बनमा डुओजी अपने ONE डेब्यू में ‘चीन की ताकत’ दिखाना चाहते हैं

"The Prince" Banma Duoji is ready for his ONE debut

“द प्रिंस” बनमा डुओजी को चीन में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक माना जाता है और वो अपने ONE Championship डेब्यू में भी शानदार लय को बरकरार रख सकते हैं।

शुक्रवार, 27 अगस्त को ONE: BATTLEGROUND III में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक पर एक जीत 24 वर्षीय फाइटर को बहुत फायदा पहुंचा सकती है।

पहले ही मैच में उन्हें कठिन चुनौती मिली है, लेकिन बनमा का मानना है कि इससे वो अपनी स्किल्स को परख पाएंगे।

बनमा ने कहा, “मैं ONE Championship को सबसे अच्छा प्रोमोशन मानता हूं और यहां सबसे बेस्ट एथलीट्स मौजूद हैं।”

“अभी मुझपर थोड़ा दबाव है। मैंने पिछले करीब 2 सालों से फाइट नहीं की है इसलिए टॉप लेवल के फाइटर के खिलाफ मैच से पहले घबराहट महसूस हो रही है। लेकिन मैंने एक भी दिन की ट्रेनिंग मिस नहीं की है।

“वहीं पहली बार इतने बड़े प्रोमोशन में मैच को लेकर भी घबराहट हो रही है। ये दबाव मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।”

चीनी स्टार का रीज़नल लेवल पर रिकॉर्ड 13-1 का रहा है, उनका फाइटिंग स्टाइल दिलचस्प है और वो जानते हैं कि थाई स्टार के खिलाफ एक जीत उनके करियर को नए मुकाम पर पहुंचा सकती है।

पूर्व ONE स्ट्रॉवेट किंग होने के साथ 42 वर्षीय डेडामरोंग को मॉय थाई लैजेंड का दर्जा भी प्राप्त है, जो उन्होंने कई दशकों तक कॉम्बैट स्पोर्ट्स से जुड़े रहकर हासिल किया है।

फिर भी “द प्रिंस” मानते हैं कि वो Evolve टीम के स्टार को हराने में सक्षम हैं।

बनमा ने कहा, “मॉय थाई उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनकी नी और एल्बो स्ट्राइक्स बहुत खतरनाक होती हैं।”

“मेरा फोकस उनकी इन स्ट्राइक्स से बचकर अपनी राइट हैंड स्ट्राइक्स को लगाने पर होगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल होगा।”

बनमा अपने विरोधी के स्ट्राइकिंग गेम से इसलिए नहीं डर रहे क्योंकि उनकी खुद की स्ट्राइकिंग टॉप लेवल की है। चीनी एथलीट का फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है और उनकी 13 में से 12 जीत नॉकआउट से आई हैं।



उनके पास चाहे डेडामरोंग जितना अनुभव ना हो, फिर भी बनमा मानते हैं कि वो हर क्षेत्र में अपने विरोधी से बेहतर साबित होंगे।

उन्होंने कहा, “उनकी तुलना में मुझे अपनी लंबाई और रीच का काफी फायदा मिलेगा। मेरे हिसाब से मेरा स्टैमिना उनसे बेहतर है और मेरी स्पीड भी उनसे अच्छी है।”

“वो चाहे एक स्ट्राइकर हैं, लेकिन उनके पंचों की पोजिशन सही नहीं होती। इस बात का मुझे बहुत फायदा मिल सकता है।”

चीनी एथलीट मानते हैं कि उनके विरोधी के मॉय थाई गेम के कारण भी वो जीत हासिल कर सकते हैं। बनमा ऐसा तब कह रहे हैं जब उन्हें पता है कि डेडामरोंग का MMA रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

बनमा ने कहा, “बहुत लोग कहते हैं कि वो एक मॉय थाई फाइटर हैं, लेकिन वो लंबे समय से MMA में फाइट कर रहे हैं इसलिए उनके पास हर तरह के मूव्स होने चाहिए।”

“अगर मैं उनकी कमजोरी के बारे में बात करूं तो उनकी ग्रैपलिंग और रेसलिंग ज्यादा अच्छी नहीं है। इस क्षेत्र में मैं उनसे बेहतर हूं और इसी बात का फायदा उठाऊंगा।”

https://www.instagram.com/p/COpnFirtmQD/

Enbo Gedou टीम के स्टार का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। बनमा को भरोसा है कि वो डेडामरोंग को हरा सकते हैं और खुद को एक टॉप लेवल के फाइटर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

दूसरी ओर, सिर्फ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन में जगह बनाकर वो संतुष्ट नहीं हैं। चीनी एथलीट ने अपने लिए कई लक्ष्य तैयार किए हैं और उनके शानदार सफर की शुरुआत इस शुक्रवार से हो रही है।

उन्होंने कहा, “मैं ONE Championship में इसलिए आया हूं, जिससे अन्य एथलीट्स को चीनी लोगों की ताकत का अहसास करवा सकूं।”

“3 या 4 मैचों के बाद मैं टाइटल शॉट मिलने का दावा कर सकता हूं। मैं अगला ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा करना चाहता हूं।”

ये भी पढ़ें: ONE: BATTLEGROUND III के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स

न्यूज़ में और

Samet Agdeve Roman Kryklia ONE Fight Night 37 18 scaled
Roman Kryklia Iraj Azizpour ONE163 1920X1280 38
1461 scaled
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
ONE173 0394 scaled
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 57
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 43 scaled
Ilias Ennahachi Nabil Anane ONE Friday Fights 126 5 scaled
Decho Por Borirak Suriyanlek Por Yenying ONE Friday Fights 131 14 scaled
108445 scaled
Samet Agdeve 1200X800
Joshua Pacio Mansur Malachiev ONE Fight Night 15 59 scaled