अपनी ONE डेब्यू फाइट में चमके बोकांग मासूनयाने

Bokang Masunyane defeats Ryuto Sawada at ONE MARK OF GREATNESS DC 1431

बोकांग मासूनयाने “लिटल जायंट” ने ONE: MARK OF GREATNESS में लड़े ONE डेब्यू मुकाबले में रयूटो सवाडा “ड्रैगन बॉय” पर जीत हासिल करते हुए खुद को स्ट्रॉवेट टाइटल का बड़ा दावेदार साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दक्षिण अफ्रीकी योद्धा को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया और इसी के साथ बोकांग की 3 मुकाबलों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का भी अंत हो गया है।

BIG debut for the "Little Giant," as Bokang Masunyane 🇿🇦 defeats Ryuto Sawada via unanimous decision!

BIG debut for the "Little Giant," as Bokang Masunyane 🇿🇦 defeats Ryuto Sawada via unanimous decision!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEMOGHowToWatch🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, December 6, 2019

एक्सियता एरीना में हुई इस बाउट की शुरुआत से ही दोनों ने काफी आक्रामक रुख अपना रखा था लेकिन मासूनयाने की तकनीक अपने प्रतिद्वंदी से अधिक बेहतर साबित हुई। वो लगातार बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन पंच लगाते रहे और कुछ अपरकट भी लगाए।

यह भी पढ़ें: ONE: MARK OF GREATNESS में गुरदर्शन मंगत को निराशा हाथ लगी

सवाडा ने ज़रूर काउंटर अटैक करने की कोशिश की लेकिन मासूनयाने ने भी इस अटैक का जवाब देते हुए नी, किक्स और पंच बरसाने शुरू कर दिए।

“ड्रैगन बॉय” ने दूसरे राउंड में अपने चेहरे को खुला छोड़ रखा था इसी का फायदा उठाते हुए “लिटल जायंट” ने लेफ्ट हुक और राइट क्रॉस लगाए।

ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब सवाडा ने इस मैच में वापसी कर ली है तभी मासूनयाने ने बिजली की तेजी से एक के बाद कई अपरकट लगाए और अपने प्रतिद्वंदी पर टेकडाउन लगाया।

Bokang Masunyane defeats Ryuto Sawada at ONE MARK OF GREATNESS

किसी तरह सवाडा इस टेकडाउन से निकलने में सफल रहे लेकिन अगले ही पल “लिटल जायंट” ने एक बार फिर टेकडाउन किया और इस बार पंच और एल्बोज से उन्होंने लगभग अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी।

आखिरी राउंड में सवाडा एक ही रणनीति के साथ सामने आए कि उन्हें अब अटैक के अलावा कुछ नहीं करना है। लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि यह अटैक की रणनीति उन्हीं पर भारी पड़ने वाली है क्योंकि मासूनयाने ने एक बार फिर टेकडाउन किया।

अंत में जजों ने दक्षिण अफ़्रीकी फाइटर को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया और अब उनका रिकॉर्ड 7-0 का हो गया है।

न्यूज़ में और

Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Suablack Tor Pran49 Vladimir Kuzmin ONE Fight Night 21 7 scaled
Jhanlo Mark Sangiao Matias Farinelli ONE Fight Night 9 22
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 76 scaled
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 30 scaled
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Sangarthit Looksaikongdin Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 114 5 scaled