ONE Fight Night 40 में हेमेट्सबर्गर के खिलाफ किकबॉक्सिंग खिताब डिफेंड करेंगी बुंटान, ली से भिड़ेंगे इसोजीमा
14 फरवरी 2026 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 40 के लिए दो धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया गया है।
मेन इवेंट में ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जैकी बुंटान अपने खिताब को डिविजन की मॉय थाई चैंपियन स्टेला “ऑल्वेज़ हंग्री” हेमेट्सबर्गर के खिलाफ रीमैच में डिफेंड करेंगी।
वहीं हवाई के युवा MMA फाइटर एड्रियन “द फिनोम” ली वापसी करते हुए लाइटवेट मुकाबले में शोज़ो “ग्रेट टीचर” इसोजीमा से भिड़ेंगे।
बुंटान और हेमेट्सबर्गर का सामना ONE Fight Night 35 के मेन इवेंट में वेकेंट (रिक्त) ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ था।
उस मुकाबले में हेमेट्सबर्गर ने पहले राउंड में दो नॉकडाउन अर्जित किए और बाकी के चार राउंड में अमेरिकी सुपरस्टार की वापसी के प्रयास को विफल किया।
अंत में हेमेट्सबर्गर ने शानदार जीतकर बेल्ट अपने नाम की और वो ऑस्ट्रिया की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
अब 26 वर्षीय ऑस्ट्रियाई स्टार एक बार फिर से इतिहास रचना चाहेंगी।
अगर हेमेट्सबर्गर इस बार भी बुंटान को हरा पाईं तो अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाते हुए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दो खेलों की वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली तीसरी महिला फाइटर बन जाएंगी।
लेकिन फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार किसी भी हाल में खिताब को अपने हाथों से जाने नहीं देंगी।
बुंटान ने पहले किकबॉक्सिंग खिताब को नवंबर 2024 में दिग्गज अनीसा “C18” मेक्सेन को हराकर हासिल किया था।
अपने करियर में 28 वर्षीय चैंपियन ने नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक, एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा और एम्बर “AK 47” किचन के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की हैं।
बुंटान का प्रयास रहेगा कि वो पिछली हार के हिसाब को बराबर करें।
इस वर्ल्ड टाइटल रीमैच से पहले दो लाइटवेट MMA फाइटर्स करियर की पहली हार को पीछे छोड़ते हुए जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे।
जून 2024 में डेब्यू करने वाले ली ने लगातार तीन जीत हासिल कीं और सभी में 50,000 यूएस डॉलर के परफॉर्मेंस बोनस जीते।
लेकिन 19 वर्षीय स्टार को अपने पिछले मैच में टाय रुओटोलो के हाथों रीयर-नेकेड चोक सबमिशन से दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
ली के अगले प्रतिद्वंदी इसोजीमा को भी उसी फाइटर के खिलाफ हार मिली और रीयर-नेकेड चोक से ही।
अब ग्लोबल फैन बेस ये देखने के लिए उत्साहित है कि दोनों एथलीट्स किस तरह से हार के बाद प्रदर्शन करते हैं। ली जीत के साथ लय पाते हुए साबित करना चाहेंगे कि उनकी लगातार तीन मैचों की जीत कोई तुक्का नहीं बल्कि भविष्य की झलक थी।
वहीं इसोजीमा की बात करें तो मशहूर ली परिवार के सदस्य को हराकर वो अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज को खुद को डिविजन में आगे बढ़ाना चाहेंगे।