ONE Fight Night 33: Rodrigues Vs. Persson की सबसे शानदार तस्वीरें
शनिवार, 12 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ONE Championship की एक यादगार इवेंट के साथ वापसी हुई, जिसमें चौंकाने वाले फिनिश, बेहतरीन लम्हें और मॉय थाई व MMA के शानदार मुकाबले देखने को मिले।
ONE Fight Night 33: Rodrigues vs. Persson के मेन इवेंट में दो बेहतरीन स्ट्राइकर्स ने ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
अंत में ब्राजीलियाई सुपरस्टार एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोहाना पर्सन को तीसरे राउंड में एक घातक लेफ्ट हुक लगाकर नॉकआउट करते हुए अपनी बेल्ट का बचाव करने में सफलता पाई। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें ONE चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल हुआ।
इसके अलावा रूसी स्टार अब्दुल्ला दयाकाएव ने ONE Fight Night 33 में अपना शानदार फेदरवेट मॉय थाई डेब्यू किया और उन्होंने नोंटाचाई जित्मुआंगनोन को हराने में सिर्फ 24 सेकंड का समय लिया। इससे ना सिर्फ उन्हें 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस मिला बल्कि ONE इतिहास का सबसे तेज मॉय थाई नॉकआउट भी अपने नाम किया।
वहीं इवेंट में कई शानदार पल देखने को मिले, जिसमें चिहीरो सवाडा का बेहतरीन आर्मबार और झानलो मार्क सांगियाओ ने अंतिम पलों में सबमिशन से जीत हासिल की।
इससे पहले कि हम ONE Friday Fights 116 के एक्शन की तरफ बढ़ें, आइए हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों के माध्यम से ONE Fight Night 33 के एक्शन पर नजर डालते हैं।