ONE में शामिल हुए क्रोएशियाई MMA सुपरस्टार रॉबर्टो सोल्डिच से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें

Two-division MMA Champion Roberto Soldic

इस हफ्ते की शुरुआत में ONE Championship ने रॉबर्टो सोल्डिच के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की पुष्टि की थी। ऐसे में फैंस ग्लोबल स्टेज पर उनके जलवे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने सोल्डिच को “आज की दुनिया का सबसे बड़ा फ्री एजेंट” बताया था और 27 साल के क्रोएशियाई सनसनी के पास दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दिखाने के लिए काफी कुछ मौजूद है।

तो चलिए “रोबोकॉप” के नाम से मशहूर एथलीट के बारे वो 5 बातें जानते हैं, जो उनके सर्कल में उतरने से पहले आपको पता होनी चाहिए।

#1 वो एक नॉकआउट मशीन हैं

सोल्डिच के बारे में जो सबसे दिलचस्प बात है, वो उनके फिनिशिंग की जबरदस्त क्षमता है।

हार्ड हिटर क्रोएशियाई एथलीट ने अपनी 20 MMA जीत में से 18 में समय पूरा होने से पहले ही मुकाबला खत्म कर दिया था, जिसमें से 17 में उन्होंने नॉकआउट के माध्यम से जीत हासिल की हैं।

अगर उन्हें मुकाबले के दौरान मौका मिलता है तो वो काफी तेज और खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में उनके खाते में पहले राउंड में नॉकआउट के जरिए 10 जीत दर्ज हैं, लेकिन वो बाद के राउंड में भी काफी ताकत लगाते हैं, जो उन्हें पहली बैल बजने से लेकर अंत तक खतरनाक बनाती है।

#2 वो एक माहिर दो-डिविजन के चैंपियन हैं

सोल्डिच के नाम ढेर सारी उपलब्धियां दर्ज हैं।

“रोबोकॉप” के पास काफी सारी स्थानीय बेल्ट्स हैं। साथ ही उन्होंने यूरोप के सबसे बड़े मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन, KSW, में वेल्टरवेट और मिडलवेट टाइटल हासिल किए हुए हैं।

पोलैंड के एथलीट का सामना वर्ल्ड क्लास रोस्टर में होने जा रहा है, जिसमें सोल्डिच की मौजूदगी इसे और ज्यादा प्रभावशाली बनाती है। इसके साथ ही वो मामेद खालिदोव, ड्रिस्कस डू प्लेसी और माइकल माटेर्ला जैसे एथलीट्स पर नॉकआउट के जरिए जीत हासिल कर चुके हैं।

#3 वो सफलता के शिखर पर हैं

कॉम्बैट स्पोर्ट्स में जीत का सिलसिला बहुत मायने रखता है और “रोबोकॉप” तो जीत की लहरों पर सवार हैं। वो अब इसी आत्मविश्वास के साथ अपना ONE में डेब्यू जरूर करना चाहेंगे।

सोल्डिच ने अपने पिछले 15 में से 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसमें 7 लगातार जीत भी शामिल हैं। यहां तक कि उन्होंने डू प्लेसी को नॉकआउट करके उस दौरान एक अकेली हार का हिसाब बराबर कर लिया था।

#4 जो दूसरे नहीं कर पाए, उसे करने के लिए हैं उत्साहित

UFD Gym के प्रतिनिधि को दुनिया भर के प्रमुख MMA प्रोमोशंस ने अपना यहां आने का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने ONE को चुना क्योंकि वो सबसे कड़ी चुनौती का सामना करना चाहते थे।

डील की घोषणा होने के बाद सोल्डिच ने संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिष्ठित MMA वर्ल्ड चैंपियंस का हवाला दिया, जो सर्कल में गोल्ड हासिल करने की अपनी तलाश पूरी नहीं कर पाए थे।

अब वो ONE में वर्ल्ड टाइटल जीतने की उम्मीद कर रहे हैं, जहां कई दूसरे एथलीट ऐसा नहीं कर पाए थे।

#5 ONE में वो कई स्पोर्ट्स में मुकाबला करना चाहते हैं

सोल्डिच के एजेंडे में केवल MMA ही शामिल नहीं है।

विरोधियों में डर पैदा करने वाले ये स्ट्राइकर ONE Championship के फाइट कार्ड्स पर स्टैड-अप स्पोर्ट्स में भी हाथ अजमाना चाहते हैं और वो भी गोल्ड हासिल करने की चाहत के साथ।

क्रोएशियाई एथलीट के पास पहले से ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 4-0 का शानदार रिकॉर्ड है, जिसमें से हर जीत उन्हें नॉकआउट से मिली हुई है।

ऐसे में दुनिया के सबसे शानदार किकबॉक्सर और मॉय थाई स्ट्राइकर के ONE रोस्टर में शामिल होने के चलते वो खुद को इन क्षेत्रों में आजमाने के लिए उत्सुक हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Panrit and Alexey Balyko face off at ONE Friday Fights 57 weighins
Duke Didier Jasur Mirzamukhamedov ONE158 1920X1280 25
Xiong Stamp JH Superlek
Jin Tae Ho Valmir Da Silva ONE159 1920X1280 54
Panrit Lukjaomaesaiwaree Kongklai Annymuaythai ONE Friday Fights 24 scaled
StampFairtex DeniceZamboanga 1200X800
Duke Didier Jasur Mirzamukhamedov ONE158 1920X1280 2
Ferrari Fairtex Mavlud Tupiev ONE Friday Fights 56 22
Ferrari Fairtex and Mavlud Tupiev ONE Friday Fights 56
Ben Tynan Kang Ji Won ONE Fight Night 16 80 scaled
Ben Tynan Kang Ji Won ONE Fight Night 16 66 scaled
Jin Tae Ho Valmir Da Silva ONE159 1920X1280 54