‘Road To ONE’ हेवीवेट टूर्नामेंट को होस्ट करेगा RUF Nation

RUF MMA will be hositng a "Road To ONE" heavyweight tournament

ONE Championship के हेवीवेट डिविजन से लगातार वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स जुड़ रहे हैं और अगले महीने एक अमेरिकी प्रोमोशन देश के सबसे बेहतरीन हेवीवेट सुपरस्टार की खोज पर निकल रहा है।

एरिज़ोना में स्थित मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन Ringside Unified Fighting, जिसे RUF Nation के नाम से भी जाना जाता है और उसके साल के पहले इवेंट का आयोजन शनिवार, 13 मार्च को होगा।

इवेंट को RUF 39 नाम दिया गया है, जिसका प्रसारण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट RUFMMA.net पर होगा और इसी से “Road To ONE” हेवीवेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।

टूर्नामेंट में 16 हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स परफॉर्म करेंगे और इसके विजेता को 100,000 यूएस डॉलर्स की इनामी राशि के साथ ONE Championship का कॉन्ट्रैक्ट भी मिलेगा।

ONE Championship के वाइस प्रेसिडेंट रिच फ्रैंकलिन ने कहा, “ONE Championship में हमारा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य एथलीट्स को ग्लोबल स्टेज पर अपनी स्किल्स से सभी को प्रभावित करने का मौका देने का रहा है।”

“हम इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जिससे अगला बड़ा हेवीवेट सुपरस्टार उभरकर सामने आएगा।”

Multi-time Middleweight World Champion Rich Franklin has a lot to be happy about

RUF Nation के प्रेसिडेंट डॉक्टर जोएल लोपेज़ भी इस पार्टनरशिप और अगले बड़े अमेरिकी हेवीवेट सुपरस्टार का नाम जानने को बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

लोपेज़ ने कहा, “मैं RUF NATION और ONE Championship के ‘Road To ONE’ टूर्नामेंट के लिए पार्टनरशिप से बहुत खुश हूं।”

“RUF बड़े स्टार्स को साइन करने की कोशिश करेगा और अभी तक उम्मीदवारों ने हमारे साथ जुड़ने के लिए काफी दिलचस्पी भी दिखाई है। हमें भरोसा है कि ये टूर्नामेंट सफल साबित होगा और अमेरिकी एथलीट्स को ONE रोस्टर में जगह बनाने के मौके प्रदान करेगा।”

इस अमेरिकी टूर्नामेंट में जिसे भी जीत मिलेगी, उसे ONE हेवीवेट रोस्टर के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, जिसमें पहले ही कई बड़े स्टार्स मौजूद हैं।

इस डिविजन में फिलहाल भारतीय सनसनी अर्जन “सिंह” भुल्लर, ईरानी सुपरस्टार अमीर अलीअकबरी, अपराजित रूसी स्टार एनातोली “स्पार्तक” मेलिखिन, इटालियन एथलीट मॉरो “द हैमर” सेरिली और ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा भी शामिल हैं।

Brandon Vera with the ONE Heavyweight World Championship belt at a press conference

RUF Nation इसी साल “Road To ONE” के कई अन्य मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट्स को भी होस्ट करेगा। इन सभी टूर्नामेंट्स के विजेताओं को 100,000 यूएस डॉलर्स की इनामी राशि और ONE Championship का कॉन्ट्रैक्ट भी मिलेगा।

RUF 39 और “Road To ONE” हेवीवेट टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहें।

ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY को हेडलाइन करेंगे एनाहाचि, पेट्रोसियन और रोडटंग

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka