इन 5 कारणों से 8 फरवरी को ONE Fight Night 28: Prajanchai Vs. Barboza देखना ना भूलें

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम एक और जबरदस्त फाइट कार्ड का आयोजन करने के लिए तैयार है, जिसमें दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली और मनोरंजक मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल होंगे।
शनिवार, 8 फरवरी को ONE Fight Night 28: Prajanchai vs. Barboza का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक वर्ल्ड टाइटल मैच शो को हेडलाइन करेगा।
आइए इवेंट शुरु होने से पहले जानते हैं कि ONE Fight Night 28 क्यों खास साबित हो सकता है।
#1 दो खेलों के वर्ल्ड चैंपियन के रूप में प्राजनचाई की बादशाहत की शुरुआत
मेन इवेंट में दो खेलों के चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई अपने ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को ब्रिटिश स्टार एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
थाई स्टार को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है और उन्होंने अपने करियर में लगभग हर खिताब जीता है। ये उनका पहला मॉय थाई टाइटल डिफेंस होगा।
अगर वो “एल जेफे” को हरा पाए तो अपनी विरासत को और अधिक मजबूत कर लेंगे।
#2 नोंग-ओ नए डिविजन में खिताब की तरफ बढ़ने की करेंगे शुरुआत
पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा फ्लाइवेट डिविजन में आकर #4 रैंक के कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई का सामना करेंगे।
नोंग-ओ चार साल तक बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन रहे और 2023 में उसे हराने के बाद से उनका रिकॉर्ड 1-2 है। उनमें अभी फाइटिंग का जज्बा बाकी है और वो फ्लाइवेट डिविजन में नई शुरुआत करने का प्रयास करेंगे।
लेकिन उनकी टक्कर कोंगथोरानी के रूप में कठिन प्रतिद्वंदी से होगी, जो कि ONE के अपने 12 मुकाबलों में सिर्फ दो बार ही हारे हैं। दो थाई स्टार्स की टक्कर बहुत खास होने की उम्मीद है।
#3 उभरते हुए अमेरिकी स्टार्स दिखाएंगे अपनी ताकत
अमेरिका के कुछ सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट्स ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।
फेदरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में तीन बार के IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन जियानी ग्रिपो का सामना ब्राजील के गेब्रियल सूसा से होगा। एक अन्य मैच में गिल्बर्ट नाकाटानी की टक्कर फ्लाइवेट MMA फाइट में फिलीपीनो स्टार जेरेमी मिआडो से होगी।
वहीं शॉन क्लिमेको और डिएगो पाएज़ अमेरिका के अगले बड़े मॉय थाई स्टार बनने के लिए भिड़ेंगे।
#4 लोबो से बदला लेना चाहेंगे सैमापेच
थाई फैन फेवरेट सैमापेच फेयरटेक्स दो बार के पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फिलिपे लोबो से बेंटमवेट मॉय थाई रीमैच में बदला लेना चाहेंगे।
इन दोनों का सामना अप्रैल 2023 के ONE Fight Night 9 में हुआ। सैमापेच के पास बढ़त थी, लेकिन लोबो ने तीसरे राउंड में नॉकआउट हासिल कर उनके किए कराए पर पानी फेर दिया।
अब दोनों से 8 फरवरी को ऐसे ही धमाकेदार और दिलचस्प मैच की उम्मीद की जा सकती है।
#5 फिलीपीनो स्टार्स के शानदार मैच
ONE Fight Night 28 में चार फिलीपीनो MMA फाइटर्स अपने देश की प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे।
Team Lakay के कार्लो बुमिना-अंग ने ONE Friday Fights में लगातार पांच जीत हासिल की थी, लेकिन उन्हें टॉप पांच बेंटमवेट MMA कंटेंडर के खिलाफ करियर की पहली हार झेलनी पड़ी। अब 30 वर्षीय स्टार वापसी करने के इरादे से दक्षिण कोरिया के सोंग मिन जोंग का सामना करेंगे।
मिआडो अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए नाकाटानी का सामना फ्लाइवेट MMA फाइट में करेंगे। वहीं पांच रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर जेरेमी पाकाटिव जीत की हैट्रिक लगाने के लिए इब्राहिम दाउएव से भिड़ेंगे।
इसके अतिरिक्त लिटो आदिवांग टॉप पांच रैंकिंग्स में जगह बनाने के लिए चार रैंक के स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर कीटो यामाकीटा से मुकाबला करेंगे।