सुपरलैक ने ONE Championship में स्टारडम हासिल करने पर बात की – ‘कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना फेमस बनूंगा’

दो खेलों और दो भार वर्गों के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने पिछले कुछ सालों में खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर और ग्लोबल सुपरस्टार बना लिया है।
रविवार, 23 मार्च को थाई एथलीट और नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की कोशिश करेंगे, जब वो अपने बेंटमवेट मॉय थाई खिताब को नबील अनाने के खिलाफ जापान के साइटामा सुपर एरीना में होने वाली वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन फाइट में डिफेंड करेंगे।
साल 2021 से अपराजित सुपरलैक के नाम संगठन में ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी, पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और जापानी किकबॉक्सिंग मेगास्टार टकेरु सेगावा के खिलाफ जीत हैं।
इन जीतों ने सुपरलैक की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
29 वर्षीय स्टार ने onefc.com को बताया:
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना फेमस बनूंगा। मैं संगठन में मौका देने के लिए ONE का धन्यवाद करता हूं। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं कैसे फेम को डील करता हूं तो कहूंगा कि मैं नेचुरल बने रहने की कोशिश करता हूं। मैं वो इंसान नहीं हूं कि जो प्रसिद्धि से डगमगा जाए।”
उनका मानना है कि प्रसिद्धि हासिल करने की पहली सीढ़ी उनके लिए ONE को जॉइन करना था। उसके बाद उन्होंने बड़े स्टार्स को हराया और उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
पिछले साल ONE 165 के मेन इवेंट में टकेरु को हराकर अपने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने की वजह से वो जाना-माना नाम बन गए थे:
“मेरे लिए मशहूर होने का टर्निंग पॉइंट ONE को जॉइन करना था। कई फाइट्स ऐसी थीं, जिसमें मुझे कम आंका जा रहा था, लेकिन मैंने वो जीतीं। खासकर टकेरु के खिलाफ फाइट जीतने से मैं ज्यादा फेमस हुआ। काफी लोगों का मानना था कि किकबॉक्सिंग में टकेरु के खिलाफ मुझे जीत नहीं मिलेगी। लेकिन मैंने उन्हें हराया और मेरे फॉलोवर्स की संख्या बढ़ी।
“उस फाइट के बाद मेरे जापानी फैंस की संख्या में इजाफा हुआ। मैं मॉय थाई सिखाने के लिए जापान गया, जहां सैकड़ों लोग आए थे।”
एक और यादगार जीत की तलाश में सुपरलैक जल्द ही जापान के लिए रवाना होंगे।
भले ही वो ONE Championship में स्ट्राइकिंग के मुख्य चेहरे बन गए हैं, लेकिन उन्हें पता है कि वो अगली पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल हैं:
“मैं हमेशा सही तरीके से बर्ताव, मन लगाकर प्रैक्टिस और अनुशासन से रहता हूं क्योंकि काफी युवा फाइटर्स मेरी तरफ देखते हैं। मैं हमेशा अच्छी चीजें करने की कोशिश करता हूं ताकि वे सीखकर उसे इस्तेमाल कर सकें।”
सुपरलैक ने नए जिम और भविष्य की योजनाओं पर बात की
सुपरलैक कियातमू9 की बढ़ती लोकप्रियता ने फाइटिंग के बाहर उनके लिए ढेरों अवसर खोल दिए हैं।
अभी के लिए उनका ध्यान थाईलैंड में अपनी मॉय थाई एकेडमी का विस्तार करना है, जहां पर बच्चे उनसे इस खेल के गुर सीख सकें:
“नोंथाबुरी में MC Superlek के नाम से मेरा खुद का जिम है। मैं चाहता हूं कि लोग वहां आकर मॉय थाई सीखें और वर्कआउट करें।
“मैं बच्चों को अपनी किकिंग स्किल्स और बाकी तकनीक सिखाना चाहता हूं क्योंकि अगर वो सिर्फ किक ही यूज़ करेंगे तो विरोधी उनकी मूवमेंट को आसानी से पढ़ सकते हैं।”
भविष्य में सुपरलैक मॉय थाई के अलावा भी अपने बाकी बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं और वो एक परचून की दुकान खोलने पर काम कर रहे हैं।
30 वर्षीय स्टार के सामने अभी बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फाइट्स बाकी हैं।
उन्होंने बताया:
“कुछ दूसरे बिजनेस और करियर हैं, जिनमें मेरी दिलचस्पी है। मैं जिम चलाने के अलावा अपनी मां के लिए परचून की दुकान खोलना चाहता हूं। मैं अभी इसकी प्लानिंग कर रहा हूं।
“अगले 10 सालों में मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता है। मैं कॉम्बैट स्पोर्ट्स में एक एथलीट या जिम के मालिक के रूप में काम जारी रख सकता हूं। देखते हैं आगे क्या होता है।”