क्रिश्चियन ली ONE 168: Denver में छोटे भाई एड्रियन ली की फाइट के लिए बहुत उत्साहित

Adrian Lee Antonio Mammarella ONE 167 46

ONE लाइटवेट और वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन ली ONE 169: Atlanta में अपने अगले टाइटल डिफेंस की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनके छोटे भाई एड्रियन ली दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने दूसरे मुकाबले में नजर आएंगे।

“द वॉरियर” का अपने छोटे भाई के मार्शल आर्ट्स करियर में बड़ा योगदान है और वो शनिवार, 7 सितंबर को ONE 168: Denver में होने वाले लाइटवेट MMA मैच के लिए तैयारियां करवा रहे हैं।

“द फिनोम” ONE 167 में किए गए अपने शानदार डेब्यू के बाद बॉल एरीना में निको कोर्नेहो में सामना करेंगे।

“द वॉरियर” ने onefc.com को मैच के बारे में कहा:

“जब से उनका करियर शुरु हुआ है तब से मैं उनका हेड कोच हूं। मैंने उन्हें एक युवा एथलीट से वर्ल्ड क्लास प्रोफेशनल में तब्दील होते देखा है।

“मुझे लगता है कि वो इस फाइट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं उनकी फाइट देखने के लिए उत्साहित हूं।”

भले ही एड्रियन के करियर की अभी ये शुरुआत ही है, लेकिन वो अच्छी तरह से जानते हैं कि ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करने के लिए क्या करना होता है।

क्रिश्चियन ने बताया कि कैसे ली परिवार में परवरिश होने की वजह से उनके छोटे भाई को फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा:

“ये काफी मदद करता है कि वो चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

“वो आठ साल की उम्र से इवेंट्स के रिंग साइड पर रहे हैं। जब उनके डेब्यू का समय आया, थोड़े नर्वस तो होते हैं, लेकिन उन्हें हर चीज का पता था।

“वो आपके कोई पहली-दूसरी फाइट वाले औसत एथलीट नहीं हैं। शुरुआत से ही उनके पास वर्ल्ड क्लास अनुभव रहा है। वो बचपन से ही हमारे साथ घूमते हुए फाइट्स और इवेंट्स को देख रहे हैं।”

गेम प्लान पर ध्यान और उसको धार देने पर नजर

ONE 167 में किए गए अपने डेब्यू में एड्रियन ली ने एंटोनियो मामारेला को दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक लगाकर हराया था।

लेकिन ये उनके लिए काफी नहीं था। फाइट के बाद इंटरव्यू में उनका कहना था कि उन्हें फाइट को पहले राउंड में फिनिश ना करने का अफसोस है।

इस बारे में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:

“मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। बिल्कुल वैसा जैसा हमने सोचा था। हमने प्लान बनाया और उन्होंने इसे फॉलो किया और एक कड़े प्रतिद्वंदी का सामना किया।

“वो दूसरे राउंड में गए, लेकिन जब आप खतरे में हो जाओ तो फाइट का मतलब नहीं। एक कोच के तौर पर कहूं तो वो परफेक्ट फाइट थी क्योंकि उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची। वो वहां गए और रिंग में समय बिताकर जीत और बोनस हासिल किया।

“मैं जानता हूं कि वो सोच रहे हैं कि पहले राउंड में फिनिश आता तो अच्छा रहता, लेकिन एक कोच के तौर पर वही हुआ, जो होना चाहिए था।”

दोनों भाई कोलोराडो के ऊंचाई वाले इलाके में फाइट करने के लिए रणनीति पर काम करने में लगे हुए हैं।

क्रिश्चियन जानते हैं कि उनके भाई फिनिश के लिए जाएंगे, लेकिन वो उन्हें हर चीज के लिए तैयार रहने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा:

“उनकी पिछली फाइट से लेकर अब तक मैंने उनका विकास होते हुए देखा है। मुझे लगता है कि अगली फाइट में वो ज्यादा शांत और आक्रामक लगेंगे। वो पहले राउंड में फिनिश हासिल करने का प्रयास करेंगे। उनकी कंडीशनिंग कमाल की रही है।

“उनकी प्रतिद्वंदी की मजबूती के हिसाब से वो तैयार रहेंगे। हमने कई तरह की तैयारी की है, उम्मीद करते हैं कि ये तीनों राउंड तक नहीं जाएगी।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 23
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280
Yod IQOrPimolsri AbdullaDayakaev 1920X1280 Faceoffs OFF82
JohnLineker AlexeyBalyko Split 1200X800
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 32
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 37
Mansur Malachiev Yosuke Saruta ONE Fight Night 19 71 scaled
Yod IQ Or Pimolsri Rafi Bohic ONE Friday Fights 49 13
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 40
Yodnumchai Fairtex Rak Erawan ONE Friday Fights 80 40