ONE Friday Fights 22 के हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच को लेकर ONE के स्टार्स ने की भविष्यवाणी

DUX_0609

कई बार मैच स्थगित होने के बाद आखिरकार शुक्रवार, 23 जून को ONE Championship के इतिहास का सबसे दिलचस्प हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबला होने वाला है।

ONE Friday Fights 22 में डिविजन के मौजूदा चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर और अंतरिम चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन बाउट में आमने-सामने होंगे, जिसे एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

भुल्लर ने मई 2021 में डिविजन के सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन वेरा को तकनीकी नॉकआउट से हराकर ये टाइटल जीता था।

भारतीय-कनाडाई एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में रेसलिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं और MMA रिकॉर्ड 11-1 का है। वो दुनिया में भारतीय मूल के सबसे पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।

दूसरी ओर मालिकिन यूरोपियन ग्रैपलिंग चैंपियन रहे हैं, जिनका MMA रिकॉर्ड 12-0 और फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है। इसके अलावा वो मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।

रूसी एथलीट ने ONE में आने के बाद स्टैंड-अप गेम में लगातार 4 प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट किया है। वो लगातार भुल्लर पर तंज कस रहे थे, लेकिन उन्होंने फरवरी 2022 में किरिल ग्रिशेंको को हराकर अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद यूनिफिकेशन मैच की मांग तेज कर दी थी।

उनके मैच का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था, जिन्होंने पिछले 2 सालों में सोशल मीडिया और इंटरव्यूज़ में एक-दूसरे पर कई तंज कसे हैं।

वो अब आखिरकार बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आमने-सामने आने को तैयार हैं और इस मैच को उनके साथी ONE Championship फाइटर्स भी देख रहे होंगे।

इस मैच का विजेता अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगा, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं ONE के अन्य फाइटर्स ने इस मैच को लेकर क्या भविष्यवाणी की है।

रीनियर डी रिडर

“ये बहुत दिलचस्प फाइट होगी। भविष्यवाणी करना कठिन है क्योंकि भुल्लर ने 2 सालों से फाइट नहीं की है इसलिए उनके गेम का पता लगाना कठिन है। उनकी उम्र भी बढ़ रही है और 37 साल के हो गए हैं।

“मैंने अपनी फाइट में महसूस किया कि मालिकिन के पास ताकत की कमी नहीं है और बहुत खतरनाक हैं। इसलिए मुझे किसी पर पैसा लगाना होता तो मालिकिन पर दांव खेलता। लेकिन भुल्लर को भी कम नहीं आंका जा सकता, हम नहीं जानते कि उनका गेम अब किस लेवल पर है। वो काफी समय से फाइटिंग से दूर रहे।

“मुझे भविष्यवाणी करनी हो तो मैं दूसरे राउंड में मालिकिन को तकनीकी नॉकआउट से जीतते देख रहा हूं।”

डिमिट्रियस जॉनसन

“एनातोली। वो अपने विरोधी को ढेर करने वाले हैं।”

झानलो सांगियाओ

“ये बहुत करीबी फाइट रहने वाली है। मालिकिन आक्रामक हैं, लेकिन हम अर्जन भुल्लर की काबिलियत पर संदेह नहीं कर सकते। मेरी नजर में मालिकिन को जीत मिलेगी।

“मेरे ख्याल से मालिकिन की जीत उनके रेसलिंग डिफेंस पर निर्भर करेगी। वो एक हेवीवेट होते हुए भी बहुत आक्रामक हैं। उनके हाथों में गज़ब की ताकत है इसलिए मैं उनकी जीत की उम्मीद कर रहा हूं।”

‘मिनी टी’ डेनियल विलियम्स

https://www.instagram.com/p/Co4KNzHPQkk/?hl=en

“मैंने भुल्लर को ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन मैं इस मैच में मालिकिन की जीत की भविष्यवाणी कर रहा हूं। वो रेसलिंग से बचते हुए लेफ्ट हुक लगाकर भुल्लर को फिनिश करेंगे।”

मार्टिन गुयेन

“मुझे लगता है कि अर्जन भुल्लर की जीत होगी। उन्हें इस खेल का ज्यादा ज्ञान है और ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से फाइट करते हैं।

“जहां तक मालिकिन की बात है, वो एक ही पंच में फाइट को फिनिश कर सकते हैं। अब तक अर्जन ने अच्छी पंचिंग, स्ट्राइकिंग स्किल्स और नॉकआउट पावर वाले एथलीट्स का ही सामना किया है।

