जोनाथन हैगर्टी Vs. सुपरलैक: ONE 168 में होने वाले मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके

Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE Friday Fights 72 6

ONE बेंटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी और ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 को दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में गिना जाता है।

शनिवार, 7 सितंबर को ONE 168: Denver में होने वाले ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट में दोनों अपनी स्किल्स, ताकत और सटीकता को लेकर आएंगे।

हैगर्टी अपनी पंचिंग पावर का इस्तेमाल करते हुए थाई मेगास्टार के खिलाफ बेल्ट को डिफेंड करना चाहेंगे तो वहीं सुपरलैक का मकसद किसी भी सूरत में बेल्ट को अपने नाम करने पर होगा।

इससे पहले कि दोनों सर्कल में एक दूसरे का सामना करने उतरें, आइए इस मैच की जीत की कुंजी पर चर्चा करते हैं।

#1 हैगर्टी द्वारा सामने से किए जाने वाले वार 

भले ही दोनों स्ट्राइकर्स की हाइट 5 फुट 7 इंच है, लेकिन हैगर्टी को रीच (पहुंच) की बढ़त हासिल है।

सुपरलैक आगे बढ़ते हुए असरदार साबित होते हैं तो “द जनरल” को अपने स्ट्रेट पंचों और पुश किक्स का इस्तेमाल उन्हें रोकने के लिए करना होगा।

हैगर्टी का तेज-तर्रार जैब और क्रॉस किसी भी विरोधी को ठिकाने लगाने का काम कर सकता है। अगर हैगर्टी टीप किक का इस्तेमाल कर सुपरलैक की लय को बिगाड़ पाए तो उनके पास अपने लंबे हथियारों का इस्तेमाल करने का मौका रहेगा।

उनकी टीप की टाइमिंग कमाल की होती है, जिसे हम दिग्गज सैम-ए गैयानघादाओ के खिलाफ इस्तेमाल होते हुए देख चुके हैं।

#2 सुपरलैक की फ्रंट फुट की रणनीति 

सुपरलैक को प्रभावी होने के लिए हैगर्टी के स्ट्रेट शॉट्स का तोड़ निकालना होगा।

28 वर्षीय स्टार जब फ्रंट फुट पर होते हैं तो उन्हें रोकना बड़ा ही मुश्किल काम हो जाता है और वो अपने हथियारों का इस्तेमाल कर विरोधी को छका देते हैं। वो अपने भारी-भरकम पंचों और किक्स को काम में लाकर एल्बोज़ लगाने के मौके ढूंढते हैं।

इन्हीं एल्बोज़ ने 2018 में ONE के बाहर हुए दोनों के मुकाबलों में दिक्कतें बढ़ाईं थीं, जिस कारण सुपरलैक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत मिली थी। लेकिन अब ब्रिटिश स्टार को काफी अनुभव हासिल है।

मैच में आक्रामक होना थाई मेगास्टार के गेम प्लान का खास हिस्सा होगा।

#3 हैगर्टी के फेक मूव्स 

हैगर्टी की सबसे अच्छी टूल्स में से एक है, फेक मूव्स के लिए जाते हुए विरोधी से प्रतिक्रिया निकलवाना। 27 वर्षीय स्ट्राइकर जैब और टीप के इस्तेमाल से इसकी नींव रखते हैं। जब उनके प्रतिद्वंदी ब्लॉक करने की कोशिश करते हैं तो वो फेक मूव्स का मिश्रण कर उनके डिफेंस को भेदने का प्रयास करते हैं।

“द जनरल” के लिए सुपरलैक पर अटैक करने का ये सबसे बढ़िया प्लान हो सकता है, जो कि रक्षात्मक रूप से मजबूत हैं और कभी नॉकआउट नहीं हुए हैं।

अगर मौजूदा चैंपियन “द किकिंग मशीन” के खिलाफ फेक टीप का इस्तेमाल कर पाए तो वो राइट हैंड या फिर डाउनवर्ड एल्बो मारकर उन्हें गिरा सकते हैं। हैगर्टी कॉम्बिनेशंस का भी इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं।

#4 सुपरलैक की ताकतवर बॉडी स्ट्राइक्स

हैगर्टी ऐसी पोजिशन में आना चाहेंगे, जहां से वो अपने ताकतवर हाथों का इस्तेमाल कर पाएं, वहीं सुपरलैक की कोशिश होगी कि वो उन्हें अपनी मजबूत दाईं तरफ लाकर वार करें।

चैलेंजर अपने विरोधी के जैब के बदले मशहूर राइट बॉडी किक लगाकर उन्हें चोट पहुंचाने का काम कर सकते हैं।

“द किकिंग मशीन” काउंटर राइट नी का भी बड़े अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर हैगर्टी अपने पंच लिए आगे आते हैं तो Kiatmoo9 टीम के प्रतिनिधि बॉडी पर घातक शॉट लगा सकते हैं।

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled