ONE Fight Night 18 में क्वोन वोन इल और रंगरावी ने 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस जीते

Rungrawee Sitsongpeenong Shakir Al Tekreeti ONE Fight Night 18 35 scaled

शनिवार, 13 जनवरी को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस साल ONE Championship का पहला यूएस प्राइमटाइम इवेंट हुआ और इसमें शुरु से लेकर अंत तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

ONE Fight Night 18: Gasanov Vs. Oh में शामिल दो एथलीट्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस से नवाजा गया।

ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने स्थानीय सुपरस्टार रंगरावी “लेगाट्रॉन” सिटसोंगपीनोंग और दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को स्टॉपेज से मिली बेहतरीन जीत के लिए बोनस दिए गए।

“प्रीटी बॉय” ने बेंटमवेट MMA मैच में मंगोलियाई स्टार शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग का सामना किया और 50,000 यूएस डॉलर्स अपने नाम करने में कामयाबी पाई।

पहले राउंड में वार-पलटवार के बाद क्वोन फाइट को दूसरे राउंड में ग्राउंड पर ले गए। उन्होंने शानदार ग्राउंड-एंड-पाउंड के दम पर जीत हासिल की।

रंगरावी को इवेंट का पहला बोनस इराकी स्टार शकीर अल-तकरीती के खिलाफ लाइटवेट मॉय थाई मैच में किए गए जानदार प्रदर्शन के लिए मिला।

“लेगाट्रोन” ने मैच की पहली घंटी बजने के साथ ही दबाव बनाना जारी रखा और दो राउंड में चार नॉकडाउन कर तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की। इस तरह वो अपने करियर की 50वीं स्टॉपेज जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

न्यूज़ में और

Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3
Dante Leon Bruno Pucci ONE Fight Night 26 44
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 66
niconabil
stamp
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 46