अपराजित किकबॉक्सिंग सनसनी सामेत अगदेवे ONE Championship में शामिल हुए
यूरोप के सबसे बेहतरीन युवा हेवीवेट स्ट्राइकर्स में से एक सामेत “द किंग” अगदेवे अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दस्तक देने जा रहे हैं।
अपराजित टर्किश नॉकआउट आर्टिस्ट ने आधिकारिक तौर पर ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और अब वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत करेंगे।
अगदेवे के नाम 17-0 का बेहतरीन प्रोफेशनल रिकॉर्ड, जिसमें से 12 जीत नॉकआउट से आईं, के साथ प्रमोशन में आ रहे हैं।
21 वर्षीय सनसनी एक WAKO जूनियर वर्ल्ड चैंपियन, WAKO यूरोपियन चैंपियन और हाल ही में उन्होंने SENSHI हेवीवेट ग्रां प्री टाइटल हासिल किया है।
इस ग्रां प्री का आयोजन शनिवार, 13 सितंबर को बुल्गारिया के वरना में किया गया था।
उस शाम अगदेवे ने तीन बाउट्स में शानदार प्रदर्शन किया।
टर्किश पावरहाउस ने अली बदावी को ओवरहैंड राइट जड़कर पहले राउंड में TKO से ढेर किया और फिर जेरार्डो अटी को हुक्स से छकाया और फिर तीसरे राउंड में नॉकआउट हासिल किया।
अंत में अगदेवे ने रिस ब्रंडेल को आखिरी राउंड तक परेशान किया। उन्होंने इंग्लिश स्टार को अपनी ताकत और कला के दम पर हराते हुए SENSHI हेवीवेट ग्रां प्री चैंपियनशिप को सर्वसम्मत निर्णय से जीता।
अगदेवे ने जुलाई महीने में भी फैंस को चौंका दिया था, जब उन्होंने पूर्व ONE Championship एथलीट जियानिस स्टोफोरीडिस को पहले राउंड में हराया।
अब जब वो आधिकारिक तौर पर ONE Championship रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं तो “द किंग” युवा जोश, शानदार लय और गजब की नॉकआउट पावर के साथ रिंग में उतरेंगे और उम्मीद है कि वो आने वाले महीनों में अपने डेब्यू मैच में नजर आ सकते हैं।
अगदेवे से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।