ONE: DANGAL में अपने ‘बड़े भाई’ मंगत को फिनिश करना चाहते हैं मैनम

Roshan Mainam Aziz Calim FISTS OF FURY III_1920X1280 1

रोशन मैनम लगातार 3 जीत दर्ज करने के बाद चौथी जीत की तलाश में हैं।

उभरते हुए भारतीय सुपरस्टार का सामना शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL में अपने हमवतन एथलीट और दोस्त गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत से होने वाला है।

मैनम ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा मुकाबला गुदर्शन मंगत से होगा। फिर भी मेरा ध्यान इस मैच को जीतने पर है।”

“सच कहूं तो मुझे उनका सामना करने की बात अजीब सी लग रही है, लेकिन मेरी टीम और ONE Championship ने ये जिम्मेदारी मुझपर सौंपी है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”

मंगत से मैनम की पहली मुलाकात कुछ साल पहले भारत में एक इवेंट में हुई थी।

उस समय “द इंडियन नोटोरियस” युवा रेसलिंग चैंपियन थे, जो अपने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के शुरुआती दौर से गुजर रहे थे।

वो मंगत को करीब से फॉलो करते आए हैं, इसलिए पहली मुलाकात से उन्हें बहुत खुशी मिली थी।

मैनम ने कहा, “हम 2017 में Super Fight League का हिस्सा थे और मुझे उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई थी। उसके बाद हमारी एक-दूसरे से अच्छी पहचान भी हुई। वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं, उन्हें काफी अनुभव हासिल है और मुझे हमेशा सपोर्ट करते आए हैं।”

वो मंगत ही थे, जिन्होंने नवंबर 2018 में 25 वर्षीय मैनम को Evolve MMA को जॉइन करने की सलाह दी थी।



“द इंडियन नोटोरियस” अपने अगले विरोधी का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन मैच में वो इस दोस्ती को खुद से दूर ही रखने वाले हैं।

उन्हें “सेंट लॉयन” को हराने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी। मंगत का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 15-3 का है और फिनिशिंग रेट 66 प्रतिशत है।

मंगत अमेरिका में स्थित Xtreme Couture और 10th Planet Las Vegas जैसे बड़े जिम में ट्रेनिंग करते हैं, ग्लोबल स्टेज पर भी अपनी टॉप लेवल की स्किल्स से काफी सफलता प्राप्त की है। वो अभी तक पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टोनी “डायनामाइट” टोरू और इंडोनेशियाई स्टार एब्रो “द ब्लैक कोमोडो” फर्नांडीस को भी हरा चुके हैं।

मैनम अपने साथी एथलीट की 2 स्किल्स से बहुत प्रभावित हुए हैं।

Evolve टीम के स्टार ने कहा, “गुरदर्शन एक बहुत अच्छे स्ट्राइकर हैं और मुझसे ज्यादा अनुभव हासिल है। जब मेरा MMA करियर शुरू हुआ, तब तक वो काफी अनुभव प्राप्त कर चुके थे। इसलिए मुझे लगता है कि उनकी स्ट्राइकिंग और अनुभव उनके सबसे बड़े हथियार होंगे।”

Live action shots of MMA fighters Roshan Mainam and Liu Peng Shuai from ONE: REIGN OF DYNASTIES on 9 October!

मैनम का स्टैंड-अप गेम चाहे अपने विरोधी के लेवल का ना हो, लेकिन उनका मानना है कि उनका ग्रैपलिंग गेम मंगत की स्ट्राइकिंग से बेहतर साबित होगा।

युवा भारतीय स्टार ग्लोबल स्टेज पर 3 लगातार सबमिशन जीत प्राप्त कर चुके हैं और पिछले कुछ समय में उन्होंने रेसलिंग के अलावा स्ट्राइकिंग और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु गेम में भी सुधार किया है।

अगर सब प्लान के मुताबिक रहा, तो “द इंडियन नोटोरियस” को लगातार चौथी जीत प्राप्त करने में दिक्कत नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, “देखते हैं मैच किस दिशा में आगे बढ़ता है। अगर मौका मिला तो मैं सबमिशन से मैच को फिनिश करना चाहूंगा।”

Roshan Mainam defeats Khon Sichan at ONE: MASTERS OF FATE

मैनम जानते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं होगा। मंगत आसानी से हार नहीं मानते और वैसे भी वो पिछले मैच में #5 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन के खिलाफ हार के बाद जीत की लय वापस प्राप्त करने को प्रतिबद्ध होंगे।

भारतीय स्टार्स की भिड़ंत ONE: DANGAL में 65-किलोग्राम कैचवेट बाउट में होगी, लेकिन दोनों की नजरें ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल पर टिकी होंगी और एक बड़ी जीत उन्हें चैंपियनशिप के एक कदम करीब पहुंचा सकती है।

दोनों एथलीट्स अपनी दोस्ती को किनारे रख केवल जीत प्राप्त करने पर ध्यान देंगे। वहीं मैनम जानते हैं कि मुकाबला समाप्त होने के बाद उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “हमारे पास सर्कल में जीत के लिए 15 मिनट होंगे, जहां हम एक एथलीट के तौर पर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। मगर उसके बाद भी हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।”

ये भी पढ़ें: ONE Championship में भारतीय एथलीट्स द्वारा दर्ज की गईं सबसे शानदार जीतों पर एक नजर

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka