ओज़्कान बाहर, ONE: BATTLEGROUND III को हेडलाइन करेगा सिटीचाई Vs. तवनचाई मैच

Sitthichai Kicks Superbon 1920X1280

डच-टर्किश स्ट्राइकिंग स्टार टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान को अपने ONE Championship डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

Turkish-Dutch kickboxer Tayfun Ozcan

#5 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर ओज़्कान को शुक्रवार, 30 जुलाई को ONE: BATTLEGROUND में #4 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।

29 वर्षीय स्टार को अगले मैच के लिए ट्रेनिंग के दौरान हाथ में गंभीर चोट आई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी देते हुए ओज़्कान ने लिखा, “मैं इस मैच के लिए अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त था।”

“एक स्पारिंग सेशन के दौरान एल्बो लगाई। अगले ही पल मुझे बहुत दर्द का अहसास हुआ, लेकिन उस समय मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मगर जब मेरे लिए पंच भी लगाना मुश्किल हुआ, तब जाकर मुझे चोट की गंभीरता का अहसास हुआ। अस्पताल में जाकर जांच करवाने पर पता चला कि मेरी हड्डी टूट गई है। एक पल के लिए मैं कुछ भी सोच समझ पाने की स्थिति में नहीं था।”

इस कारण ओज़्कान vs. सिटीचाई मैच को ONE: BATTLEGROUND से हटा दिया गया है।

कार्ड में इसकी जगह अब उभरते हुए जापानी स्टार रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा और क्यूबा के ओलंपिक रेसलर गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट के बीच स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट को दे दी गई है।

https://www.instagram.com/p/CRwCoYrnH6p/

सिटीचाई को दूसरा मैच दिया गया है और अब ONE: BATTLEGROUND III के मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले एक फाइटर द्वारा अपना नाम वापस लेने के कारण उनकी जगह सिटीचाई को दी गई है।

टॉप रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स का सामना #4 रैंक के कंटेंडर तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम से होने वाला था, जिसके विजेता को नोंग-ओ गैयानघादाओ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलना था।

ये सब इसलिए हुआ क्योंकि सिंगापुर के लिए निकलने से पहले सैमापेच के कॉर्नरमैन को COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया है।

Fairtex टीम के स्टार अपने कॉर्नरमैन से संपर्क में थे इसलिए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ONE: BATTLEGROUND III से बाहर कर दिया गया है।

Pictures from the Muay Thai bout between Tawanchai PK.Saenchai Muaythaigym and Sean Clancy at ONE: DANGAL on 15 May

सिटीचाई और तवनचाई ने अपने-अपने विरोधियों के बाहर होने के बाद एक-दूसरे के खिलाफ ONE Super Series फेदरवेट मॉय थाई मैच को स्वीकार कर लिया है।

“किलर किड” अपने करियर में पहली बार 4-औंस के ग्लव्स पहनकर फाइट करेंगे और एक जीत उन्हें अगले मैच में पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला सकती है।

लेकिन तवनचाई को लैजेंड के खिलाफ जीत मिली तो उन्हें भी नोंग-ओ के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।

BATTLEGROUND सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।

ये भी पढ़ें: कैसे सैम-ए रिटायरमेंट से वापसी कर ONE वर्ल्ड चैंपियन बने

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled