डेनियल विलियम्स के ताकतवर बॉडी शॉट ने थाई लैजेंड डेडामरोंग को किया ढेर

Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke Danial Williams BAD BLOOD 1920X1280 13

“मिनी टी ” डेनियल विलियम्स पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक के खिलाफ तीन राउंड वाले मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इसकी बजाय उन्होंने काफी पहले ही शानदार फिनिश कर जीत हासिल कर ली।

शुक्रवार को ONE: BAD BLOOD के स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में 28 साल के ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने दूसरा राउंड शुरू होने के 95 सेकेंड में मॉय थाई दिग्गज को एक ताकतवर बॉडी शॉट से नॉकआउट कर दिया।

ये विलियम्स का एक और धमाकेदार व प्रभावशाली प्रदर्शन रहा, जिन्होंने पिछले साल अप्रैल में 2021 ONE Super Series फाइट ऑफ द ईयर में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke Danial Williams BAD BLOOD 1920X1280 21

मुकाबले की घंटी बजते ही विलियम्स ने अपनी मंशा साफ कर दी थी और उन्होंने “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” की तरकीबों का फायदा उठाते हुए प्रतिद्वंदी से दूरी घटा ली थी।

ऐसे में हर बार जब डेडामरोंग उनकी रेंज में आए, तब-तब पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने इसका फायदा उठाया। इस दौरान उन्होंने विरोधी के चेहरे और बॉडी पर जोरदार लेग किक्स और स्ट्राइक्स से हमला किया।

इसके जवाब में डेडामरोंग ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, बस “मिनी टी” के जबरदस्त हमले को सहते रहे। ये ऑस्ट्रेलियाई एथलीट पूरी तरह से दिग्गज एथलीट पर हावी रहे और पहले राउंड के दौरान बड़े शॉट्स लगाते रहे, जिसमें उनकी जानी-मानी फ्लाइंग एल्बो भी शामिल रही।

दूसरे राउंड की शुरुआत में डेडामरोंग का आत्मविश्वास डगमगाता दिखा और विलियम्स ने मॉय थाई दिग्गज पर कम दूरी से करारी स्ट्राइकिंग जारी रखी।

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने भांप लिया था कि वो नॉकआउट के करीब हैं। ऐसे में अपना हमला जारी रखते हुए वो थाई दिग्गज पर लेग किक्स और राइट हैंड से हमला करते रहे।

मूल रूप से पर्थ के रहने वाले एथलीट से मुकाबला करने के लिए डेडामरोंग ने सर्कल वॉल से सटे होने का बावजूद लेफ्ट राउंडहाउस किक मारी, जिसे विलियम्स ने आसानी से रोक लिया।

इसके बाद उनकी पैनी नज़रों ने अपने विरोधी के हमले में एक कमी को देख लिया और फिर उन्होंने जोरदार राइट हैंड मारा, जिससे विरोधी तुरंत ही धराशाई हो गए। इस हमले से डेडामरोंग हैरान रह गए और कुछ सेकंड बाद वो जमीन पर गिर गए।

विलियम्स की हाइलाइट रील फिनिश ने उनके मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड को 4-1 तक पहुंचा दिया और ये भी दिखा दिया कि वो ONE Championship में अब और भी खतरनाक एथलीट्स से मुकाबला करने को तैयार हैं, फिर चाहे वो MMA हो या मॉय थाई।

ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Superball Tded99 Kongklai Annymuaythai ONE Friday Fights 5 1920X1280 59
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 23
Allycia Hellen Rodrigues Janet Todd ONE Fight Night 8 61
Zhang Peimian Torepchi Dongak ONE Fight Night 8 70
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 70
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Allycia Hellen Rodrigues Janet Todd ONE Fight Night 8 83
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Rak Erawan Chusap Sor Salacheep ONE Friday Fights 10 16
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Yodkritsada Theptaksin Faceoff ONEFightNight10 1920 1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6