कैसे मासाकी नोइरी को Team Vasileus में बने रिश्ते कामयाबी की ओर ले जा रहे हैं – ‘ये टीम परिवार की तरह है’
जब ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मासाकी नोइरी ONE 173 के लिए सर्कल में उतरेंगे तो उनके कंधों पर अपने जिम की साख टिकी होगी।
जापानी सुपरस्टार 16 नवंबर को टोक्यो के एरियाके एरीना में मौजूदा चैंपियन सुपरबोन को हराकर ONE फेदरवेट किरबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाई करने का प्रयास करेंगे।
नोइरी ने पहली बार 2022 में Team Vasileus जिम में कदम रखा। वो साथी ONE एथलीट टकेरु “नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा को तैयारी करवाने के लिए जिम आए थे।
ट्रेनिंग में मदद का ये सिलसिला भाईचारे में तब्दील हो गया।
32 वर्षीय अंतरिम चैंपियन ने onefc.com को बताया:
“सच कहूं तो मैंने Vasileus जॉइन और ONE Championship के साथ करार इसलिए किया ताकि मैं टकेरु के साथ ONE बेल्ट्स जीत सकूं। अभी मेरा लक्ष्य अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनना और फिर निरंतर अपनी बेल्ट डिफेंड करना और टकेरु को बेल्ट जिताने में मदद करना है।”
भले ही नोइरी मैच की बैल बजने पर रिंग में अकेले हों, लेकिन उन्हें पता है कि रिंग के बाहर उनका साथ देने के लिए दोस्त और ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं।
वो टकेरु और युकी योज़ा के साथ हेड ट्रेनर मासाकाज़ू वटानाबे की देखरेख में ट्रेनिंग करते हैं।
उन्होंने टीम के गहरे रिश्ते के बारे में कहा:
“ये टीम परिवार की तरह है और हम सब साथ जीतना चाहते हैं। हम सभी टॉप फाइटर्स हैं, जो एक बैनर के नीचे टीम के रूप में साथ आए हैं। हम एक दूसरे से भी मुकाबला कर रहे हैं। ये भाईचारा हमें एक दूसरे को पुश करने में मदद करता है।”
ONE 173 में तीनों ही स्ट्राइकर्स एक्शन में नजर आएंगे।
नोइरी मेन इवेंट में दिखेंगे तो वहीं टकेरु का सामना सामना डेनिस पुरिच से होगा। इसके अतिरिक्त योज़ा की टक्कर “द किकिंग मशीन” सुपरलैक से होगी।
नोइरी ने कहा:
“जब हम में से कोई एक जीतता है तो हम सभी जश्न मनाते हैं जैसे ये हमारी ही जीत हो। ऐसे ही जब कोई हारता है तो हम साथ में दुखी होते हैं।”
नोइरी को Team Vasileus के रूप में नया घर मिला
मासाकी नोइरी को Team Vasileus में अपना घर मिल गया है और ट्रेनिंग वाली जगह पर खेल के साथ-साथ उनके रिश्ते भी काफी आगे गए हैं।
उनकी टीम के साथी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े होते हैं और वो कभी उन पर शक नहीं करते व आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
किकबॉक्सिंग चैंपियन ने साझा किया:
“मैं अपने करियर में कई सारे जिम का हिस्सा रहा हूं, लेकिन Vasileus वो पहली जगह है, जहां मुझे टीम के रूप में इतना प्यार और अच्छे संबंध मिले हैं।
“पहली बार मुझे लगता है कि जितना मिला है, उससे ज्यादा टीम के लिए करूं। इस वजह से मुझे यहां रोजाना आने की इच्छा होती है।”
इनका रिश्ते जिम की चार दीवारों से कहीं बढ़कर है।
Team Vasileus के परिवार एक दूसरे के घरों में जाते हैं और इनकी पार्नटरों के बीच भी अच्छी दोस्त है। नोइरी के लिए ये सिर्फ ट्रेनिंग पार्टनर नहीं हैं बल्कि वे लोग हैं, जिनसे वो बहुत प्यार करते हैं:
“यहां मुझे घर जैसा अहसास होता है। अगर मेरी फाइट भी नहीं होती तो भी मैं जिम जाकर सबसे बात करना चाहता हूं।
“हमारे निजी रिश्ते हैं। हम सिर्फ जिम में ही करीब नहीं हैं। हम ट्रेनिंग के बाहर भी काफी अच्छी तरह से मिलते हैं। ये वो लोग हैं, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं।”