अपने फेवरेट मॉय थाई फाइटर, लियाम हैरिसन के साथ कांटेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं नोंग-ओ

Nong O Gaiyanghado Felipe Lobo ONE X 1920X1280 52

ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद नोंग-ओ गैयानघादाओ को कोई रोक नहीं पाया है, लेकिन अगले मैच में वो खुद को कठिन चुनौती मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन मार्शल आर्ट्स फैंस नोंग-ओ और लियाम “हिटमैन” हैरिसन की भिड़ंत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान तब हुआ था जब अप्रैल में हैरिसन ने मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को जबरदस्त वापसी करते हुए हराया था।

दोनों की गिनती मॉय थाई लैजेंड्स में की जाती है और एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं।

हैरिसन ने ये भी कहा कि वो नोंग-ओ को अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानते हैं और मौजूदा चैंपियन ने कहा कि वो “हिटमैन” के बड़े फैन हैं।

Evolve MMA टीम के स्टार ने कहा:

“ये बात आपको अजीब लग सकती है कि मेरे फेवरेट फाइटर मेरे अगले चैलेंजर लियाम हैरिसन हैं। मैं काफी समय से उन्हें फॉलो कर रहा हूं, मुझे उनका स्टाइल पसंद है और उनके मैच हमेशा से मनोरंजक रहे हैं। वो एक अच्छे इंसान भी हैं क्योंकि वो अपने विरोधियों पर गलत तरीके से बढ़त नहीं बनाते।”

“मेरी उनसे पहली मुलाकात ONE Elite Retreat के दौरान हुई थी, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया। उस समय तक मैं उन्हें नहीं पहचानता था, इसलिए मैंने खुद को इंट्रोड्यूस किया। मैंने कहा, ‘मेरा नाम नोंग-ओ है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बहुत अच्छे से जानता हूं।’ मैं उनकी बातों को सुनकर चौंक उठा था और तभी से ONE के इवेंट्स में हम एक-दूसरे से मिलते रहे हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।”

नोंग-ओ केवल ये नहीं मानते कि हैरिसन ONE Super Series के सबसे दिलचस्प स्ट्राइकर हैं बल्कि वो Bad Company के स्टार के साथ एक कांटेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

“हिटमैन” को 116 मैचों का अनुभव प्राप्त है, जो किसी नॉन-थाई एथलीट के लिए एक चौंकाने वाली उपलब्धि है और इसी अनुभव की मदद से उन्होंने मुआंगथाई पर बड़ी जीत दर्ज की थी।

पहले राउंड में 2 बार नॉकडाउन होने के बाद भी ब्रिटिश स्टार ने हार नहीं मानी और 3 जबरदस्त नॉकडाउन स्कोर करते हुए तकनीकी नॉकआउट से जीत प्राप्त की।

थाई एथलीट ने ONE Championship से कहा:

“केवल विदेशी एथलीट्स की बात करें तो हैरिसन मेरे अभी तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी होंगे। उन्होंने साइन्चाई समेत दुनिया के कई महान मॉय थाई फाइटर्स का सामना किया है।

“लियाम ने मुआंगथाई के खिलाफ 2 बार नॉकडाउन होने के बाद भी वापसी की क्योंकि उन्हें ज्यादा अनुभव है। उन्होंने मुआंगथाई के गेम को बेहतर तरीके से परखा। वो जानते थे कि मुआंगथाई 2 नॉकडाउन स्कोर कर चुके हैं और जल्दबाजी में तीसरा नॉकडाउन स्कोर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन लियाम बहुत अनुभवी हैं। जब उनके लिए काउंट-आउट शुरू हुआ, तब उन्होंने जल्दबाजी ना दिखाते रिकवर करने की कोशिश की थी।”

नोंग-ओ को हैरिसन के साथ फाइट के नॉकआउट से समाप्त होने की उम्मीद

नोंग-ओ गैयानघादाओ जानते हैं कि लियम हैरिसन के पास टैलेंट और अनुभव की कोई कमी नहीं है और ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए एक कठिन चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

“हिटमैन” का स्किल सेट शानदार है, जिसमें हर तरह के अटैक शामिल हैं, मगर डिफेंडिंग चैंपियन ने उनकी कुछ विशेष स्ट्राइक्स पर फोकस किया हुआ है।

35 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा:

“लियाम का स्किल सेट शानदार है, वो अच्छे रणनीतिकार हैं और बहुत अनुभव प्राप्त है। मेरी नजर में हमारी स्किल्स और अनुभव एकसमान हैं। मैच का परिणाम फाइट के दिन हमारी बॉडी की स्थिति के अलावा इस बार पर भी निर्भर करेगा कि हम कितने अच्छे तरीके से अपने गेम प्लान पर अमल कर पाते हैं।

“लियाम के पंच और लेग किक्स उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। उनका एक पंच किसी फाइट को फिनिश करने की काबिलियत रखता है। वहीं मैंने उनकी लेग किक्स के खिलाफ फाइटर्स को नॉकडाउन होते देखा है। मैं अक्सर यूट्यूब पर उनकी तकनीक और ट्रेनिंग करने के तरीके को परखता रहता हूं और उन्हें एक अच्छा स्ट्राइकर मानता हूं।”

फिर भी नोंग-ओ ऐसे फाइटर हैं जो हैरिसन को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं।

थाई आइकॉन लगातार 3 बार कठिन प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट कर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं और अगले चैलेंजर को हराने के लिए भी तैयार हैं।

ये वाकई में एक जबरदस्त मुकाबला रहने वाला है और नोंग-ओ इसके 5 राउंड्स तक चलने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। वो ये भी मानते हैं कि लियाम उन्हें हराने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने टाइटल को रिटेन करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा:

“इस वर्ल्ड टाइटल फाइट में हम पूरी जान झोंकने वाले हैं और मैं मानता हूं कि ये फाइट नॉकआउट से समाप्त होने वाली है। जीत और हार इस बात पर निर्भर करेगी कि किसके शॉट्स पहले लैंड हो पाते हैं। उनके पास दमदार पंच और किक्स हैं और मैं भी इन मूव्स को लगाना अच्छे से जानता हूं। इसलिए देखते हैं कौन बेहतर प्रदर्शन कर पाता है।”

“लियाम, मैं अपनी पूरी ताकत लगाने वाला हूं। तुम्हें पूर तैयारी के साथ सर्कल में उतरना चाहिए क्योंकि मैं तुम्हें नॉकआउट करने वाला हूं।”

न्यूज़ में और

Elias Mahmoudi Edgar Tabares ONE Fight Night 13 25
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 63 scaled
Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe at ONE EDGE OF GREATNESS ASH_4576 1
Paidang Kiatsongrit Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 21 33
Yodlekpet Or Atchariya Denis Puric ONE Friday Fights 17 2
Walter Goncalves Banma Duoji ONE Fight Night 12 1
Saemapetch Fairtex Kaonar Sor Jor Thongprajin ONE Friday Fights 30 22
AAA 4880 scaled
5416 scaled
Jo Nattawut Chingiz Allazov ONLY THE BRAVE 1920X1280 15
Sumit Bhyan
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 25