेन इवेंट में उभरते हुए स्टार योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री का सामना दमदार रूसी एथलीट किरिल खोमुतोव से बेंटमवेट मॉय थाई मैच में होगा।

सितंबर 2023 में हार झेलने के बाद योड-आईक्यू ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए लगातार चार जीत हासिल कीं। उन्होंने इलयास मुसाएव, मावलद टिफियेव और अब्दुल्ला दयाकाएव जैसे बड़े स्टार्स को मात दी।

खोमुतोव की बात करें तो उनका ONE रिकॉर्ड 3-1 है, जिसमें तीन धमाकेदार नॉकआउट जीत शामिल हैं। वो योड-आईक्यू को हराकर अपनी अच्छी लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

इवेंट की फीचर फाइट में खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप दिग्गज सैमी सना का ONE Championship में स्वागत फेदरवेट मॉय थाई मैच से करेंगे।

खुनसुएक ने जून महीने में शानदार डेब्यू करते हुए थॉ थिट विन हलेंग को तीन राउंड के मुकाबले में शिकस्त दी, लेकिन उन्हें अपनी पिछली फाइट में नॉकआउट हार झेलनी पड़ी। थाई स्टार अब दोबारा जीत अपने नाम करना चाहते हैं।

सना की बात करें तो वो एक पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री फाइनलिस्ट रह चुके हैं, जो आखिरी बार एक्शन में 2021 के दौरान ONE: FIRST STRIKE नजर आए थे। सना अपनी वापसी को यादगार बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

इसके अलावा युवा स्ट्राइकिंग स्टार्स रुस्तम यूनुसोव और तौफीक छबीबी एक तेज-तर्रार फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में टक्कर लेंगे।

17 वर्षीय यूनुसोव अपने दोनों प्रमोशनल मैचों में अभी तक लाजवाब नजर आए और विरोधियों को अंतिम राउंड तक छकाया। रूसी स्टार जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होंगे, जब वो छबीबी से भिड़ेंगे जिनका रिकॉर्ड 16-2 है।

इसके अलावा दो दमदार MMA फाइट्स भी होंगी, जहां इमरान सतिएव और झामोलिद्दीन रखमोनझोनोव का फ्लाइवेट मुकाबला शो की शुरुआत करेगा तो वहीं स्ट्रॉवेट मैच में मार्विन क्विरांटे की टक्कर मूसा मूसाज़ादे से होगी।

वहीं बेंटमवेट किकबॉक्सिंग मैच में उज़्बेकिस्तानी स्ट्राइकर उज़ैर इस्मोइलजोनोव की टक्कर जापान के रिकीटो से होगी।

आप 29 नवंबर को होने वाले सभी मैचों की जानकारी नीचे देख सकते हैं।

ONE Friday Fights 89 का पूरा बाउट कार्ड

  • योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री vs. किरिल खोमुतोव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
  • पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट vs. पाटकनिन सिंबीमॉयथाई (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
  • टोंगलैमपून एफए ग्रुप vs. मुंगकोर्न बूमदेक्सेन (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
  • महाहिन पेटकियटपेट vs. डियोनेथा सेंटोस टोबायस (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
  • सोंगपैंडिन चोर केउविसेट vs. लोथोंग क्रुआयनाइमुआनजिम (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
  • पोल पास्कल vs. पेटकिरी पोंगसेवनफार्म (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
  • खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप vs. सैमी सना (मॉय थाई – फेदरवेट)
  • रुस्तम यूनुसोव vs. तौफीक छबीबी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • उज़ैर इस्मोइलजोनोव vs. रिकीटो (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
  • टैनटैंग सुआनसुनंधाजिम vs. वाका सूजी (मॉय थाई – एटमवेट)
  • मार्विन “ग्रीन गॉबलिन” क्विरांटे vs. मूसा मूसाज़ादे (MMA – स्ट्रॉवेट)
  • इमरान सतिएव vs. झामोलिद्दीन रखमोनझोनोव (MMA – फ्लाइवेट)

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled