मालिकिन ने जताई ONE 159 में बिगडैश की बड़ी जीत की उम्मीद

Anatoly Malykhin Kirill Grishenko BAD BLOOD 1920X1280 69

रूसी स्टार एनातोली मालिकिन ONE 159 के मेन इवेंट के बारे में अन्य लोगों से ज्यादा जानकारी रखते हैं।

ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन मालिकिन 22 जुलाई को रीनियर डी रिडर के खिलाफ होने वाले ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए विटाली बिगडैश को तैयारी में मदद कर रहे हैं।

“स्लेदकी” बिगडैश की फाइट्स को परखने के बाद उनकी ताकत और स्पीड से प्रभावित हुए हैं।

मालिकिन ने कहा:

“विटाली, डी रिडर के साथ फाइट की ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड में आकर Tiger Muay Thai में हमारे साथ जुड़े थे। मैं रोज उनके साथ अभ्यास कर रहा हूं, वो बहुत अच्छे फाइटर हैं। उनकी रेसलिंग अच्छी है और बहुत तेजी के साथ दमदार स्ट्राइक्स लगाते हैं।”

https://www.instagram.com/p/Cfy-M3XBwAa/?hl=en

ONE 159 को लेकर मालिकिन का कहना है कि उनके नए ट्रेनिंग पार्टनर “द डच नाइट” को हराने वाले पहले एथलीट बनने की काबिलियत रखते हैं।

ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि डी रिडर 2-डिविजन के वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनका MMA रिकॉर्ड 15-0 का है।

आपको बता दें कि डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ने कहा है कि बिगडैश के मूव्स का अंदाजा लगाना आसान है, लेकिन “स्लेदकी” के विचार इससे काफी उलट हैं।

मालिकिन ने कहा:

“मेरी नजर में इस फाइट में विटाली को जीत मिलेगी। वो (डी रिडर की) रेसलिंग के आगे हार नहीं मानेंगे, वो अच्छी स्ट्राइकिंग करने वाले हैं और उनका अच्छा टेकडाउन डिफेंस उन्हें ONE चैंपियनशिप बेल्ट दिलाने वाला है और मुझे लगता है कि उन्हें बोनस भी मिलने वाला है।

“विटाली की सभी फाइट्स धमाकेदार रही हैं, जिनमें से अधिकांश फाइट्स नॉकआउट से समाप्त हुई हैं। विटाली हमेशा नॉकआउट की तलाश में रहते हैं। वहीं डी रिडर में मुझे कुछ नया नजर नहीं आता क्योंकि वो इस बार भी फाइट को ग्राउंड पर ले जाना चाहेंगे। मुझे लगता है कि विटाली उन्हें फिनिश करने वाले हैं।”

https://www.instagram.com/p/CbFfRcOMOwC/?hl=en

रीनियर डी रिडर को हराकर लाइट हेवीवेट चैंपियन बनना चाहते हैं एनातोली मालिकिन

ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर कह चुके हैं कि वो हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी जीतकर 3-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।

फिलहाल के लिए डी रिडर ONE 159 में अपने मिडलवेट टाइटल को डिफेंड करने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन जल्द ही टाइटल यूनिफिकेशन के लिए ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर को चैलेंज करने वाले हैं।

22 जुलाई को डी रिडर और विटाली के मैच का परिणाम कुछ भी आए, लेकिन मालिकिन का कहना है कि हेवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करने का फैसला “द डच नाइट” पर भारी पड़ सकता है।

“स्लेदकी” ने कहा:

“डी रिडर एक अच्छे फाइटर हैं, उनके पास 2 चैंपियनशिप बेल्ट्स हैं और अभी तक हारे नहीं हैं, जिसके लिए उनका जरूर सम्मान किया जाना चाहिए। उनकी रेसलिंग अच्छी है, लेकिन स्ट्राइक्स बहुत धीमी होती हैं। मुझसे उनकी तुलना की जाए तो मैं उन्हें पहले 7 मिनट के अंदर फिनिश कर दूंगा।

“एक डिविजन ऊपर आने का फैसला उनपर भारी पड़ सकता है, उन्हें बड़े खतरे के लिए तैयार रहना चाहिए। मेरा रेसलिंग और बॉक्सिंग गेम टॉप लेवल का है। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें हेवीवेट डिविजन में नहीं आना चाहिए।”

इसके बावजूद मालिकिन भविष्य में डी रिडर का सामना करने की उम्मीद कर रहे हैं।

मगर हेवीवेट टाइटल को डिफेंड करने के बजाय वो लाइट हेवीवेट डिविजन में जाकर डी रिडर को चैलेंज करना चाहते हैं।

यहां तक कि उन्होंने एक और डिविजन नीचे जाकर खुद 3-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जताई है।

“स्लेदकी” ने कहा:

“मेरे अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट चैंपियन बनने के बाद मैं डी रिडर के डिविजन में जाकर उनकी एक बेल्ट को जीतते हुए डबल चैंपियन बनूंगा।

“क्या पता आगे चलकर मैं 3-डिविजन चैंपियन बनूं? मैं एक और डिविजन नीचे जाकर उनसे सभी बेल्ट्स को जीतना चाहता हूं।”

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 1 scaled
Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled