इन 5 वजहों से रोडटंग मॉय थाई के असली ‘द आयरन मैन’ कहलाते हैं

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 21

कॉम्बैट स्पोर्ट्स में रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का नाम उनके काम पर एकदम सटीक बैठता है।

ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 18 नवंबर (भारत में शनिवार, 19 नवंबर) को ONE Fight Night 4 में जोसेफ लसीरी के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करेंगे। रोडटंग को उनके हार ना मानने के जबरदस्त जज्बे और गजब की फाइटिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है।

अपनी इन्हीं खासियतों के चलते वो इतने कामयाब बन पाए हैं। दुनिया भर के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और अब तो 25 वर्षीय थाई सुपरस्टार को “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” में वो अपने पसंदीदा एथलीट्स में से एक के रूप में भी मानते हैं।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम के सर्कल में उनकी वापसी से पहले आइए जानते हैं कि क्यों रोडटंग “द आयरन मैन” इस उपनाम के असली हकदार हैं।

#1 गरीबी से उबरे

रोडटंग थाइलैंड के दक्षिणी प्रांत फाथालुंग में काफी गरीबी में पले-बढ़े हैं। इससे उन्हें ऐसा अनुभव मिला, जिसने उनको जीवन में कभी हार ना मानने का सबक सिखा दिया।

परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने कम उम्र से ही कई तरह के काम किए। Jitmuangnon Gym के प्रतिनिधि ने कठिन परिश्रम की ताकत को देखा और उन्हें उसका फल भी मिला, जो कि रोजी-रोटी कमाने और फाइट जीतने दोनों में शामिल रहा।

इन चीजों ने रोडटंग को आज नया मुकाम हासिल करने में मदद की और उनकी दृढ़ता को अटूट बना दिया है।

यहां तक कि उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि उनके परिवार का पूरा ध्यान रखा जाए। इससे उन्हें सर्कल के मुश्किल हालातों में भी हिम्मत मिलती है।

#2 आगे बढ़ने से पीछे नहीं हटते हैं

रोडटंग का फाइटिंग स्टाइल में केवल एक ही तरीका है और वो है लगातार आगे बढ़ते रहना।

हालांकि, वो फ्रंट फुट फाइटर नहीं हैं, जो कि स्ट्राइक लगाने के लिए मौके का इंतजार करते हों। वो तो सीधे अपने विरोधी पर टूट पड़ते हैं और जोरदार हमलों से सामने वाले को बचने का मौका नहीं देते हैं।

ONE में मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में अभी तक “द आयरन मैन” बेहतरीन तरीकों से 889 प्रभावशाली स्ट्राइक्स लगा चुके हैं, जो किसी भी एथलीट की ओर से सर्वाधिक हैं।

हालांकि, उन्हें उनके पंचों के लिए जाना जाता है, लेकिन बैंकॉक निवासी की किक्स, नीज़ भी जोरदार हैं। साथ ही एल्बोज़ भी उनके हमलावर जखीरे में शामिल है। इससे पता चलता है कि उनके सामने खडे रहने पर विरोधी को कोई भी आसान मौका नहीं मिल पाता है।

#3 उनकी फाइट्स में धमाके की गारंटी है

उनके आगे बढ़ने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए रोडटंग की बाउट्स कभी भी बोरिंग नहीं होती हैं। ऐसे में जब टक्कर का विरोधी सामने होता है तो फैंस को सबसे धमाकेदार फाइट देखने को मिलती है।

जब वो थाई स्टेडियम सर्किट में अपना नाम बना रहे थे तो “द आयरन मैन” ने 2018 और 2019 में Rajadamnern Stadium में फाइट ऑफ द ईयर का सम्मान हासिल किया था।

उसी जोश को सर्कल तक लाते हुए रोडटंग की जोनाथन हैगर्टी के साथ वर्ल्ड टाइटल बाउट को 2019 में ONE की बेस्ट ऑल-स्ट्राइकिंग बाउट के रूप में माना गया था।

इसी लिस्ट को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साल 2021 में “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के खिलाफ जबरदस्त फाइट की थी। उस फाइट को भी फाइट ऑफ द ईयर का सम्मान मिला था।

#4 उनकी ठोड़ी बहुत ही ज्यादा मजबूत है

जैसा कि उनके नाम से पता चलता है, रोडटंग की ठोड़ी लोहे का बनी हुई लगती है। इससे उन्हें मुकाबले के दौरान निडर रहने में मदद मिलती है।

फाथालुंग के मूल निवासी को पड़ने वाले पंच का असर ना होने की वजह से उन्हें आगे बढ़ने और जोश दिखाकर अपने शॉट लगाने का आत्मविश्वास मिलता है। ऐसे में उन्हें पता होता है कि वो एक पंच खाकर एक लगा भी सकते हैं।

इसके साथ ही वो तगड़ा डिफेंस भी कर लेते हैं, लेकिन इस पर लोगों का ज्यादा ध्यान नहीं जाता है। “द आयरन मैन” जब खुद अपनी ठोड़ी पर मारकर बिना पलक झपकाए विरोधी को पंच चलाने के लिए उकसाते हैं तो वो क्षण दर्शकों को उत्साह से भर देता है।

#5 वो अपनी ताकत के शिखर पर हैं

ये सारी चीजें उन्हें जबरदस्त फाइटर बनाती हैं, लेकिन इनके अलावा रोडटंग एक सफल एथलीट भी हैं।

पिछले कुछ वर्षों में उनकी लगातार जीतों ने उन्हें “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” में पाउंड-फॉर-पाउंड रैंकिंग्स के शिखर तक पहुंचा दिया है।

“द आयरन मैन” अब चार बार के ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 11-0 का रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं।

उन्हें अपने पिछले 39 मुकाबलों में से सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है, जो थाइलैंड में घरेलू स्तर पर और ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर विपक्ष के स्तर को देखते हुए बेहद शानदार है।

मॉय थाई में और

Suriyanlek Por Yenying Rittidet Sor Sommai ONE Friday Fights 60 14
Sinsamut Klinmee Mouhcine Chafi ONE Fight Night 16 64 scaled
Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 21 scaled
Hannah Brady Natalia Diachkova ONE Friday Fights 32 40
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
Sean Climaco
Sean Climaco
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12