ONE Friday Fights 47 में बेलिको ने सुआकिम को नॉकआउट किया, फरारी ने लगाई जीत की हैट्रिक

Alexey Balyko Suakim Sor Jor Thongprajin ONE Friday Fights 47 24

ONE Championship की 12 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में 2024 के पहले ONE Friday Fights इवेंट के लिए वापसी हुई।

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ने पिछले साल की तरह ही ONE Friday Fights 47 में भी शानदार एक्शन जारी रखा और 12 धमाकेदार MMA, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मुकाबलों ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आप एशियाई प्राइमटाइम पर हुए ONE Friday Fights 47 के एक्शन को यहां देख सकते हैं।

बेलिको ने सुआकिम को आखिरी राउंड में नॉकआउट किया

अलेक्सी बेलिको और सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन का सामना 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में हुआ और बेलिको ने ONE Friday Fights ने अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखा।

रूसी स्टार ने तेज शुरुआत की और दूसरे राउंड में लेफ्ट हुक मारकर अपने विरोधी को गिरा दिया। थाई स्टार ने वापसी करते हुए राइट हैंड के जरिए नॉकडाउन हासिल किया।

आखिरी राउंड में बेलिको ने लेफ्ट हुक जड़कर सुआकिम का काम 0:22 मिनट पर तमाम कर दिया। इसके साथ उनका ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 22-9 हुआ।

कोमपेट ने रोलैंड को तीसरे राउंड में किया फिनिश

कोमपेट फेयरटेक्स ने स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में डैरन रोलैंड पर जमकर वार किए और फ्रेंच स्ट्राइकर ने भी पूरा दम दिखाया।

Fairtex Training Center के प्रतिनिधि ने पहले और दूसरे राउंड में घातक लेग किक्स और वन-टू कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल किया, जिसके चलते नॉकडाउन हासिल हुआ।

कोमपेट ने आखिरी राउंड में फिर नॉकडाउन प्राप्त किया। उसके बाद 2:11 मिनट के समय पर विरोधी को फिनिश कर अपने रिकॉर्ड को 86-19 किया।

पुएंगलुआंग ने फिलिपे पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की

Puengluang Baanramba Rhuam Felipe Morais Caldas ONE Friday Fights 47 27

पुएंगलुआंग बानराम्बा ने ONE Friday Fights में लगातार पांचवीं जीत हासिल की, जब उन्होंने रुआम फिलिपे को फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में हराया।

थाई स्टार ने विरोधी के पंचों का जवाब किक्स और बॉडी पर नी अटैक से दिया। फिलिपे ने दूसरे राउंड में बॉक्सिंग के जरिए सफलता पाई।

लेकिन पुएंगलुआंग ने तीसरे और आखिरी राउंड में विरोधी का डटकर बराबरी से सामना किया। इसके जरिए उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली और रिकॉर्ड 63-5 का किया।

करीबी मैच में डेंटुंगटोंग ने पेटसिरीचाई को दी शिकस्त

डेंटुंगटोंग सिंघा माविन और पेटसिरीचाई डेटपेटश्रीथोंग ने 136-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में डटकर एक दूसरे का सामना किया, लेकिन तीन राउंड के कड़े एक्शन के बाद डेंटुंगटोंग ने ONE में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

22 वर्षीय थाई स्टार शुरुआत से ही मानो किसी मिशन पर थे और उन्होंने पहले ही राउंड से शानदार अटैक जारी रखा, जो अंत तक चला।

इस विभाजित निर्णय से आई जीत के चलते थाई स्टार का करियर रिकॉर्ड 75-19 और ONE रिकॉर्ड 3-1 का हो गया है।

खुनसुक ने नुएफेट को मात्र 55 सेकंड में दी मात

खुनसुक सोर डेचापैन ने अपने घातक राइट हैंड के जरिए लगातार तीसरी नॉकआउट जीत हासिल की, जब उन्होंने 113-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में नुएफेट केलास्पोर्ट को पराजित किया।

खुनसुक ने अपने प्रतिद्वंदी को एक जबरदस्त पंच जड़ा और मात्र 55 सेकंड में ही मैच अपने नाम कर लिया।

इस हाइलाइट-रील नॉकआउट फिनिश के चलते ONE Friday Fights में उनका रिकॉर्ड 55-12 का हो गया है।

डेब्यू मैच में चमके काएनलैक

काएनलैक सोर चोकमिचाई ने बहुत ही शानदार अंदाज में डेब्यू किया, जब उन्होंने जोमहोद वीके खाओयाई को 120-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच के पहले राउंड में फिनिश किया।

