3 मैच जो ONE Fight Night 6 को यादगार इवेंट बना सकते हैं

Stamp Fairtex celebrating her victory

ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov को 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन कर रहे होंगे, जिनमें बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।

मेन इवेंट मुकाबलों के अलावा शनिवार, 14 जनवरी को अन्य फाइट्स में भी जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है।

ONE के कई बड़े स्टार्स वापसी कर रहे होंगे, कई यादगार लम्हे देखने को मिलेंगे और ये सभी बाउट्स फैंस का खूब मनोरंजन कर रही होंगी।

यहां जानिए उन 3 मुकाबलों के बारे में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

#1 स्टैम्प फेयरटेक्स vs. अनीसा मेक्सेन

पूर्व मॉय थाई और किकबॉक्सिंग क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स अब MMA स्टार बन चुकी हैं, जो ONE की सबसे पहली विमेंस मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट में महान स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन से भिड़ेंगी।

इस मैच में मॉय थाई और MMA के 2-2 राउंड्स होंगे, जिनमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद है।

स्टैम्प थाईलैंड में अपने होमक्राउड के सामने फाइट कर रही होंगी। वो इतिहास की सबसे बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक को हराकर दिखाना चाहती हैं कि वो स्ट्राइकिंग और MMA में भी बेस्ट हैं।

दूसरी ओर, मेक्सेन अपनी प्रतिद्वंदी को उन्हीं के होमक्राउड के सामने हराकर साबित करना चाहती हैं कि वो ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन के साथ ग्रैपलिंग भी कर सकती हैं, लेकिन ये तभी होगा जब फाइट दूसरे राउंड में प्रवेश करेगी।

#2 रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. जिदुओ यिबु

मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं और पूरी दुनिया को दिखा चुके हैं कि उनकी स्ट्राइकिंग का लेवल कितना ऊंचा है।

“द आयरन मैन” 8-औंस के ग्लव्स पहनकर दूसरी बार किकबॉक्सिंग बाउट में परफॉर्म करेंगे, जहां उनकी भिड़ंत 23 वर्षीय चीनी एथलीट जिदुओ यिबु से होगी।

थाई एथलीट को अपने खतरनाक स्ट्राइल और मजबूत ठोड़ी के लिए जाना जाता है। यिबु के पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा इसलिए रोडटंग को सावधान रहने की जरूरत होगी।

Shengli Fight Club के स्टार का स्टाइल अनोखा है, जिसे परखना काफी मुश्किल काम है। वो शानदार फुटवर्क की मदद से चारों ओर से अटैक करते हुए दिखाई देते हैं।

इस स्टाइल की रोडटंग के पावरफुल मॉय थाई गेम से भिड़ंत जाहिर तौर पर दिलचस्प रहेगी, जिसमें एक बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल सकता है। वहीं “द आयरन मैन” भी इस मैच को जीतकर ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने की उम्मीद कर रहे होंगे।

#3 गैरी टोनन vs. जॉनी नुनेज

#2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर गैरी टोनन और टॉप लेवल के रेसलर जॉनी नुनेज के बीच धमाकेदार फेदरवेट बाउट को ग्रैपलिंग फैंस किसी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे।

टोनन करीब एक साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हारने के बाद पहली बार MMA में फाइट कर रहे होंगे। वो अपने एलीट लेवल के BJJ और सबमिशन अटैक्स की मदद से वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में बने रहना चाहेंगे।

वहीं नुनेज की चुनौती भी आसान नहीं होगी। उनका ग्राउंड-एंड-पाउंड गेम शानदार है और टॉप कंट्रोल प्राप्त करने के बाद ज्यादा खतरनाक बन जाते हैं इसलिए संभव है कि “जॉनी बॉय” फाइट को मैट पर ले जाना चाहेंगे, जहां दोनों एथलीट्स बहुत अच्छा करते आए हैं।

टोनन की आक्रामकता और नुनेज की ताकत की भिड़ंत इस मैच क यादगार बना रही होगी।

विशेष कहानियाँ में और

Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ferzan Cicek ONE Friday Fights 103 8 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 50 scaled
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 74 scaled
Diogo Reis Belt 1200X800
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 28 1 scaled
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled