ONE Friday Fights 138 के मेन इवेंट में डेचो ने पोमपेट को पछाड़ा
डेचो पोर बोरिरैक और पोमपेट पोंगसुफान पीके ने ONE Friday Fights 138 के फ्लाइवेट मॉय थाई मेन इवेंट में जोरदार एक्शन दिखाया, लेकिन अंत में डेचो को जीत नसीब हुई।
शनिवार, 16 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर हुए शो में थाई स्टार्स ने लुम्पिनी स्टेडियम में समां बांध दिया और साल 2026 के पहले मेन इवेंट के जरिए आगे के इवेंट्स की नींव रखी।
मैच की शुरुआत में डेचो और पोमपेट की तरफ से तेज-तर्रार लो किक्स और बॉडी किक्स देखने को मिलीं। डेचो ने पंच तो वहीं पोमपेट ने एल्बो के जरिए जवाब दिया। दूसरे राउंड में वार-पलटवार में और तेजी देखने को मिली।
डेचो ने शुरुआत में वन-टू कॉम्बिनेशन के वार सहे, लेकिन उसका जवाब तेजी से दिया। ONE Friday Fights में 3-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके Singha Mawynn के स्टार ने क्लिंच में रहकर अच्छा काम किया।
22 वर्षीय स्टार ने बॉडी पर नी से वार किए और शानदार पंच लगाए। PK Saenchai Muaythaigym के वॉरियर ने भी कुछ ऐसा ही किया। लेकिन वो डेचो के अटैक की बराबरी नहीं कर पाए।

आखिरी राउंड से पहले बाउट किसी भी ओर जा सकती थी और दोनों ही फाइटर्स ने करीब रहकर तीन मिनट तक एक दूसरे पर हमले जारी रखे। डेचो ने आगे बढ़ते हुए ज्यादा तेजी से अटैक किए, उनके हमवतन प्रतिद्वंदी ने काउंटर अटैक का सहारा लिया।
जब मैच की आखिरी घंटी बजी तो डेचो का अटैक निर्णायक साबित हुआ। अंत में तीनों जजों ने Singha Mawynn टीम के स्टार को विजेता घोषित किया।
नतीजन डेचो का करियर रिकॉर्ड 49-21 हुआ और वो एक लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट पाने के करीब पहुंच गए।