5 बड़ी बातें जो हमें ONE Fight Night 38: Andrade Vs. Baatarkhuu से पता चलीं

Diogo Reis Belt 1200X800

शनिवार, 6 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 38: Andrade vs. Baatarkhuu के जरिए 2025 के यूएस प्राइमटाइम इवेंट शेड्यूल का शानदार समापन हुआ।

यहां दो नए वर्ल्ड चैंपियनों की ताजपोशी हुई, दो दिग्गजों के बीच शानदार सबमिशन ग्रैपलिंग जंग देखने को मिली तो वहीं उभरते हुए स्टार्स ने खुद को ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स के रूप में आगे किया।

आइए यहां जानते हैं कि ONE Fight Night 38 से क्या खास बातें निकलकर सामने आईं।

#1 वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बाटरखू ने किया साल का अंत

“द टॉर्मेंटर” एंख-ओर्गिल बाटरखू ने ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीतकर मंगोलिया के कॉम्बैट स्पोर्ट्स इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।

बाटरखू ने शानदार अंदाज में डिफेंडिंग चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे पर चौथे राउंड में 1:33 मिनट पर रीयर-नेकेड चोक लगाकर शानदार अंदाज में हराया।

36 वर्षीय स्टार अपने देश के दूसरे एथलीट बने, जिन्होंने ONE वर्ल्ड टाइटल जीतने का कारनामा किया। इससे पहले ये काम उनके गुरु नारनतुंगलाग जदंबा ने किया था। इसके अतिरिक्त उन्हें ONE Championship चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी मिला।

#2 रीस ने खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलर साबित किया

दो बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन और IBJJF ग्रैंड स्लैम चैंपियन डिओगो “बेबी शार्क” रीस ने ग्रैपलिंग जगत का सबसे बड़ा खिताब हासिल करने में सफलता पाई।

23 वर्षीय सुपरस्टार ने दाइकी योनेकुरा को शुरु से लेकर अंत तक छकाया और अंत में सर्वसम्मत निर्णय के दम पर वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।

“बेबी शार्क” ने पूरे मैच के दौरान बिजली सी तेजी और हर पोजिशन से सबमिशन के प्रयास किए और अपने रिकॉर्ड को 94-12 किया।

#3 दो वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स का उदय

ONE Fight Night 38 में न सिर्फ नए वर्ल्ड चैंपियंस मिले बल्कि 2026 के लिए वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स भी उभरकर सामने आए।

थाई-मलेशियाई सनसनी अलिफ सोर डेचापैन ने शानदार अंदाज में रमादान “द स्कॉर्पियन” ओन्दाश को पछाड़ते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर प्राजनचाई पीके साइन्चाई के ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच हासिल किया।

वहीं मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द क्वीन” फेटजीजा लुक्जाओपोरोंगटॉम ने मॉय थाई में वापसी करते हुए मार्टिना डॉमिन्कज़ैक को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से ढेर किया

उन्होंने WMC वर्ल्ड चैंपियन को एक धमाकेदार राइट हैंड, बॉडी पर लेफ्ट हुक और राइट पंच-राइट हाई किक कॉम्बिनेशन लगाकर चलता किया।

इससे फेटजीजा का रिकॉर्ड 210-6 हुआ और वो ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ मैच पाने के बेहद करीब आ गई हैं।

#4 BJJ धुरंधर का यादगार प्रदर्शन

लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग ड्रीम मैच में लाक्लैन जाइल्स ने BJJ के महानतम एथलीट मार्सेलो गार्सिया को नीबार सबमिशन से हराकर अपने महान करियर पर विराम लगाया।

मेलबर्न निवासी एथलीट के लिए ये जीत बहुत ही खास और यादगार है। उन्हें लेग लॉक लगाने में महारथ हासिल है और एक नीबार के दम पर जीत से अपनी महानता का लोहा मनवाया।

#5 खोलमिर्ज़ाएव पर 2026 में होंगी सभी की नजरें

उज़्बेक फाइटर अवाज़बेक “निंज्या” खोलमिर्ज़ाएव ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू के बाद से ही बेहद शानदार रहे हैं। 25 वर्षीय स्टार पिछले छह में से छह मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं और पांच का अंत फिनिश से आया। ONE Fight Night 38 में उन्होंने जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो को दूसरे राउंड में TKO से परास्त किया।

मिआडो भी अच्छी तैयारी के साथ आए। उन्होंने खोलमिर्ज़ाएव को पहले राउंड में ओवरहैंड राइट से गिराया और फिर दूसरे राउंड में डार्स चोक और एंकल लॉक से परेशानी में डाला।

“निंज्या” ने बचते हुए ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक कर 4:53 मिनट पर जीत अपने नाम की। इससे उनका करियर रिकॉर्ड 15-2 हुआ और 2026 में खिताब की तरफ बढ़ना चाहेंगे। अन्य कंटेंडर और चैंपियन ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु का ध्यान जरूर उन पर जाएगा।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Diogo Reis Belt 1200X800
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 28 1 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
LeeWaka