ONE Fight Night 7 से बाहर हुए शामिल गासानोव, अब मार्टिन गुयेन का सामना राझब शायदुलेव से होगा

Martin Nguyen Ilya Freymanov ONE on Prime Video 2 1920X1280 23

पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन शनिवार, 25 फरवरी को ONE Fight Night 7 में वापसी को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उनके मैच में एक बड़ा बदलाव किया गया है।

“द सीटू-एशियन” का सामना शामिल गासानोव से होने वाला था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारण के चलते अपराजित रूसी एथलीट को इस फेदरवेट MMA बाउट से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।

अब गुयेन का सामना अभी तक अपराजित रहे किर्गिस्तानी फाइटर राझब शायदुलेव से होगा, जो अपना ONE Championship डेब्यू कर रहे होंगे। लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में गुयेन पर बड़ी जीत दर्ज कर राझब पूरे डिविजन को सावधान कर सकते हैं।

रैंकिंग्स में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद गुयेन और गासानोव का ये मैच काफी अहम था क्योंकि वियतनामी-अमेरिकी स्टार ने कहा था कि ये उनके पास दोबारा फेदरवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचने का आखिरी मौका हो सकता है

गासानोव भी पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रैंकिंग्स में बेहतर स्थान पाने और ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के करीब पहुंचने की फिराक में थे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी (स्टाफ इंफेक्शन) वजह से वो फाइट नहीं कर पाएंगे।

एक सोशल मीडिया पोस्ट पर रूसी एथलीट ने लिखा: 

“जो ऊपर वाला चाहेगा, हमारे साथ वही होगा। स्वास्थ्य संबंधी कारण से मुझे मैच से नाम वापस लेना पड़ रहा है क्योंकि मुझे स्किन इंफेक्शन हो गया है। जो लोग मेरे करीबी हैं वो जानते हैं कि मैंने इस फाइट के लिए कितनी अच्छी और सावधानी से तैयारी की थी, लेकिन भगवान ने भी अपने अलग प्लान बनाए हुए हैं।”

गुयेन का वापस टॉप पर पहुंचने का सफर शायदुलेव के खिलाफ मैच से होगा, जिन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

22 वर्षीय किर्गिस्तानी एथलीट का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 8-0 और फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है। उनकी आधी जीत नॉकआउट और बाकी सबमिशन से आई हैं।

शायदुलेव के लिए पिछला साल शानदार रहा, जहां उन्होंने रूस के एक टॉप प्रोमोशन में 3 बार अपने विरोधियों को दूसरे राउंड में फिनिश किया। वो अब ग्लोबल स्टेज पर अपने पहले मैच में डिविजन पर गहरी छाप छोड़ना चाहते हैं।

ONE Fight Night 7 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।

न्यूज़ में और

Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
photo output scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 7 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
tyeadrian
Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55