इन 5 कारणों से MMA सनसनी झाबिर झाब्रेलोव ONE Championship में बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं

टर्किश सनसनी झाबिर झाब्रेलोव ने दो फाइट में तेज-तर्रार जीत के साथ ONE Championship में अपनी खास पहचान बना ली है।
अब अगले मुकाबले में शनिवार, 7 जून को 20 वर्षीय स्टार अपना बहुप्रतीक्षित यूएस प्राइमटाइम डेब्यू करेंगे, जहां ONE Fight Night 32: Nakrob vs. Jaosuayai के लाइटवेट MMA मैच में उनका सामना अर्जेंटीना के निकोलस विगना से होगा।
अपनी शानदार शारीरिक क्षमता और फाइटिंग की काबिलियत की वजह से झाब्रेलोव में ONE का बड़ा स्टार बनने के सारे गुण नजर आते हैं।
आइए ऐसे ही पांच कारणों पर चर्चा करते हैं।
#1 MMA के लिए बने
झाब्रेलोव के एक चर्चित प्रोफेशनल फाइटर बनने की कहानी दुनिया में कॉम्बैट स्पोर्ट्स के लिए सबसे मशहूर इलाकों में से एक से शुरु हुई थी। चेचेन्या में जन्मे और मॉस्को में परवरिश के चलते वो एक ऐसे इलाके से आते हैं, जिसने MMA इतिहास के सबसे घातक फाइटर्स दिए हैं।
स्कूल की पढ़ाई और क्लासरूम का माहौल शुरुआत से ही झाब्रेलोव के लिए नहीं बना था और उन्हें मार्शल आर्ट्स में अपना भविष्य नजर आया।
आठ वर्ष की आयु में उन्होंने रेसलिंग मैट्स पर कदम रखा और उसके बाद बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करते हुए MMA में आ गए।
#2 दुनिया भर में घूमकर ट्रेनिंग
उभरते हुए स्टार को एक वर्ल्ड क्लास फाइटर बनाने में बड़ा योगदान दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठे MMA के कुछ सबसे सम्मानित कोचों का रहा है।
ONE Fight Night 32 के ट्रेनिंग कैंप के लिए पहले उन्होंने तुर्की में Team Amir को अपना घर बनाया, जहां उन्होंने ONE फेदरवेट MMA स्टार हलील अमीर की देखरेख में ट्रेनिंग की।
उसके बाद दागेस्तान में जाकर ग्रैपलिंग को धार दी और फुकेत, थाईलैंड स्थित Lions MMA Club में ट्रेनिंग को अंतिम रूप दे रहे हैं, जहां वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट मार्सियो ग्रेसिन्या की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
#3 युवावस्था का फायदा
आसान शब्दों में कहें तो झाब्रेलोव लाइटवेट MMA डिविजन का भविष्य बन सकते हैं।
उन्होंने मात्र 18 वर्षीय की आयु में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था और इसी शुरुआत के दम पर अनुभव जरूरी अनुभव हासिल करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर बनाया।
अब 20 वर्षीय स्टार में एक फाइटर के तौर पर काफी सुधार हुआ है और उनकी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस अभी आना बाकी है।
#4 फिनिशिंग रेट
ये बात हर कोई जानता है कि फैंस को हाइलाइट-रील फिनिश पसंद आते हैं और झाब्रेलोव ने अपनी सभी पांच प्रोफेशनल फाइट्स में विरोधियों को मैचों के राउंड खत्म होने से पहले धूल चटाई है।
उन्होंने अपने प्रोफेशनल डेब्यू को रीयर-नेकेड चोक सबमिशन लगाकर जीता और उसके बाद से उनकी हर जीत नॉकआउट से आई है।
इस घातक फिनिशिंग क्षमता की वजह से टर्किश स्टार को डिविजन का भविष्य माना जा रहा है।
#5 तेज-तर्रार जीत
झाब्रेलोव ने ONE Championship में डेब्यू करने के बाद से ही अपने मैचों को बहुत ही कम समय में नॉकआउट से जीता है।
उन्होंने दोनों फाइट्स में एक मिनट से थोड़ा ज्यादा समय लिया है। झाब्रेलोव ने एडुआर्डो फ्रेटस को 20 सेकंड और खुसान उराकोव को 47 सेकंड में पराजित किया था।
इन तेज-तर्रार फिनिश के चलते फैंस उनके अगले मैच की प्रतीक्षा कर रहे हैं।