21 वर्षीय स्टार ने तेज शुरुआत की और विरोधी के सिर और शरीर पर जबरदस्त वार किए। Sor Chokmeechai के प्रतिनिधि ने प्रतिद्वंदी पर घुटनों से तब तक वार किए, जब तक रेफरी ने पहले राउंड में 2:27 मिनट पर मैच समाप्ति की घोषणा ना कर दी।

इस शानदार जीत ने उनके रिकॉर्ड को 50-10 का कर दिया है।

कासेम को हराकर फरारी की जीत का सिलसिला जारी

लगातार सर्वसम्मत निर्णय से दो जीत हासिल करने के बाद फरारी फेयरटेक्स ने अंतर कासेम को बेंटमवेट मॉय थाई मैच में मात देकर 2024 की शानदार शुरुआत की।

पहले राउंड में दोनों ने एक दूसरे की कड़ी परीक्षा कॉम्बिनेशंस के जरिए ली, लेकिन फरारी की लेग किक्स ज्यादा कामयाब रहीं। तीनों राउंड में अच्छा एक्शन दिखा।

26 वर्षीय स्टार विरोधी से बेहतर साबित हुए और सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर अपने रिकॉर्ड को 135-32 किया।

मागोमेदोव को हराकर निकोलस का रिकॉर्ड 23-0 हुआ

Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 20

अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस और मागोमेद मागोमेदोव ने अपने लाइटवेट किकबॉक्सिंग मैच में पूरी ताकत लगा दी, लेकिन तीन राउंड के तगड़े एक्शन के बाद जीत निकोलस के हाथ लगी।

फ्रेंच स्ट्राइकर ने लेग किक्स और जैब-स्ट्रेट कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर अपने प्रतिद्वंदी को धीमा किया। निकोलस के धैर्य और सही समय पर अटैक करने की क्षमता ने उन्हें जीत दिलाई।

सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर “बारबोज़ा” ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को 23-0 कर दिया है।

नमपंगना ने घातक एल्बो मारकर ओगावा को फिनिश किया

नमपंगना ईगलमॉयथाई ने ONE Friday Fights में जीत की लय पाई, जब उन्होंने शो ओगावा को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया।

140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले के पहले राउंड में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे राउंड में थाई स्टार ने एल्बोज़ से विरोधी पर तब तक वार किए, जब तक वो निशाने पर ना जा लगीं।

दूसरे राउंड के 1:52 मिनट पर जीत हासिल कर उन्होंने अपने रिकॉर्ड को 41-16 किया।

अपिवट ने कासेम को किया पराजित

ONE में मिली-जुली सफलता के बाद अपिवट सोर सोमनक ने जीत हासिल की और 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में 18 वर्षीय इल्येस कासेम को शिकस्त दी।

दिग्गज स्टार ने कासेम पर शुरुआत में दबाव बनाया, लेकिन युवा स्टार ने तगड़े अटैक से अपिवट को चोट पहुंचाई।

अपिवट ने दूसरे राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को राइट हैंड लगाकर गिराया। उसके बाद 1:23 मिनट पर एक परफेक्ट ओवरहैंड राइट लगाकर मैच जीता और करियर रिकॉर्ड को 101-28 किया।

नज़रुलोएव की नीज़ और मुक्कों ने ऊलू को ढेर किया

फ्लाइवेट मैच में खालिम नज़रुलोएव ने इलिमबेक अकिलबेक ऊलू पर दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल कर अपने रिकॉर्ड को 9-0 किया और ONE में शानदार शुरुआत की।

25 वर्षीय स्टार ने पहले राउंड में तगड़ी स्ट्राइक्स लगाईं, वहीं ऊलू ने टेकडाउन और सबमिशन के प्रयास किए। दूसरे राउंड में भी ऐसा ही देखने को मिला।

Archangel Michael टीम के एथलीट ने घुटनों के घातक वार और पंचों के दम पर दूसरे राउंड में 1:59 मिनट पर मैच को अपने नाम करने में सफलता पाई।

ऑर्टिकोव को हराकर रॉयल का अपराजित रिकॉर्ड बरकरार

कूपर “रश” रॉयल ने कोम्रोनबेक ऑर्टिकोव के खिलाफ फ्लाइवेट मुकाबले में पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए धमाकेदार तरीके से फाइट को अपने नाम किया।

पूरे तीनों राउंड में ऑर्टिकोव ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार पर दबदबा बनाकर रखा, लेकिन रॉयल ने मैच जीतने की कोशिश जारी रखी।

रॉयल ने तीसरे राउंड में टेकडाउन हासिल कर बैक से ट्रायंगल चोक हासिल करने की कोशिश की। उसे फिर आर्मबार में बदलते हुए “रश” ने 3:16 मिनट पर अपने विरोधी को टैप आउट करवाया और प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 5-0 किया।

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled