जॉन वेन पार ने टोनी जा की फिल्म के एक यादगार सीन को जिम में दोहराया

10-time Kickboxing and Muay Thai World Champion John Wayne Parr poses in his ONE Championship gloves

मॉय थाई लैजेंड जॉन वेन “द गनस्लिंगर” पार अपनी कई कलाओं में से एक का प्रदर्शन करते दिखे और इसकी तुलना मार्शल आर्ट्स फिल्म स्टार टोनी जा की क्लासिकल मूवी के सीन की गई।

हाल ही के सोशल मीडिया पोस्ट में ये ऑस्ट्रेलियन स्ट्राइकर अपने ट्रेनिंग पार्टनर की ओर आगे बढ़े और उन्होंने अपने साथी की अगली जांघ पर पैर रखा और उनके शरीर पर चढ़ गए

एक बार जब पार अपने आपको स्थिर करते हुए बाई टांग साथी के कंधे पर रख देते हैं, इसके बाद अंत में वो अपनी एल्बो साथी के सिर के ऊपर धीरे से मारते हैं।

ये तकनीक टोनी जा की 2003 में आई फिल्म Ong-Bak: Muay Thai Warrior की याद दिलाती है।

10 बार के किकबॉक्सिंग व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक पेशेवर मंकी के तौर पर मुझे ये मानना ही होगा कि ये पेड़ खुद से चढ़ने वाले नहीं हैं।”

ये मजेदार दांव भले ही असली मुकाबले में मारना आसान न हो लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर दुनिया भर के दर्शकों के लिए बहुत अच्छा दिखाई देता है।

हो सकता है कि निकट भविष्य में हम पार और जा को टीम बनाकर इस तकनीक का प्रदर्शन एक साथ करते हुए देखें।

ये भी पढ़ें: लिएंड्रो अटाईडिस ने अपनी 5 पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताया

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled