ONE 173: Superbon Vs. Noiri की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लाइव प्रसारण से जुड़ी हर जानकारी
ONE 173: Superbon vs. Noiri में शामिल सुपरस्टार्स फाइट से पहले एक दूसरे से रुबरु होने के लिए तैयार हैं।
इस इवेंट की प्री-फाइट प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बुधवार, 12 नवंबर को टोक्यो के हिल्टन ओडाइबा में किया जाएगा। इसी शहर में रविवार, 16 नवंबर को इवेंट का आयोजन होना है।
फैंस नीचे दी गई वीडियो के जरिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से लाइव देख सकते हैं।
इसमें ONE चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग के अलावा शो के हेडलाइनर्स सुपरबोन और मासाकी नोइरी भी मौजूद होंगे, जो ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में आमने-सामने होंगे।
इसके अलावा अन्य वर्ल्ड टाइटल मैचों के स्टार्स जैसे युया वाकामत्सु, जोशुआ पैचीओ, रोडटंग जित्मुआंगनोन, नोंग-ओ हामा, क्रिश्चियन ली और अन्य दिग्गज देखने को मिलेंगे।
फैंस को टकेरु सेगावा, स्टैम्प फेयरटेक्स, काना मोरिमोटो, सुपरलैक, युकी योज़ा, नबील अनाने समेत अन्य स्टार्स की झलक भी देखने को मिलेगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टोक्यो के एरियाके एरीना से लाइव प्रसारित होने वाले ब्लॉकबस्टर इवेंट ONE 173: Superbon vs. Noiri को 16 नवंबर के दिन लाइव देखना न भूलें।
ONE 173: Superbon vs. Noiri का पूरा बाउट कार्ड
- सुपरबोन (c) vs. मासाकी नोइरी (ic) (ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
- युया वाकामत्सु (c) vs. जोशुआ पैचीओ (ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड टाइटल)
- नडाका vs. नमसुरिन चोर केटविना (ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. नोंग-ओ हामा (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- क्रिश्चियन ली (c) vs. अलिबेग रसुलोव (ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल)
- टकेरु सेगावा vs. डेनिस पुरिच (किकबॉक्सिंग – फ्लाइवेट)
- मरात ग्रिगोरियन vs. रूकिया एनपो (किकबॉक्सिंग – फेदरवेट)
- सुपरलैक vs. युकी योज़ा (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- नबील अनाने vs. हिरोमी वजीमा (किकबॉक्सिंग – फेदरवेट)
- स्टैम्प फेयरटेक्स vs. काना मोरिमोटो (किकबॉक्सिंग – एटमवेट)
- टाय रुओटोलो vs. शोज़ो इसोजीमा (MMA – लाइटवेट)
- जियानकार्लो बोडोनी vs. रफाएल लोवाटो जूनियर (सबमिशन ग्रैपलिंग – मिडलवेट)
- जेक पीकॉक vs. सुआकिम सोर जोर टोंगप्राजनि (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- शामिल एर्दोगन vs. रयुगो टाकेऊची (MMA – हेवीवेट)
- शिन्या एओकी vs. हिरोयुकी टेटसुका (MMA – लाइटवेट)
- इत्सुकी हिराटा vs. चिहीरो सवाडा (MMA – एटमवेट)
- वेई रुई Rui vs. हिरोकी अकिमोटो (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)