ONE Fight Night 32 में डेब्यू करने जा रहे दागेस्तानी फाइटर मागोमेद अकाएव से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें

रूसी सनसनी मागोमेद अकाएव ONE में सितारों से भरे फेदरवेट MMA डिविजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
7 जून को होने वाले ONE Fight Night 32 में 28 वर्षीय स्टार अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करते हुए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हमवतन स्टार इब्राहिम दाउएव का सामना करेंगे।
अपने विस्फोटक फाइटिंग स्टाइल, फिनिशिंग की काबिलियत और शारीरिक क्षमता की वजह से अकाएव के पास एक ग्लोबल सुपरस्टार और भविष्य का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण हैं।
इससे पहले कि वो दाउएव का सामना करें, उनके बारे में कुछ चुनिंदा बातें जान लेते हैं।
#1 वुशु सांडा मार्शल आर्ट्स से शुरुआत
दागेस्तान को दुनिया के सबसे घातक और दमदार रेसलर्स व ग्रैपलर्स पैदा करने के लिए जाना जाता है। वहीं अकाएव की मार्शल आर्ट्स यात्रा की शुरुआत किकिंग पर आधारित वुशु सांडा से हुई थी।
बचपन में पांच साल तक वुशु सांडा की ट्रेनिंग करने के बाद अकाएव ने रेसलिंग को चुना और फिर MMA का रुख किया। अब उनके पास ऑलराउंड खेल है और स्ट्राइकिंग में शुरुआत करने के वजह से वो उनके खेल की नींव भी है।
#2 माता-पिता का साथ खोया
अकाएव के निजी जीवन में परेशानियों की कोई कमी नहीं रही। जब वो 11 साल के थे तो उनकी मां और 19 की उम्र में पिता का देहांत हो गया।
निजी जीवन में आए इस भूचाल ने उन्हें उम्र से पहले बड़ा कर दिया था।
माता-पिता के प्यार के बिना वो छोटी उम्र से ही अनुशासित और प्रेरित बन गए। इन्हीं चीजों की वजह से ONE Championship के ग्लोबल स्टेज तक आने में मदद मिली।
#3 परफेक्ट प्रोफेशनल रिकॉर्ड
अकाएव एक लाजवाब विजेता हैं और वो ONE Fight Night 32 में 10-0 के अपराजित प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ एंट्री करेंगे।
उन्हें मजबूत रूसी रीजनल सर्किट में कुछ खास परेशानियां नहीं उठानी पड़ीं। उन्होंने तीन अपराजित फाइटर्स को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाया, जो ये साबित करता है कि उनका टॉप स्टार्स के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहता है।
#4 घातक हेड किक्स
बिना हेड किक्स की बात किए अकाएव के MMA गेम को बयां करना बहुत ही मुश्किल काम है।
उनके नाम दो शानदार हेड किक नॉकआउट हैं, जो किसी भी संगठन में नॉकआउट ऑफ द ईयर का खिताब हासिल करने का दम रखते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए फैंस अकाएव के एक्शन को पल भर के लिए भी मिस नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उनमें किसी भी क्षण मैच को खत्म करने की काबिलियत है।
#5 रियलिटी टीवी स्टार
अपराजित रिकॉर्ड और फाइटिंग के मनोरंजक स्टाइल के अलावा भी अकाएव की लोकप्रियता Hype FC में शानदार प्रदर्शन की वजह से बढ़ी, जो कि एक रूसी रियलिटी शो है, जिसमें उभरते हुए MMA स्टार्स टक्कर लेते हैं।
2024 में उन्होंने एक महीने के भीतर चार प्रो-रूल्स MMA फाइट्स जीतने के चलते Hype FC Champion बने और ONE के मैचमेकर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।