“मालिकिन की बॉक्सिंग मैच का रुख पलट सकती है, लेकिन मैं मानता हूं कि अर्जन रेसलिंग के जरिए उन्हें थकाने वाले हैं। मालिकिन जैसे खतरनाक एथलीट को लंबे समय तक बैकफुट पर रखना कठिन होगा, जो लगातार अपने विरोधियों को नॉकआउट करते आए हैं। अगर भुल्लर उन्हें टेकडाउन कर अंतिम राउंड्स तक फाइट करने के लिए मजबूर कर पाए। ऐसी स्थिति में मालिकिन हार मानें या ना, लेकिन अर्जन के लिए जीत का तरीका यही होगा। मुझे लगता है कि जीत उन्हीं की होगी।

“सब लोग अर्जन को इसलिए कम आंक रहे हैं क्योंकि उन्होंने मालिकिन को डोमिनेट करते देखा है, मगर मैं अर्जन की स्किल्स से वाकिफ हूं। जब भी खतरनाक फाइटिंग की बारी आती है, तब अर्जन फाइट को कंट्रोल करने की काबिलियत रखते हैं।

“मेरी नजर में ये मैच 5 राउंड तक चलेगा, जिसमें खतरनाक शॉट्स देखने को मिलेंगे। क्राउड झूम उठेगा और अंत में अर्जन विजयी होंगे।”

राडे ओपाचिच

“मैंने रूसी एथलीट एनातोली को देखा है। वो मेरी पिछल फाइट को देखने आए और बहुत खुश लग रहे थे, मुझे लगता है कि वो इस फाइट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैं उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहा हूं। उन्हें भुल्लर पर जीत मिलेगी क्योंकि वो स्ट्राइक्स लगाते हैं और ग्राउंड फाइटिंग में भी अच्छे हैं।”

केविन बेलिंगोन

“मैं मानता हूं कि एनातोली मालिकिन के पास वो नॉकआउट पावर है जो अर्जन भुल्लर को हरा सकती है। जब उनका पंच लगता है, तब सामने वाला एथलीट या तो खड़ा ही रह जाता है या कमर के बल नीचे जा गिरता है। मालिकिन इतने खतरनाक हैं।”

मार्कस ‘बुशेशा’ अल्मेडा

“अर्जन की आखिरी फाइट ब्रेंडन वेरा के खिलाफ थी और जब एक प्रोफेशनल फाइटर इतने लंबे समय तक कॉम्पिटिशन से दूर रहे तो ये नुकसानदेह रह सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि एक्टिव होने के चलते एनातोली बेहतर साबित हो सकते हैं। वो लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं और अब भी अपराजित हैं।

“उनकी स्किल्स समान हैं क्योंकि दोनों अच्छे रेसलर्स और बॉक्सर्स भी हैं। उनके हाथों में तेजी है। एक तरफ एनातोली के पंचों में पावर होती है, वहीं भुल्लर तकनीकी तरीके से पंच लगाते हैं। उनका जैब शानदार है और मैच को कंट्रोल करना अच्छे से जानते हैं। मैं नहीं जानता कि वो टेकडाउन की कोशिश करेंगे या नहीं।

“मेरी नजर में ये खतरनाक एक्शन से भरपूर मुकाबला होगा। शायद कोई टेकडाउन ना हो क्योंकि सामने वाले एथलीट के अच्छे डिफेंस के खिलाफ कोई अपनी एनर्जी को खपाना नहीं चाहेगा। ये एक बॉक्सिंग मैच साबित हो सकता है और जैसा कि मैंने कहा कि एक्टिव रहने का मालिकिन को काफी फायदा मिल सकता है।”

जोशुआ पैचीओ

“इस समय मालिकिन अच्छी लय में चल रहे हैं। वो 2022 और उसके बाद भी एक्टिव रहे हैं और 2 डिविजन में वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।

“ये 2 खतरनाक हेवीवेट एथलीट्स के बीच शानदार मुकाबला होगा, लेकिन मेरी नजर में मालिकिन को जीत मिलने वाली है।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Nong O Hama Nico Carrillo ONE Friday Fights 46 24 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 55 scaled
Halil Amir Maurice Abevi ONE Fight Night 9 45
Jaosuayai Sor Dechapan Petsukumvit Boi Bangna ONE Friday Fights 46 96 scaled
Suriyanlek Por Yenying Rittidet Sor Sommai ONE Friday Fights 60 14
Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Blake Cooper Maurice Abevi ONE Fight Night 14 41 scaled
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280