आखिरी फाइट्स ONE 157: Petchmorakot Vs. Vienot में शामिल, पूरे कार्ड पर एक नजर

Muay Thai superstar Petchmorakot Petchyindee Academy battles Magnus Andersson in a ONE Super Series World Title fight

कई हफ्तों की घोषणाओं के बाद आखिरी दो फाइट्स को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot इवेंट में शामिल कर लिया गया है, जिसका लाइव प्रसारण शुक्रवार, 20 मई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से होगा।

फेदरवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में अपराजित स्ट्राइकर “टू शार्प” मोहम्मद बुटासा अपना प्रोमोशनल डेब्यू जॉर्जियाई नॉकआउट आर्टिस्ट डेविट कीरिया के खिलाफ करेंगे।

इसके अलावा शेरज़ोद “लॉयन” काबुतोव और डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच की टक्कर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में होगी।

https://www.instagram.com/p/Ccio0IRrbpj/

बुटासा किकबॉक्सिंग के सबसे तेजी से उभरती हुई युवा प्रतिभाओं में से एक हैं।

प्रतिभाशाली डच-मोरक्कन एथलीट Enfusion चैंपियन हैं, जो 5 नॉकआउट जीत के साथ 15-0 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड रखते है।

ONE Championship के साथ करार करने के लगभग एक महीने बाद 23 साल के एथलीट अपने अब तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी के खिलाफ ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

उनके प्रतिद्वंदी कीरिय Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और KLF किकबॉक्सिंग चैंपियन हैं, जो 40-19 का करियर रिकॉर्ड रखते हैं।

जनवरी में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अनुभवी स्ट्राइकर एक बड़ी जीत के साथ वापसी करना चाहते हैं। वो बुटासा को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाकर ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CcA69vDJjSp/

ONE 157 काबुतोव के प्रोमोशनल डेब्यू का गवाह बनेगा।

23 साल के किर्गिस्तानी स्टार के नाम 61-10 का प्रतिष्ठित रिकॉर्ड है और थाइलैंड में पटाया स्थित Venum Training Camp में ONE के दिग्गज एथलीट्स मेहदी ज़टूट, सैमी सना और पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी रामज़ानोव के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

इस ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में काबुतोव के पास 3 इंच की अधिक लंबाई का फायदा होगा, लेकिन पुरिच भी बहुत चुस्त-दुरुस्त हैं और तकनीक व पावर के दम पर मुकाबले में अंतर पैदा करने की वो भरपूर कोशिश करेंगे।

38-11 का बेहतरीन रिकॉर्ड रखने वाले “द बोस्नियन मेनेस” भी ONE Championship में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब हैं । उन्होंने कुछ दिनों पहले से ही वर्ल्ड फेमस Tiger Muay Thai जिम में ट्रेनिंग लेनी शुरू की है। इस वजह से फैंस को उम्मीद करनी चाहिए कि रफ्तार से भरे ये बेहतरीन स्ट्राइकर्स मुकाबले के रोमांच को चरम पर पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।

ONE 157 के पूरे बाउट कार्ड को आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CdFOvbQNPLj/

ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot का मेन कार्ड

  • पेटमोराकोट पेटयिंडी vs. जिमी विन्यो (ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
  • प्राजनचाई पीके.साइन्चाई vs. जोसेफ लसीरी (ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
  • रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. जैकब स्मिथ (फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल)
  • गैरी टोनन vs. टाय रुओटोलो (लाइटवेट – सबमिशन ग्रैपलिंग)
  • मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा vs.ह्यूगो कुन्हा (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स- हेवीवेट)
  • शिन्या एओकी vs. केड रुओटोलो (लाइटवेट – सबमिशन ग्रैपलिंग)
  • जोनाथन हैगर्टी vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस (फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल)

ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot का लीड कार्ड

  • राडे ओपाचिच vs. ग्युटो इनोसेंटे (किकबॉक्सिंग – हेवीवेट)
  • आशा रोका vs. अलीस एंडरसन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – विमेंस एटमवेट)
  • सुपरलैक कियातमू9 vs. टाईकी नाइटो (फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल)
  • सवास माइकल vs. अमीर नासेरी (फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल)
  • डेविट कीरिया vs. मोहम्मद बुटासा (किकबॉक्सिंग- फेदरवेट)
  • नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक vs. ज़ेबा बानो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – विमेंस स्ट्रॉवेट)
  • पानपयाक जित्मुआंगनोन vs. होसुए क्रूज़ (फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट)
  • शेरज़ोद काबुतोव vs. डेनिस पुरिच (फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट)
  • एलीपिटुआ सिरेगर vs. रॉबिन कैटलन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled