इन 5 कारणों से 22 दिसंबर को ONE Friday Fights 46: Tawanchai Vs. Superbon देखना ना भूलें

Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 47 scaled

शुक्रवार, 22 दिसंबर को ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon के साथ साल 2023 का शानदार समापन होगा।

तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों के अलावा ढेर सारे लाजवाब मुकाबले लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में साल के सबसे बड़े और दिलचस्प शो में से एक के गवाह बनेंगे।

आइए उन पांच कारणों पर नजर डालते हैं जिनसे आपको थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले शो को जरूर देखना चाहिए।

#1 तवनचाई और सुपरबोन के बीच होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप सुपर फाइट

कुछ मौकों पर फाइट स्थगित होने के बाद फैंस बेसब्री से तवनचाई पीके साइन्चाई और सुपरबोन सिंघा माविन के बीच होने वाले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच का इंतजार कर रहे थे।

24 वर्षीय चैंपियन ONE में शामिल होने के बाद से ही बहुत शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और 7-1 के रिकॉर्ड में 5 नॉकआउट हासिल कर चुके हैं। चार औंस के MMA ग्लव्स की वजह से उनकी फिनिशिंग क्षमता में ज्यादा निखार आया है और अब उन्हें हराना अत्यधिक मुश्किल हो गया है।

हालांकि, सुपरबोन एक दिग्गज हैं जो किसी भी प्रतिद्वंदी के मन में डर पैदा कर सकते हैं। जियोर्जियो पेट्रोसियन और टायफुन ओज़्कान जैसे बड़े नामों को नॉकआउट कर चुके पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बहुत ही खतरनाक फाइटर हैं।

पिछले कई सालों से किकबॉक्सिंग पर ध्यान लगाए हुए 33 वर्षीय स्टार के पास सभी स्किल्स हैं, जो उन्होंने मॉय थाई में कामयाबी दिलाकर शुक्रवार को चैंपियन बना सकती हैं।

#2 स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट

जोसेफ लसीरी ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में प्राजनचाई पीके साइन्चाई को मात देकर साबित करना चाहेंगे कि उनकी आखिरी जीत कोई तुक्का नहीं थी।

इटालियन-मोरक्कन स्ट्राइकर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्राजनचाई से खिताब जीता था। इस बार लसीरी जानते हैं कि अंतरिम टाइटल विजेता उन्हें गंभीरता से लेंगे। ऐसे में वो एक और जीत हासिल कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देना चाहते हैं।

वहीं प्राजनचाई को उस मैच में तीसरे राउंड के बाद स्टॉपेज से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच जीते। अब थाई स्टार अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपनी खोई हुई साख को वापस पाने का पूरा प्रयास करेंगे।

दोनों ही स्ट्राइकर्स के लिए रीमैच में काफी कुछ दांव पर लगा होगा और कोई भी इस मौके को खाली नहीं जाने देना चाहेगा।

#3 अंतरिम किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दिग्गज का सामना युवा सनसनी से

इवेंट के तीसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दुनिया की दो सबसे खतरनाक स्टाइकर्स ONE अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में उतरेंगी।

206-6 के मॉय थाई रिकॉर्ड वाली 21 वर्षीय युवा सनसनी “द क्वीन” फेटजीजा ने ONE में आकर लगातार चार मैचों में स्टॉपेज से जीत हासिल की।

शुक्रवार को उनका सामना 103-5 के रिकॉर्ड वाली 35 वर्षीय दिग्गज और सात बार की किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अनीसा “C18” मेक्सेन से होगा। अब फ्रेंच-अल्जीरियाई सुपरस्टार दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में खिताब जीतने के सपने को पूरा करना चाहेंगी।

दोनों ही विमेंस स्ट्राइकर्स की ताकत कमाल की है। फेटजीजा मैच को एक पंच में खत्म कनरे की काबिलियत रखती हैं और साथ ही उनकी आक्रामकता और आत्मविश्वास का कोई जवाब नहीं है। वहीं मेक्सेन की बातें करें तो वो किकबॉक्सिंग स्पेशलिस्ट हैं, जिनके पास सालों का अनुभव है।

भले ही अभी तक कोई भी फेटजीजा के अटैक को नहीं झेल पाया, लेकिन “C18” जैसी प्रतिद्वंदी से उनका सामना नहीं हुआ है।

इस वजह से ये मैच बहुत ही जबरदस्त एक्शन प्रस्तुत करेगा।

#4 नोंग-ओ की वापसी

अप्रैल महीने में जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल गंवाने के बाद पहली बार नोंग-ओ हामा की वापसी देखने को मिलेगी।

नॉकआउट से मिली उस हार की वजह से 37 वर्षीय थाई लैजेंड की 10 मैचों से चली आ रही जीत का सिलसिला टूट गया था, लेकिन अब भी वो #1 रैंक के कंटेंडर हैं और भविष्य में हैगर्टी के खिलाफ रीमैच हासिल करने का प्रयास करेंगे।

शुक्रवार को नोंग-ओ का सामना उभरते हुए 25 वर्षीय स्कॉटिश स्टार निको कैरिलो से होगा, जो ONE Friday Fights में शानदार नॉकआउट्स के दम पर डिविजन की #5 रैंक हासिल कर चुके हैं।

नोंग-ओ इस मैच को जीतकर एक बार फिर वर्ल्ड टाइटल मुकाबला हासिल कर सकते हैं, लेकिन कैरिलो के सामने बहुत बड़ा अवसर होगा।

क्योंकि नोंग-ओ सबसे महान मॉय थाई फाइटर्स में से एक हैं और उन्हें हराकर “किंग ऑफ द नॉर्थ” डिविजन के शिखर पर पहुंच सकते हैं।

#5 साल का शानदार अंत करना चाहेंगे सेकसन

शायद ही ONE में इस साल सेकसन ओर क्वानमुआंग से ज्यादा किसी ने फैंस को इतना एक्शन दिया होगा।

“द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” के नाम से मशहूर 34 वर्षीय थाई दिग्गज ने इस साल अपने आक्रामक प्रदर्शन के दम पर 7-0 का रिकॉर्ड कायम किया है।

रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े सेकसन की जिंदगी ONE Friday Fights में शानदार प्रदर्शन के दम पर बदली और उन्होंने संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। अब वो जीत के साथ ही साल का अंत करना पसंद करेंगे।

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई स्टार रिवर डैज़ जानते हैं कि उनके सामने किस प्रकार की चुनौती है और वो अपने प्रतिद्वंदी के विजय रथ को थामने की हर संभव कोशिश करेंगे।

Fairtex Training Center के एथलीट डैज़ को बहुत ही मशहूर एथलीट्स का साथ मिला हुआ और उन्हें अभी तक करियर में सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन सेकसन उनकी सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे।

किकबॉक्सिंग में और

Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 55 scaled
AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
WeiRui 1200X800
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12