ONE Fight Night 35: Buntan Vs. Hemetsberger की सबसे शानदार तस्वीरें
जब शनिवार, 6 सितंबर को ONE Championship की लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी हुई तो ONE Fight Night 35: Buntan vs. Hemetsberger के जरिए इतिहास रचा गया।
मेन इवेंट में स्टेला हेमेट्सबर्गर ने अमेरिकी किकबॉक्सिंग क्वीन जैकी बुंटान को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की और वो ऑस्ट्रिया की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
इसके अलावा कार्ड के अन्य मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस इवेंट के शुरुआती सात मैचों में यादगार मैचों के शानदार परिणाम सामने आए।
ना सिर्फ ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो ने शानदार MMA डेब्यू किया बल्कि अकबर अब्दुलेव, नैटेली साल्सेडो और ह्यू इवाटा ने अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखा।
आइए रिंगसाइड मौजूद हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों के माध्यम से ONE Fight Night 35: Buntan vs. Hemetsberger के एक्शन को देखते हैं।