ONE Friday Fights 113 रिजल्ट्स: योडलैकपेट का पहले राउंड में नॉकआउट, इमानगज़ालिएव का परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार

ONE Championship ने शुक्रवार, 20 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से धमाकेदार मार्शल आर्ट्स एक्शन का आयोजन किया।
ONE Friday Fights 113 में 11 जोरदार मॉय थाई और MMA फाइट्स देखने को मिलीं।
अगर आपने एशिया प्राइमटाइम पर एक्शन को मिस कर दिया है तो यहां जानिए कि वीकली कॉम्बैट स्पोर्ट्स सीरीज में क्या-क्या हुआ।
डोंकिंग को हराकर जीत की पटरी पर लौटे योडलैकपेट
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया ने अपने उपनाम पर खरा उतरते हुए डोंकिंग योथारकमॉयथाई को फ्लाइवेट मॉय थाई मेन इवेंट के पहले राउंड में पराजित करने में सफलता पाई।
योडलैकपेट ने टू पंच कॉम्बिनेशन लगाकर विरोधी को धराशाई कर दिया और पहले राउंड के 2:21 मिनट पर जीत हासिल की।
इस जीत ने उनके करियर रिकॉर्ड को 91-38 कर दिया है।
डेचो ने इसानुए को रीमैच में पछाड़ा

डेचो पोर बोरिरैक ने 130-पाउंड मॉय थाई रीमैच में इसानुए टोर टान्हारोएन पर दबदबा बनाते हुए सर्वसम्मत निर्णय से शानदार जीत हासिल की।
उन्होंने पूरे मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंदी को शानदार अटैक का शिकार बनाया और अंत में तीनों जजों ने उन्हें विजेता घोषित करते हुए उनके प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 47-20 किया।
नमसुरिन ने पेयिम को हराकर ONE में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की
नमसुरिन चोर केटविना ने 117-पाउंड मॉय थाई मैच में पेयिम सोर बूनमीरिट को हराकर ONE Championship में अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखा।
पहले राउंड में एक दूसरे को परखने के बाद नमसुरिन ने पेयिम की बॉडी पर कई सारे वार किए और दूसरे राउंड में 2:10 मिनट पर ढेर कर दिया।
इस नॉकआउट जीत ने नमसुरिन के ONE Championship रिकॉर्ड को 5-0 और करियर रिकॉर्ड को 104-19 कर दिया।
संडे ने धमाकेदार मैच में सेंटोस टोबायस को हराया

संडे बूमदेक्सेन ने शुरुआत हमलों से उबरते हुए 118-पाउंड मॉय थाई मैच में डियोनेथा सेंटोस टोबायस को सर्वसम्मत निर्णय से हराने में सफलता पाई।
इस जीत के बाद संडे का करियर रिकॉर्ड 70-19 हो गया है।
पेटविसेट ने रंगपेट को एक पंच में ढेर किया
पेटविसेट पेटकियटपेट ने 130-पाउंड मॉय थाई मैच में रंगपेट पेटारोएन को हराकर शानदार अंदाज में अपना ONE Championship डेब्यू किया।
पेटविसेट ने बॉडी किक्स से मैच के अटैक की शुरुआत की। दूसरे राउंड में दोनों तरफ से वार-पलटवार देखने को मिले और पेटविसेट ने एक राइट हुक से 18 सेकंड पर मैच अपने नाम कर लिया।
इस नॉकआउट जीत ने उनके करियर रिकॉर्ड को 41-13 कर दिया।
इमानगज़ालिएव ने डेंफुथाई को मात देकर पांचवीं ONE जीत दर्ज की
असादुलाह इमानगज़ालिएव ने डेंफुथाई सुपरलैक मॉय थाई को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में पराजित किया।
उन्होंने पहले एक्स किक और स्पिनिंग एल्बो के दम पर विरोधी को नॉकडाउन किया और फिर दूसरे राउंड में 52 सेकंड पर अपरकट लगाकर मैच में फिनिश अपने नाम किया।
इस नॉकआउट जीत के बाद 21 वर्षीय स्टार का ONE Championship रिकॉर्ड 5-0 और करियर रिकॉर्ड 9-0 हो गया।
वेरा ने नोंगफाहसाई का डटकर सामना किया

फांसिस्का वेरा ने तीन राउंड के एटमवेट मॉय थाई मैच में नोंगफाहसाई टॉप पीके साइन्चाई को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।
वेरा ने दूसरे राउंड से अटैक की गति बढ़ाई और ये काम तीसरे राउंड तक चलता रहा। अंत में सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत के बाद चिली की स्टार ने करियर की 12वीं जीत अपने नाम की।
कार्पिंस्की ने स्मिथ को चार बार नॉकडाउन कर TKO से जीत अपने नाम की

लाइटवेट मॉय थाई मैच में मैसिएह कार्पिंस्की ने डॉनी “द डॉन” स्मिथ को अपने राइट हैंड की ताकत से धराशाई किया।
उन्होंने अपने 17 वर्षीय प्रतिद्वंदी को बॉडी पर लेफ्ट और फिर स्ट्रेट राइट लगाकर नॉकडाउन किया। उसके बाद वन-टू कॉम्बिनेशन, ओवहैंड राइड-लेफ्ट हैंड और अंत में पंच कॉम्बिनेशन लगाकर चार पर नॉकडाउन कर मैच को समाप्त किया।
तकनीकी नॉकआउट (TKO) से आई जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 10-2 हो गया।
एल खाद्राओई ने साटो को TKO किया
अयूब एल खाद्राओई ने 157-पाउंड मॉय थाई मैच में काइसे साटो को दूसरे राउंड में TKO से पराजित करने में सफलता पाई।
20 वर्षीय स्टार ने घुटने से वार किया और उसके बाद लेफ्ट हुक से मैच समाप्त कर दिया। इस जीत ने उनके करियर रिकॉर्ड को 9-1 कर दिया।
मिरालपेज़ ने यीरज़ाती को पहले राउंड में निपटाया
जेसन मिरालपेज़ ने ONE Championship में लगातार पहले राउंड में दूसरा फिनिश अपने नाम किया, जब उन्होंने स्ट्रॉवेट MMA फाइट में यीरज़ाती गेमिंजनुएर को शिकस्त दी।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को पंचों व नी अटैक से नीचे गिराया और फिर स्ट्राइक्स लगाकर 3:23 मिनट पर TKO से जीत दर्ज कर प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 5-1 किया।
करीमबोएव ने ग्रैपलिंग का जादू दिखाकर पोपोव को सबमिट किया
सरदोर करीमबोएव ने फ्लाइवेट MMA फाइट में रोमन पोपोव को सबमिशन से पराजित किया।
करीमबोएव ने पोपोव पर ग्राउंड-एड-पाउंड अटैक किया और फिर ट्रायंगल आर्मबार के जरिए 1:38 मिनट पर जीत दर्ज कर शानदार अंदाज में ONE Championship डेब्यू किया।