17 नवंबर को होने वाले ONE Friday Fights 41 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

Taiki Naito Dedduanglek Tded99 ONE Friday Fights 26 24

शुक्रवार, 17 नवंबर को होने वाले ONE Friday Fights 41 के सभी मैचों की घोषणा हो चुकी है।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट में किकबॉक्सिंग, MMA और मॉय थाई मैच देखने को मिलेंगे।

मेन इवेंट में #3 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर डेडुआंगलैक टीडेड99 ONE में अपने अपराजित रिकॉर्ड को 5-0 करना चाहेंगे, जब उनका सामना नाकरोब फेयरटेक्स से होगा।

फरवरी महीने में डेब्यू करने के बाद से डेडुआंगलैक शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक टॉप स्टार्स के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की हैं, जिनमें #4 रैंक के कंटेंडर टाईकी नाइटो और कई बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक फेयरटेक्स शामिल हैं।

अब नाकरोब के रूप में उनके सामने कड़ी चुनौती होगी, जो ONE में आने के बाद से सभी को प्रभावित करते आए हैं। Fairtex टीम के 25 वर्षीय स्टार ने अपने पहले चार मैचों को जीता है, जिसमें से दो जीत नॉकआउट के जरिए आई हैं। हालांकि, पिछले मैच में उन्हें WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नबील अनाने के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

डेडुआंगलैक अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए रोडटंग जित्मुआंगनोन के ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देना चाहेंगे।

इससे पहले Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रैक इरावन, सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।

रैक ने ONE Friday Fights में अपने दोनों मुकाबलों को शानदार अंदाज में जीता है। वहीं सोंगचाइनोई का प्रोमोशनल रिकॉर्ड 4-0 का है, जिसमें से तीन जीत नॉकआउट के जरिए आई हैं।

इस 116-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और विजेता को इससे बहुत फायदा हो सकता है।

मेन और को-मेन इवेंट के अलावा भी शो में कई सारे अहम मैच देखने को मिलेंगे। चार बार के वर्ल्ड चैंपियन योडलैकपेट ओर अटचारिया का सामना तगीर खलीलोव से होगा।

वहीं कार्ड में व्यू पेटस्कूल और असलानबेक ज़िक्रीव के बीच एक किकबॉक्सिंग मैच और तीन MMA मुकाबले होंगे।

फ्लाइवेट फाइट्स में रुसलान सतिएव का सामना फरीद अलीबाबाज़ादे और लिएंड्रो गोमेस की टक्कर मिलाद होसैनी से होगी। इसके अतिरिक्त MMA वेल्टरवेट मैच में गाज़ीमुराद अमीरझानोव और मोर्तेज़ा नोरूज़ी आमने-सामने होंगे।

ONE Friday Fights 41 का पूरा बाउट कार्ड

  • डेडुआंगलैक टीडेड99 vs. नाकरोब फेयरटेक्स (मॉय थाई – फ्लाइवेट) 
  • सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट vs. रैक इरावन (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट) 
  • सुरियानलैक पोर येनयिंग vs. टॉमयैमकूंग भूमजयथाई (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट) 
  • बुआखियाओ पोर पाओइन vs. पेरुएहटनोई टीबीएम जिम (मॉय थाई – 138 पाउंड कैचवेट) 
  • पार्नपेट सोर जोर लैकमुआंगनोन vs. मेयसम आदेलनिया (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट) 
  • योडनमचाई फेयरटेक्स vs. चैमपगनार्म पोर प्रामुक (मॉय थाई – 114 पाउंड कैचवेट) 
  • योडलैकपेट ओर अटचारिया vs. तगीर खलीलोव (मॉय थाई – 136 पाउंड कैचवेट) 
  • व्यू पेटस्कूल vs. असलानबेक ज़िक्रीव (किकबॉक्सिंग – 126 पाउंड कैचवेट) 
  • सुलेमान लुकसुआन vs. किजानी जैकरी क्वामी आयच (मॉय थाई – फ्लाइवेट) 
  • रुसलान सतिएव vs. फरीद अलीबाबाज़ादे (MMA – फ्लाइवेट) 
  • गाज़ीमुराद अमीरझानोव vs. मोर्तेज़ा नोरूज़ी (MMA – वेल्टरवेट) 
  • लिएंड्रो गोमेस vs. मिलाद होसैनी (MMA – फ्लाइवेट) 

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled