ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में शामिल सभी फाइटर्स पर एक नजर

Demetrious Johnson Rodtang Jitmuangnon ONE X 1920X1280 47

जनवरी 2018 में ONE Championship की सबसे पहली मॉय थाई बाउट में दिग्गज मॉय थाई स्ट्राइकर सैम-ए गैयानघादाओ की भिड़ंत WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी से हुई थी और इस मुकाबले ने कॉम्बैट खेलों की दुनिया में तहलका मचा दिया था।

इस मुकाबले को मिले अच्छे रिएक्शन के बाद अन्य मॉय थाई फाइटर्स भी ONE में आने की इच्छा जाहिर करने लगे। फेदरवेट से लेकर स्ट्रॉवेट एथलीट्स तक, पुरुष से लेकर महिला फाइटर्स और युवा स्टार्स भी यहां फाइट करने के इच्छुक थे।

प्रोमोशन में इस समय काफी संख्या में वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स मौजूद हैं, लेकिन यहां फ्लाइवेट डिविजन अपनी एक अलग जगह बना चुका है।

फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में दुनिया के 8 सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की शुरुआत कर रहे होंगे।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में इस बड़े टूर्नामेंट की वापसी से पहले यहां जानिए ब्रैकेट में शामिल सभी 8 एथलीट्स के बारे में।

रोडटंग का फ्लाइवेट किंग के तौर पर सफर

ONe Flyweight Muay Thai World Champion Rodtang Jitmuangnon

रोडटंग जित्मुआंगनोन ONE के इतिहास के सबसे सफल मॉय थाई फाइटर रहे हैं और ग्रां प्री को जीतकर अपनी विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

क्वार्टरफाइनल में उनकी भिड़ंत जैकब स्मिथ से होगी और वो अंत में गोल्डन बेल्ट के साथ सिल्वर बेल्ट को भी अपनी कमर से बांधना चाहते हैं।

24 वर्षीय थाई स्टार ने सर्जियो वील्ज़न के खिलाफ 2018 में अपना ONE डेब्यू किया था, जिसमें उन्हें जीत मिली और अगले 3 मैचों को भी शानदार अंदाज में जीता।

“द आयरन मैन” उसके बाद जोनाथन हैगर्टी को हराकर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने और अभी तक 3 बार अपनी बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं, जिनमें हैगर्टी के खिलाफ रीमैच में तीसरे राउंड राउंड में तकनीकी नॉकआउट से आई जीत भी शामिल रही।

रोडटंग का करियर रिकॉर्ड 267-42-10 का है और हाल ही में अपनी पहली किकबॉक्सिंग बाउट में उन्होंने तगीर खलीलोव को विभाजित निर्णय से मात दी थी। उसके बाद उन्होंने मॉय थाई वापसी मैच में “मिनी टी” डेनियल विलियम्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराया और उनका ये मुकाबला 2021 में ONE का सबसे अच्छा स्टैंड-अप कॉन्टेस्ट रहा।

रोडटंग इस बीच MMA में भी फाइट कर चुके हैं क्योंकि ONE X की स्पेशल-रूल्स सुपर फाइट में उनका सामना 12 बार के MMA वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन से हुआ।

जॉनसन उन्हें ONE में हराने वाले पहले एथलीट बने, लेकिन “माइटी माउस” के साथ उनका मुकाबला जबरदस्त रहा और थाई एथलीट ने दिखाया कि वो किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

इसलिए जब ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री का ऐलान हुआ तो मौजूदा चैंपियन खाली नहीं बैठना चाहते थे। वो दुनिया के बेस्ट एथलीट्स का सामना करते हुए एक और बेल्ट को अपनी उपलब्धियों से जोड़ना चाहते थे।

अगर उन्हें टूर्नामेंट में हार मिली तो वो वर्ल्ड ग्रां प्री विजेता के खिलाफ अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने सर्कल में उतरेंगे।

हैगर्टी की चैंपियनशिप हासिल करने की राह

Jonathan Haggerty enters the Circle at ONE: BAD BLOOD

अपने टाइटल को रोडटंग के हाथों हारने के बाद हैगर्टी बेल्ट को दोबारा जीतने की राह पर चलते रहे हैं और पिछले 2 मैचों को जीतकर उन्होंने टाइटल की ओर एक बार फिर कदम बढ़ा दिए हैं।

इंग्लिश स्टार ने #4 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर मोंग्कोलपेच पेटयिंडी और #4 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर टाईकी नाइटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर साबित किया कि वो अभी भी वर्ल्ड चैंपियन के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं।

18-4 के करियर रिकॉर्ड के साथ हैगर्टी अभी रैंकिंग्स में पहले स्थान पर हैं और दुनिया के बेस्ट एथलीट्स को हराने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने यहां तक कि 2019 में बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए सैम-ए पर चैंपियनशिप जीत प्राप्त की थी।

पूर्व फ्लाइवेट मॉय थाई किंग लंबे समय से डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बने हुए हैं इसलिए वो ग्रां प्री में शामिल होने के हकदार हैं। मगर क्वार्टरफाइनल में उन्हें वॉल्टर गोंसाल्वेस के रूप में अभी तक की अपनी सबसे कठिन चुनौती का सामना करना होगा।

नाइटो टॉप पर पहुंचने की ओर अग्रसर

Pictures from the fight between Taiki Naito and Petchdam at ONE: REVOLUTION

टाईकी नाइटो का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में 34-9 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।

2019 में ONE को जॉइन करने के बाद “साइलेंट स्नाइपर” ने प्रोमोशन में अपनी पहली 3 फाइट्स को जीता, जिनमें उन्होंने अलेक्सी सेरपिसोस, रुई बोटेल्हो और सवास माइकल को भी हराया। उनकी अभी तक की एकमात्र हार हैगर्टी के खिलाफ आई, लेकिन अगली किकबॉक्सिंग फाइट में उन्होंने वांग वेनफेंग को हराकर जीत की लय वापस प्राप्त की।

जापानी स्ट्राइकर ने उसके बाद मॉय थाई बाउट में पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम पेटयिंडी को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।

इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत Bell Wood Fight Team के 26 वर्षीय स्टार को टूर्नामेंट में जगह मिली है।

सुपरलैक की शानदार लय

Ilias Ennahachi fights Superlek Kiatmoo9 at ONE: FISTS OF FURY

“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 अपने निकनेम पर खरे उतरते आए हैं क्योंकि अपनी लेफ्ट किक के दम पर उन्होंने 127-29-4 का रिकॉर्ड कायम किया है। ONE में उन्हें 5 मैचों का अनुभव है, जिनमें उन्होंने किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में भी फाइट की है।

26 वर्षीय एथलीट ने ONE में लगातार 3 जीत दर्ज की थीं, जिनमें उन्होंने लाओ छेत्रा, बोटेल्हो और पानपयाक जित्मुआंगनोन को हराया। उसके बाद उन्होंने किकबॉक्सिंग में आकर फाहदी खालेद को हराया और ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास एनाहाचि का जीत पाना मुश्किल कर दिया था।

हालांकि सुपरलैक को चैंपियनशिप मैच में हार मिली, लेकिन 4 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन उस खेल में वापसी कर रहे हैं जिसमें फाइट करना उन्हें ज्यादा पसंद है।

क्वार्टरफाइनल में नाइटो को हराकर वो ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने के बहुत करीब पहुंच जाएंगे।

गोंसाल्वेस बहुत प्रतिबद्ध हैं

Exclusive photos from Japanese star Momotaro and Brazilian striker Walter Goncalves’ Muay Thai fight at ONE: COLLISION COURSE II on 25 December

वॉल्टर गोंसाल्वेस का ONE रिकॉर्ड 0-2 का है, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी भिड़ंत बहुत खतरनाक स्ट्राइकर्स से हुई है। अब ब्राजीलियाई एथलीट साबित करना चाहते हैं कि वो वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स को हराने में सक्षम हैं।

23 वर्षीय स्टार ने ONE CENTURY PART II में रोडटंग के खिलाफ अपना ONE डेब्यू किया था और सभी को चौंकाते हुए उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को 5 राउंड्स तक कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में विभाजित निर्णय से हार झेलनी पड़ी।

अगली फाइट में उनकी भिड़ंत WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मोमोटारो से हुई, लेकिन जापानी एथलीट ने उन्हें दूसरे राउंड में फिनिश किया।

Blackthai CT टीम के स्टार का रिकॉर्ड 65-7 का है, अनुभव की कोई कमी नहीं है और ग्लोबल स्टेज पर फैंस ने उन्हें टॉप लेवल पर परफॉर्म करते नहीं देखा है। हैगर्टी को हराकर वो पूरे फ्लाइवेट डिविजन को सावधान कर सकते हैं।

माइकल का बेहतर होता स्किल सेट

Savvas Michael DCIMG_2335

सवास माइकल का ONE में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन WBC और WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के बिना ये टूर्नामेंट अधूरा-अधूरा प्रतीत होता।

उनके डेब्यू को भला कोई कैसे भुला सकता है, जिसमें उन्होंने खुद से ज्यादा अनुभवी सिंगटोंगनोई पोर टेलाकुन को मात दी थी। माइकल उससे अगले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाए, लेकिन वो समय ज्यादा दूर नहीं जब उनका 41-4 का रिकॉर्ड बेहतर होता नजर आएगा।

20 मई को साइप्रस निवासी एथलीट की भिड़ंत अमीर नासेरी से होगी, जिन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

नासेरी की मॉय थाई में उपलब्धियां

https://www.instagram.com/p/CczgCAFJxGe/?utm_source=ig_web_copy_link

अमीर नासेरी को ग्रां प्री में कम आंका जा रहा है, लेकिन ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक उन्होंने ONE में फाइट नहीं की है। मगर उनका रिकॉर्ड दर्शाता है कि वो टूर्नामेंट में शामिल सभी एथलीट्स को हराने की काबिलियत रखते हैं।

30 वर्षीय मलेशियाई-ईरानी एथलीट अभी तक ऐसे केवल दूसरे गैर थाई एथलीट रहे हैं, जिन्होंने Omnoi Stadium टाइटल जीता हो। Tiger Muay Thai टीम के स्टार ने 2019 में थाईलैंड में King’s Cup भी जीता और लैजेंड एथलीट साइन्चाई से भिड़ चुके हैं।

अब क्वार्टरफाइनल में माइकल के खिलाफ एक जीत नासेरी को ग्लोबल स्टेज पर फेम दिला सकती है और साथ ही वो अन्य फ्लाइवेट्स को भी सावधान कर देंगे।

ब्रिटिश स्टार की भिड़ंत रोडटंग से होगी

https://www.instagram.com/p/Ccpd9RaDBlI/?utm_source=ig_web_copy_link

ब्रिटिश मॉय थाई चैंपियन जैकब स्मिथ पिछले साल अपने ONE डेब्यू में रोडटंग से भिड़ने वाले थे, लेकिन COVID-19 के कारण उस बाउट को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया।

10-1-1 के रिकॉर्ड के साथ ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में उनका सामना रोडटंग से होगा।

अगर 29 वर्षीय एथलीट, थाई मेगास्टार को हरा पाए तो ना केवल उनकी लोकप्रियता में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा बल्कि उन्हें टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार भी माना जाएगा।

मगर ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि अभी तक 9 एथलीट्स इस बात का अहसास कर चुके हैं कि “द आयरन मैन” को हरा पाना बहुत मुश्किल काम है।

मॉय थाई में और

Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ferzan Cicek ONE Friday Fights 103 8 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 50 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 74 scaled
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Diogo Reis Belt 1200X800
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 28 1 scaled
AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled