17 फरवरी को होने वाले ONE Friday Fights 5 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

SuperballTded99 KongklaiAnnymuaythai 1280X800

ONE Championship बैंकॉक में स्थित वर्ल्ड-फेमस लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक और धमाकेदार इवेंट का आयोजन करने के लिए तैयार है।

17 फरवरी को ONE Friday Fights 5 में टॉप मॉय थाई और MMA एथलीट्स एक्शन से भरपूर फाइट्स का हिस्सा बनकर दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन करेंगे।

कोंगक्लाई एनीमॉयथाई और सुपरबॉल टीडेड99 के रूप में थाईलैंड के 2 बेस्ट स्ट्राइकर्स के बीच मेन इवेंट में 138-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबला होगा।

दोनों को बैंकॉक सर्किट में फाइट करने का काफी अनुभव है। उन्होंने आइकॉनिक लुम्पिनी स्टेडियम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मॉय थाई एथलीट्स के साथ रिंग शेयर की है।

को-मेन इवेंट में पूर्व फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरबोन सिंघा माविन के ट्रेनिंग पार्टनर डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन का सामना 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में सोंगचना टोर ब्रूसली से होगा।

इसके अलावा भी कार्ड में कई दिलचस्प मॉय थाई मुकाबले शामिल हैं, जिनमें प्लोयपनलैन पीके साइन्चाई vs. नमफोंगनोई सोर सोमाई, तियाई पीके साइन्चाई vs. जेल्टे ब्लूमेर्ट, प्लोयमुआंगजैन स्माइल मॉयथाई vs. आइनी लॉरेंस और योडबुआंगार्म लकीबनथर्न्ग बनाम खुनसुक सोर डेचापैन मैच भी शामिल हैं।

कार्ड में इनके अलावा 3 MMA मुकाबले भी शामिल हैं।

फिलीपीनो स्टार फ्रिट्ज़ “किड टोरनेडो” बियागटन अपने निकनेम पर खरा उतरना चाहेंगे। वो अपने आक्रामक फाइटिंग स्टाइल की मदद से उज़्बेक एथलीट आदमखोनोव नूरमुहम्मद को हराना चाहेंगे।

वहीं भारत की उभरती हुई ज़ेबा “फाइटिंग क्वीन” बानो को ONE में अपनी पहली जीत की तलाश है, मगर अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्हें रूसी एथलीट अलेक्सांद्रा साविचेवा की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।

इवेंट के पहले MMA मुकाबले में अपराजित जापानी रेसलिंग स्टार चिहीरो सवाडा की भिड़ंत ईरानी एथलीट सनाज़ फयाज़मानेस से विमेंस एटमवेट बाउट में होगी।

लीड कार्ड में भी 3 धमाकेदार मॉय थाई बाउट्स को जगह दी गई है।

रेवो सोर सोमाई को तुर्की के फुरकान काराबाग से 154-पाउंड्स कैचवेट मुकाबले में भिड़ना होगा। डेडुआंगलैक टीडेड99 के सामने फ्लाइवेट मुकाबले में तेमिरलैन बेकमुरज़ेव की चुनौती होगी। वहीं यूनाइटेड किंगडम की टॉप फीमेल मॉय थाई फाइटर्स क्लेयर रैंकिन और हैना ब्रेडी 130-पाउंड कैचवेट बाउट में आमने-सामने होंगी।

यहां ONE Friday Fights 5 के पूरे बाउट कार्ड को देखिए।

ONE Friday Fights 5 का पूरा बाउट कार्ड

  • कोंगक्लाई एनीमॉयथाई vs. सुपरबॉल टीडेड99 (मॉय थाई – 138 पाउंड्स कैचवेट)
  • डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन vs. सोंगचना टोर ब्रूसली (मॉय थाई – 130 पाउंड्स कैचवेट)
  • प्लोयपनलैन पीके साइन्चाई vs. नमफोंगनोई सोर सोमाई (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • तियाई पीके साइन्चाई vs. जेल्टे ब्लूमेर्ट (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
  • प्लोयमुआंगजैन स्माइल मॉयथाई vs. आइनी लॉरेंस (मॉय थाई – कैचवेट 132 पाउंड्स)
  • योडबुआंगार्म लकीबनथर्न्ग vs. खुनसुक सोर डेचापैन (मॉय थाई – 112 पाउंंड्स कैचवेट)
  • रेवो सोर सोमाई vs. फुरकान काराबाग (मॉय थाई – कैचवेट 154 पाउंड्स)
  • फ्रिट्ज़ बियागटन vs. आदमखोनोव नूरमुहम्मद (MMA – फ्लाइवेट)
  • अलेक्सांद्रा साविचेवा vs. ज़ेबा बानो (MMA – विमेंस स्ट्रॉवेट)
  • डेडुआंगलैक टीडेड99 vs. तेमिरलैन बेकमुरज़ेव (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • क्लेयर रैंकिन vs. हैना ब्रेडी (मॉय थाई – कैचवेट 130 पाउंड्स)
  • चिहीरो सवाडा vs. सनाज़ फयाज़मानेस (MMA – विमेंस एटमवेट)

न्यूज़ में और

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 96
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
AnatolyMalykhin ReugReugOumarKane Faceoff 1920X1280
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Rodtang Jitmuangnon Denis Puric ONE 167 101
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled