इन 5 कारणों से ONE Friday Fights 114 की सेकसन vs. मुआंगथाई फाइट धमाकेदार होगी
ONE Friday Fights 114 का आयोजन 27 जून को किया जाएगा और इसमें होने वाली सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग बनाम “एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके साइन्चाई बाउट इवेंट की सबसे यादगार फाइट बन सकती है।
इन दोनों मशहूर पूर्व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस का ONE Championship के बाहर एक लंबा इतिहास रहा है और दोनों ने एक दूसरे का चार बार सामना किया है।
आइए जानते हैं कि क्यों इनकी पांचवीं फाइट धमाकेदार रह सकती है।
#1 सालों बाद बदले की तैयारी
एक फाइटर के लिए बदले से बढ़कर दूसरी कम ही चीजें अहम होती हैं। मुआंगथाई को सेकसन के खिलाफ अपनी चार बाउट्स में हार का मुंह देखना पड़ा।
“एल्बो ज़ोम्बी” तब से अपनी स्किल्स को सुधार रहे हैं और उन्हें पता था कि एक दिन हिसाब बराबर करने का मौका जरूर आ सकता है। अब वो अच्छे-खासे अनुभव के साथ इस अहम फाइट में उतरेंगे।
मुआंगथाई के पास सेकसन के खेल और रणनीति को पढ़ने व समझने का लंबा समय रहा है और वो फिलहाल लगातार दो मैचों को अपने नाम करने के बाद यहां उतरेंगे। इस बार उनके पास पुराना बदला पूरा करने का सबसे बढ़िया मौका है।
#2 सेकसन के जबरदस्त हथियार
सेकसन ने धमाकेदार नॉकआउट और बेहतरीन फाइट्स देने के लिए अपनी खास पहचान बना ली है। उनकी स्ट्राइकिंग और तकनीकी कुशलता ने उन्हें दुनिया के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक बनाया है।
थाई दिग्गज के पास किसी भी हथियार से फाइट का अंत कर देने की कमाल की प्रतिभा है। फिर चाहे वो बॉडी किक्स हों, घातक पंच या फिर एल्बोज़।
मुआंगथाई जैसे बेहतरीन एथलीट के खिलाफ लगातार जीत उनकी काबिलियत का जीता जागता सबूत है। सेकसन अपने अनुभव और फाइटिंग की सूझबूझ के दम पर पांचवीं जीत दर्ज कर सकते हैं।
#3 मुआंगथाई का बेहतरीन स्टाइल
मुआंगथाई की फाइट्स ऐसी होती हैं कि मानो उन्हें कुछ साबित करना हो। वो मैच की शुरुआत से ही अपने आक्रामक और लगातार आगे बढ़ने वाले स्टाइल की मदद से विरोधियों पर दबाव बनाते रहते हैं।
बेहतरीन पंचिंग कॉम्बिनेशन और पीछे न हटने के रवैये के अलावा उन्होंने दर्दनाक एल्बो अटैक की वजह से अपना उपनाम हासिल किया है। इसके अतिरिक्त उनका कार्डियो और दृढ़ इच्छाशक्ति उन्हें मैच के दौरान गति बनाने में मदद करती है।
अपने प्रतिद्वंदी से पांच साले छोटे होने के चलते उन्हें इसका फायदा मिल सकता है। उनके पास पाने के लिए बहुत अधिक और खोने के लिए बहुत कम है।
#4 उलटफेर की उम्मीद
मुआंगथाई के पास पहली बार अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाने का सुनहरा मौका है। ONE Championship में उनका अनुभव अच्छा-खासा है और वो एक परफेक्ट समय पर सेकसन का सामना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले दो विरोधियों को नॉकआउट किया है।
वहीं “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” को 12 फाइट वाले ONE करियर के दौरान पिछले मैच में अपनी पहली नॉकआउट हार झेलनी पड़ी।
इसके अलावा मुआंगथाई के लिए लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट करना अतिरिक्त प्रेरणा का काम करेगा क्योंकि इसी एरीना में उन्होंने अपने करियर के सबसे बड़े पल हासिल किए हैं।
#5 उच्च स्तर की मॉय थाई
जब एक दूसरे को जानने वाले दो लाजवाब स्किल वाले फाइटर्स आमने-सामने होते हैं तो तकनीक का स्तर काफी बढ़ जाता है। ONE Friday Fights 114 में दोनों अपने-अपने हर हथियार को इस्तेमाल में लाकर विरोधी को ढेर करने का प्रयास करेंगे।
सेकसन और मुआंगथाई दोनों ही आक्रामकता भरे गेम प्लान के साथ उतरते हुए एक दूसरे को पटखनी देने को कोशिश करेंगे।
आसान शब्दों में कहें तो फैंस को मॉय थाई की हर तकनीक देखने को मिल सकती है, जिसमें क्लिंच वर्क से लेकर स्ट्राइकिंग सब शामिल है।