बॉब मार्ले से प्रेरित केड रुओटोलो दुनिया पर डालना चाहते हैं सकारात्मक प्रभाव

Kade Ruotolo makes his way to the Circle at ONE on Prime Video 3

केड रुओटोलो के लिए असलियत में 2022 बड़ी सफलताओं का स्वाद चखने वाला साल रहा।

कैलिफोर्निया के मूल निवासी ADCC गोल्ड मेडल जीतने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के एथलीट बने। यही नहीं, उन्होंने पहली ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया और पहले से कहीं ज्यादा प्रसिद्धी हासिल की।

रुओटोलो ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में टॉमी लेंगाकर के खिलाफ दूसरी बार अपना वर्ल्ड टाइटल बचाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वो सेलेब्रिटी स्टेटस और ज्यादा धन-दौलत हासिल करने के पीछे नहीं भाग रहे। इसकी बजाय उन्होंने एक खास तरह की शैली पर सारा ध्यान केंद्रित किया हुआ है।

रुओटोलो शनिवार, 10 जून को थाईलैंड के बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी की तैयारी के दौरान चीजों को थोड़ा आसान बनाने की कोशिश में लगे हैं।

20 साल के फाइटर बस अपनी विरासत को बनाए रखना चाहते हैं। इसके साथ ही जिंदगी को सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं तक सीमित करना चाहते हैं।

रुओटोलो ने बतायाः

“मुझे लगता है कि पिछले साल मैंने सबका ध्यान आकर्षित किया, बहुत अधिक प्रशंसा बटोरी और ढेर सारी धन-संपदा अपने जीवन में एकत्रित की। उस दौरान मैंने सारा ध्यान अपनी जड़ों, परिवार और उस तरह की चीजों की तरफ वापस जाते हुए पाया।

“मुझे लगता है कि मेरे भाई टाय रुओटोलो और मैं ये महसूस कर रहे हैं कि पहले हम कपड़े या कार खरीदना चाहते थे और अब हम कोस्टा रिका में अपना जिम, अपना घर बनाना चाहते हैं। अब हम भौतिकवादी चीजों की बजाय साधारण जीवन जीने के बारे में सोचते हैं।”

अमेरिकी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सनसनी का शेड्यूल काफी व्यस्त है। फिर भी उनका वक्त उन्हें एक्शन से दूर रखे है, जो उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की ताकत देता है।

वो किसी समय किसी को भी पराजित करने का दमखम रखते हैं, लेकिन मुकाबले के बाद वो चीजों को आसान बनाने और अपनी सासों पर ध्यान देना पसंद करते हैं।

रुओटोलो ने कहाः

“पहले मुझे लगता है कि हम काम में पूरी तरह मशगूल रहते और फिर बहुत गंभीर व शांत हो जाते हैं। इसके अलावा एक और चीज़ है, जिस पर मैंने और मेरे भाई ने पसीना बहाया है, वो है व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में अपना संतुलन बनाए रखना। इसी वजह से हम हर फाइट के बाद कोस्टा रिका जाना पसंद करते हैं और इसके बिल्कुल विपरीत काम करते हैं।

“हम मोबाइल फोन के बिना 3 हफ्ते के लिए जाएंगे और अपना रीसेट बटन दबा देंगे। इस चीज़ को बनाए रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है, ताकि हम खुद को रिचार्ज कर सकें। हम हमेशा इसे अपने दिमाग में रखते हैं।”

प्रतिस्पर्धी सफलता से भी महत्वपूर्ण है विरासत

इसके पीछे ना भागने के बावजूद केड रुओटोलो को अपनी मार्शल आर्ट्स की सफलता से मिली पहचान से बेहद लगाव है। हालांकि, वो इसे सही ढंग से इस्तेमाल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन नहीं चाहते हैं कि उनकी वीआईपी खातिरदारी की जाए या उन्हें किसी बड़े पद पर बैठाया जाए। इसकी बजाय वो उस बड़े मंच की तमन्ना रखते हैं, जिसके जरिए वो दूसरों तक पहुंचें, सकारात्मकता फैलाएं और लोगों को प्रेरित करते रहें।

रुओटोलो ने बतायाः

“प्रसिद्ध होना और अपनी पहचान बनाना, ये वास्तव में अच्छी बात है। हर कोई इसकी तमन्ना रखता है और अगर कोई ऐसा नहीं कर रहा है तो वो झूठ बोल रहा है। हमें इसके बहुत सारे मौके मिल रहे हैं।

“सोशल मीडिया के दृष्टिकोण और उस तरह की चीजों से हम सच में बहुत ज्यादा व्यस्त रहे हैं, जो कई बार मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि, हर किसी तक पहुंचना और हर किसी से बात करने में सक्षम होना भी बहुत अच्छा अनुभव होता है।”

इसको ध्यान में रखते हुए कैलिफोर्निया के एथलीट से अचानक बेरुखा या घमंडी व्यवहार करने की अपेक्षा ना करें। विनम्र टाइटल विजेता इस तरह की अपनी छवि बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं।

लोगों को रुओटोलो अपने उत्थान के प्रेरणादायक सफर से प्रभावित करते रहना चाहते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह उन्होंने बचपन और किशोरावस्था के दौरान अपने रोल मॉडल को देखा था।

उन्होंने बतायाः

“बॉब मार्ले ने एक बार कहा था कि किसी व्यक्ति की महानता ये नहीं है कि वो कितना धन एकत्रित करता है। उसके पास अपने करीब रहने वाले लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता होनी चाहिए। मैं इसी पर विश्वास करता हूं।

“एक बच्चे के रूप में आज भी मुझे वो याद है। मैं लोगों को देख रहा था और तय नहीं कर पा रहा था कि किसके साथ जाऊं। मुझे याद है कि कुछ लोग मेरे लिए उतने अच्छे नहीं थे और एक बच्चे के रूप में मेरे लिए कुछ लोग बहुत अच्छे थे। इस वजह से मैं हमेशा उस व्यक्ति की तरह बनने की कोशिश करता हूं, जो छोटे बच्चों के लिए बहुत अच्छा था।”

विशेष कहानियाँ में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 6 scaled
Saemapetch Fairtex Mohamed Younes Rabah ONE Fight Night 19 1 scaled
Oumar Kane Patrick Schmid ONE on TNT I 6
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 4
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 32
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 37
Superbon Jo Nattawut ONE Friday Fights 81 24
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 52
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 40
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 55 1