बचपन में छोड़कर चले गए पिता की खोज के लिए कैसे सेना की भर्ती परीक्षा ने सुपरलैक को प्रेरित किया

Superlek Kiatmoo9 Taiki Naito ONE157 1920X1280 43

एक पिता के बिना या उनके जैसे व्यक्ति के संरक्षण में ना होने पर जीवन में कई सारे सवाल खड़े हो सकते हैं।

कुछ ऐसा ही मामला थाईलैंड के सुपरलैक कियातमू9 के साथ भी रहा, जिनका मुकाबला ONE फ्लाइवेट ग्रां प्री सेमीफाइनल में अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1 में वॉल्टर गोंसाल्वेस से होने जा रहा है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपनी बाउट से पहले “द किकिंग मशीन” ने कहा:

“मैंने अपने पिता को कभी नहीं देखा और मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता था। मेरी मां ने कभी भी उनके बारे में कोई बात नहीं की। मैं उनसे पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया था।”

जो अकेली चीज सुपरलैक की मां ने 4 बार के मॉय थाई चैंपियन को बताई, वो ये कि जब वो तीन से चार महीने की गर्भावस्था में थीं, तब उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए थे।

अपने रहस्यमयी पिता को तलाशने के लिए सुपरलैक ने कई बार अपने परिवार के सदस्यों से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन बदकिस्मती से हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

उन्होंने बताया:

“मैंने कई लोगों से जैसे कि मेरे नाना और नानी से पिता के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने भी मुझे वो नहीं बताया, जो मुझे जानने की जरूरत थी।”

संयोग से एक व्यक्ति को तलाशना, जिसे वो कभी नहीं जानते थे

मॉय थाई से हटकर बाहर अपनी दुनिया बसाने में लगे सुपरलैक कियातमू9 थाई सेना में शामिल हुए थे। वो एक सैनिक बन गए थे और उसके बाद सार्जेंट की प्रवेश परीक्षा के लिए उन्होंने आवेदन किया था। इस दौरान बुरीराम के मूल निवासी के पास एक जरूरी दस्तावेज नहीं था, जो कि उनके पिता का पहचान पत्र था।

इसने “द किकिंग मशीन” और उनके परिवार को पिता की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

उन्होंने बताया:

“मेरी मां ने बताया कि वो किस राज्य में रहते हैं। उसके बाद मेरी पत्नी जिला अधिकारी के पास गईं और रजिस्ट्रार से मेरे पिता के बारे में जानकारी मांगी।”

जब रजिस्ट्रार ने उनके पिता का नाम सिस्टम में दर्ज किया तो कोई नतीजा सामने नहीं आया। ऐसे में सबको लगा कि वो कहीं और चले गए होंगे, लेकिन सुपरलैक प्रवेश परीक्षा में बैठने का पूरा मन बना चुके थे। इस वजह से वो रजिस्ट्रार के पास फिर से गए और तब पता चला कि पिता के नाम की स्पेलिंग गलत थी।

जब सही नाम को सिस्टम में डाला गया तो पता चला कि पिता उसी जिले में रहते हैं। उन्होंने रजिस्ट्रार के वहां से मिली फोटो को अपनी मां को दिखाया, जिन्होंने उसे उनके पिता होने की पुष्टि की।

हालांकि, सुपरलैक उनसे मिलने को लेकर संकोच में थे। आखिरकार, वो अपने पिता के बारे में केवल इतना जानते थे कि वो भविष्य में मॉय थाई सुपरस्टार के जन्म से पहले ही परिवार छोड़कर चले गए थे। अंतत: “द किकिंग मशीन” उस पते पर पहुंच गए और दरवाजे पर बैठे व्यक्ति से उनका सामना हुआ।

उन्होंने कहा:

“मैंने उन्हें अपने दस्तावेज दिखाकर ये पक्का करने को कहा कि वो ही मेरे पिता हैं। उन्होंने मुझे वो फोटो दिखाई, जो उन्हें मेरी मां से मिली थी। इससे ये पक्का हो गया था कि वो ही मेरे पिता हैं। मैं भावनाओं से भर गया। वो पहली बार था, जब मैंने अपने पिता को सम्मान दिया था। मेरे अंदर भावनाएं उमड़ रही थीं।”

पिता के गायब होने की कहानी

अपने पिता से बात करने के बाद सुपरलैक कियातमू9 को पता चला कि उनके पिता कभी भी उनकी मां को छोड़ देने की मंशा नहीं रखते थे। वास्तव में कियातमू9 के एथलीट पिता बौद्ध भिक्षु बनने के लिए तब चले गए थे, जब उन्हें इस बात का पता भी नहीं था कि वो गर्भवती हैं।

जब तक सुपरलैक के पिता वापस आते, उनकी गर्भवती महिला उस जगह से जा चुकी थीं। उस जमाने में बिना सेल फोन और इंटरनेट के उनके पिता उनकी मां का पता नहीं लगा पाए।

अपनी पहली मुलाकात के बाद से पिता और पुत्र की जोड़ी अपने रिश्तों को सुधारने में लगी है और वो एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं।

सुपरलैक ने कहा:

“जब उन्हें ये पता चला कि मैं एक मॉय थाई फाइटर हूं तो उन्हें मुझ पर गर्व हुआ। उन्होंने अपने दोस्तों को मेरे करियर के बारे में बताया और मेरी सभी फाइट्स भी देखी थीं।”

फिलहाल, आजकल पिता और पुत्र अक्सर ही फोन पर बात किया करते हैं और एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। हालांकि सुपरलैक अब 26 साल के हो चुके हैं और काफी सारा समय एक-दूसरे के बिना बिता चुके हैं। ऐसे में दोनों अब इसकी भरपाई करने में लगे हैं।

“द किकिंग मशीन” ने बताया:

“वो मुझे अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देने के लिए कहते हैं, अपना ध्यान रखने के लिए बताते हैं और देर से उठने के लिए मना करते हैं। जब भी मेरी फाइट होने वाली होती है तो मुझे ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वो सच में एक दिन मुझे ONE वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। ऐसे में मुझे उनका सपना पूरा करने में अच्छा लगेगा।”

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled