ली परिवार ने लेया बिविंस को प्रेरणा देने के साथ प्रो डेब्यू से पहले कैसे उनकी भरपूर मदद की

LeaBivins NagaBelts Dog 1200X800

किसी ऐसे खेल में महिला का होना बिल्कुल भी आसान नहीं होता, जहां बड़े पैमाने पर पुरुष एथलीट हों, लेकिन एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट लेया बिविंस इन सबके बावजूद आगे बढ़ती गईं।

इस राह पर आगे बढ़ने के साथ ही उन्हें ONE Championship के कुछ सबसे बड़े सितारों से मदद भी मिलती रही।

22 जुलाई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 19 वर्षीय अमेरिकी एथलीट ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में ज़ेबा बानो के खिलाफ अपना प्रोफेशनल MMA डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें वो फेमस ली फाइटिंग फैमिली से प्रेरणा लेकर ही आगे बढ़ी हैं।

कई साल से वो ये देखती आ रही हैं कि ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला ली ने डिविजन में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है और इस तरह संगठन में उन्होंने एक सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर लिया।

इसके अलावा, अभी हाल ही में बिविंस ने “अनस्टॉपेबल” की छोटी बहन विक्टोरिया ली को 3-0 के शानदार प्रो रिकॉर्ड के साथ उभरती हुई स्टार के रूप में देखा है।

उन्होंने बतायाः

“मैं बताना चाहूंगी कि सबसे मुश्किल चीज (जिससे मुझे भी पार पाना पड़ा) वो पुरुष प्रधान खेल में किसी महिला के जाने का पहलू होता है। खासतौर पर, मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं कि क्योंकि मैं जिम में एकमात्र लड़की हूं। मेरे ज्यादातर ट्रेनिंग पार्टनर्स पुरुष ही हैं।

“लोग एक प्रोफेशनल फाइटर के लिए क्या उम्मीद लगाकर बैठते हैं, उसको लेकर कई सारी रूढ़िवादी सोच हैं। वो लोग आमतौर पर एक महिला को प्रोफेशनल फाइटर के रूप में देखने की उम्मीद नहीं करते हैं। यही वजह है कि मैं हमेशा एंजेला ली और विक्टोरिया को देखते हुए बड़ी हुई हूं। दोनों ही बहुत बेहतरीन एथलीट हैं।”

हालांकि, “फर्स्ट मून” शुरुआत में उनसे बस दूर से ही प्रेरित थीं, लेकिन ली फैमिली के साथ उनका रिश्ता बस यहीं समाप्त नहीं हुआ।

उन्हें 2019 में एक इंटरनेशनल यूथ MMA टूर्नामेंट में Team USA के हिस्से के रूप में विक्टोरिया से मिलने का मौका मिला था और वहां से दोनों एथलीट्स के बीच एक करीबी रिश्ता बन गया, जो आज भी कायम है।

बिविंस ने ONE Championship को बताया:

“मैं, विक्टोरिया और उनके कुछ अन्य United MMA के साथी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम में साथ थे। ऐसे में हमारे बीच बॉन्डिंग और दोस्ती की शुरुआत वहीं से हुई। उस साल भी हम साथ में ही थे। इस तरह से हमारे बीच गहरी दोस्ती होती चली गई।”

लेया बिविंस ने United MMA में सबसे बेहतरीन चीजें सीखीं

लेया बिविंस को जब ली फैमिली के साथ ट्रेनिंग करने के लिए हवाई स्थित United MMA जिम में आमंत्रित किया गया तो उनके बीच का रिश्ता और भी मजबूत होता गया।

अपनी खुद की फैमिली जिम – House of Moons, जिसे उनके पिता एंथनी बिविंस चलाते हैं – से आने के बाद “फर्स्ट मून” जानती थीं कि वहां क्या होने वाला है और उन्हें किस तरह की उम्मीद रखनी चाहिए।

वो बताती हैं कि एक ही समय पर विक्टोरिया ली और उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता भाई-बहन एंजेला ली व क्रिश्चियन ली के साथ काम करना सच में अगले लेवल पर जाने जैसा अनुभव था।

बिविंस ने विस्तार से बतायाः

“मुझे विक्टोरिया के पहले प्रो फाइट कैंप के लिए वहां जाना पड़ा था। वो सच में अद्भुत था और मैं उस तरह का मौका पाकर सच में खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती थी। एंजेला, क्रिश्चियन, विक्टोरिया, यहां तक ​​कि एड्रियन, उनके सबसे छोटे भाई, वो सभी बेहतरीन हैं। मैंने वहां अपनी तरह की एक और मार्शल आर्ट्स फैमिली देखी, जो और भी कठिन ट्रेनिंग करती है? सच में वो उस जिम में एक अलग ही रफ्तार से आगे बढ़ते हैं। वो जब बाहर आते हैं और मुकाबला करते हैं तो आप उस चीज को साफ तौर पर देख सकते हैं।

“उनके प्रोफेशनल फाइट कैंप को देखना सच में एक बेहतरीन अनुभव रहा था। अपने होम जिम में सक्षम होकर वापस आने से पहले मैं उस स्तर और गति को जान रही हूं। ऐसे में मुझे वहां जाने और दुनिया के बेहतरीन एथलीट्स के साथ मुकाबला करने पर जोर देना चाहिए।”

MMA में एक खास प्रतियोगी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इस पर बारीकी से नजर डालने के बाद बिविंस को पता चला कि उनका खुद का विकास बड़े पैमाने पर हुआ है।

इसके साथ वो ली फैमिली के साथ एक मजबूत प्रभाव महसूस करती हैं, जो उनके मार्शल आर्ट्स स्किल्स से भी परे है।

इन सबसे ऊपर ये उस परिवार की मेहमान नवाजी और उदारता थी, जिसने “फर्स्ट मून” को जीवन भर के लिए उनका बड़ा फैन और एक करीबी दोस्त बना दिया था।

उन्होंने आगे कहाः

“ईमानदारी से कहूं तो वो वास्तव में बहुत ही अच्छे लोग हैं। यहां तक कि कोच केन ली भी। वो जिम में जाते हैं और सच में एक ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में आपको सबसे बेहतर बनाना चाहते हैं। वो वहां सिर्फ आपको चोट पहुंचाने के लिए नहीं हैं, वो आपकी मदद करने के लिए हैं।

“विक्टोरिया ने हर चीज में मेरी बहुत मदद की है। बस, वो मुझे हर तरह से एक बेहतरीन फाइटर के रूप में एक अलग ही फाइट कैंप में देखना चाहती हैं। अपने घर के जिम से बाहर निकलकर एक अलग ट्रेनिंग के लिए एक अलग जिम में जाना सच में मेरे लिए ये पूरी तरह से एक अद्भुत अनुभव रहा है।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 95 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Donking Yotharakmuaythai ONE Friday Fights 113 12
5897 scaled
Jaosuayai vs Nakrob 1200X800
0293 scaled
Dzhabir Dzhabrailov Eduardo Freitas ONE Friday Fights 79 3 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled
2139 1 scaled
Maurice Abevi Samat Mamedov ONE 170 55 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 33 scaled