ONE Championship की शुक्रवार, 15 अगस्त को धमाकेदार ONE Friday Fights 120 के साथ बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
इस इवेंट में उभरते हुए इंटरनेशनल स्टार्स मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स में उतरेंगे। इसमें शामिल अधिकतर एथलीट्स छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में दो थाई स्टार्स आमने-सामने होंगे, जहां योडलैकपेट ओर अटचारिया की भिड़ंत फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में पोमपेट पैंथोंगजिम से होगी। दोनों ही स्टार्स पिछले मैच में नॉकआउट जीत के बाद इस मुकाबले के लिए उतरेंगे।
इसके अलावा थांट ज़िन, गिंगसंगलैक, इत्सुकी हिराटा और भारतीय MMA स्टार आरती खत्री इवेंट में शिरकत करती हुई नजर आएंगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया ने
पोमपेट पीके साइन्चाई को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
गिंगसंगलैक टोर लकसोंग ने
थांट ज़िन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:11 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
वुटिक्राई वोर चक्रावट ने
मोहम्मद तौफीक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:26 मिनट में
126 LBS मॉय थाई
हसन “वुल्फ” सालोमोव ने
ब्राजील एक्मुआंगनोन को विभाजित निर्णय से हराया
130 LBS मॉय थाई
खुसेन “ली” सालोमोव ने
रॉकी कंगारू मॉयथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
120 LBS मॉय थाई
योडानुचा चोट बांगसाइन ने
जाओइन्सी पीके साइन्चाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
148 LBS मॉय थाई
ब्रीस “द ट्रक” डेल्वाल ने
मर्ट असलान को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:09 मिनट में
128 LBS मॉय थाई
ओमार “आयरनसाइड” एल हलाबी ने
सोई नुआंग ऊ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
120 LBS मॉय थाई
जुराई इशी ने
हर लिंग ओम को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 2:16 मिनट में
138 LBS किकबॉक्सिंग
गम्प “मिस्टर नो डैमेज” ने
झांग हैयांग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट MMA
सरदोर “गोल्डन” करीमबोएव ने
जांग “सीरियस” सियोन ग्यु को विभाजित निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
“एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा ने
आरती “द डेस्ट्रॉयर” खत्री को सर्वसम्मत निर्णय से हराया