आंग ला न संग अपने बेटे और भतीजे को BJJ में देखने के लिए बेहद उत्साहित – ‘उन्हें ट्रेनिंग पसंद है’

Aung La N Sang Fan Rong ONE Fight Night 10 52

पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग के लिए मार्शल आर्ट्स एक पारिवारिक मामला है।

“द बर्मीज़ पाइथन” 7 सितंबर को बॉल एरीना में आयोजित होने वाले ONE 168: Denver में एक निर्णायक मिडलवेट MMA मुकाबले में अपराजित टर्किश सनसनी शामिल एर्दोगन का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं, और उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद है।

अपने घर के पास फ्लोरिडा के Kill Cliff FC जिम में 39 वर्षीय अनुभवी एथलीट फाइट कैंप के साथ-साथ पारिवारिक जीवन को संतुलित करने में सक्षम हो रहे हैं।

महत्वपूर्ण बात ये है कि वो कॉम्बैट स्पोर्ट्स में अपने बेटे के अब तक के सफर में हर कदम पर मौजूद रहे हैं, विशेष रूप से ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) में।

दरअसल, उनके बेटे और भतीजे दोनों पिछले कुछ समय से BJJ का अभ्यास कर रहे हैं और उन्हें स्थानीय प्रतियोगिता में सफलता मिलनी शुरू हो गई है।

म्यांमार के निवासी ने ग्रैपलिंग की कला में अपने प्रवेश के बारे में onefc.com से बात की:

“उन्होंने अब तक दो टूर्नामेंट में भाग लिया है और वे बेहतर होते जा रहे हैं। वे केवल सुधार कर रहे हैं और बेहतर हो रहे हैं। लेकिन बात ये है कि उन्हें ट्रेनिंग भी पसंद है। तो ये अच्छी बात है।

“माता-पिता अक्सर कहते हैं कि, ‘मुझे परवाह नहीं है कि वे टूर्नामेंट में कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं,’ लेकिन ये उनकी कड़ी मेहनत का प्रतिबिंब है। इसलिए मुझे खुशी है कि वे अंततः कुछ टूर्नामेंट जीत रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं। मुझे पता है कि हो सकता है कि इन टूर्नामेंटों को जीतना ज्यादा मायने न रखता हो, लेकिन ये उनके लिए प्रेरणा है कि वे प्रशिक्षण जारी रखें और बेहतर होते रहें।”

आंग ला न संग को युवाओं को जीतते हुए देखकर गर्व है, लेकिन वो इससे भी अधिक रोमांचित हैं कि वे वास्तव में BJJ का आनंद ले रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने मैट पर जो आपसी दोस्ती बनाई है, वे इसे वयस्कता तक निभाएंगे:

“वे प्रगति कर रहे हैं। वे वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ वर्षों में वे बहुत अच्छे हो जाएंगे। लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। वे सप्ताह में छह दिन प्रशिक्षण लेते हैं। उन्हें ये पसंद है तो ये बहुत अच्छा है।

“अगर वे इसे पसंद नहीं करते हैं तो अलग बात होगी, है ना? फिर ये एक कामकाज की तरह हो जाता है। लेकिन वे वास्तव में इसे पसंद करते हैं। वे ट्रेनिंग का आनंद लेते हैं और उस सौहार्द और दोस्ती का आनंद लेते हैं जो उन्होंने प्रशिक्षण के माध्यम से बनाई है।”

मार्शल आर्ट्स के आजीवन स्टूडेंट के रूप में “द बर्मीज़ पाइथन” पहले से ही जानते हैं कि एक मजबूत कार्य नीति विकसित करने में मदद करने के लिए वे कितने फायदेमंद हो सकते हैं। यही कारण है कि वो अपने बेटे और भतीजे को BJJ को गले लगाते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

उन्होंने मार्शल आर्ट्स के माध्यम से सीखे जा रहे महत्वपूर्ण जीवन के सबक के बारे में विस्तार से बताया:

“आपको किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए और आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको खुद को समर्पित करना होगा और कठिन समय में डटे रहना होगा।

“ये अपने आप में एक सबक है। मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करना उन्हें बेहतर इंसान बनाता है। वे कड़ी मेहनत के बारे में समझते हैं। वे समर्पण के बारे में समझते हैं। वे असफलताओं के बावजूद दृढ़ रहने के बारे में समझते हैं और ये जीवन में बहुत महत्वपूर्ण सबक है।”

आंग ला न संग ने मार्शल आर्ट्स में बच्चों को प्रेरित करने की कुंजी साझा की

आंग ला न संग अपने बेटे और भतीजे को मार्शल आर्ट्स में सफल होते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन जानते हैं कि वो उन्हें इसका आनंद लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

इसके बजाय उनका कहना है कि सुधार करने की प्रेरणा भीतर से आनी चाहिए और जो माता-पिता बहुत अधिक दबाव डालते हैं, वे अपने बच्चों को अपने से दूर करने की संभावना रखते हैं:

“मुझे लगता है कि जब लोगों को ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता है तो वे अक्सर इससे ऊब जाते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता है और वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं। हम बेहतर होने की चाहत को और अधिक बढ़ावा दे रहे हैं। हम उनका पालन-पोषण इस तरह से कर रहे हैं, जिससे वे ऊब ना जाएं और ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

“मैं नहीं चाहता कि प्रेरणा बाहर से आए। मैं चाहता हूं कि ये उनके अंदर से आए।”

न्यूज़ में और

AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled