दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन 2026 के यूएस प्राइमटाइम इवेंट कैलेंडर का शानदार तरीके से आगाज़ करने जा रहा है, जब शनिवार, 24 जनवरी को बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Fight Night 39 का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
महीनों के इंतजार के बाद थाईलैंड के रैम्बोलैक चोर अजालाबून का सामना आखिरकार रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट अब्दुल्ला दयाकाएव से होगा। इस मुकाबले का विजेता नबील अनाने के ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का अगला चैलेंजर बन सकता है।
इसके अतिरिक्त को-मेन इवेंट में दो धमाकेदार स्ट्राइकर्स कोंगथोरानी सोर सोमाई और असादुला इमानगज़ालिएव की भिड़ंत फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगी।
वहीं 18 वर्षीय अमेरिकी सनसनी हेलेना क्रेवार अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू मशहूर रेसलर, जूडोका और BJJ स्टार टेशया नोएलानी एलो के खिलाफ बेंटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में करेंगी।
भारत में ONE Fight Night 39 को सुबह 7:30 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।