रोडटंग का मानना है कि स्टैम्प उभरते हुए MMA फाइटर्स के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ रोल मॉडल’ हैं

Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 8

शनिवार, 30 सितंबर को लाखों फैंस को थाई मेगास्टार स्टैम्प फेयरटेक्स और दक्षिण कोरियाई दिग्गज हैम सिओ ही के बीच बहुप्रतीक्षित ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच देखने को मिलेगा।

ONE Fight Night 14 को हेडलाइन करने वाले इस मुकाबले को लंबे समय से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने हुए रोडटंग जित्मुआंगनोन बड़े ध्यान से देख रहे होंगे।

लंबे समय से दोस्त रहे और साथी हमवतन एथलीट “द आयरन मैन” का मानना है कि स्टैम्प थाई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स के नए युग में प्रवेश कर रही हैं और MMA वर्ल्ड टाइटल जीतना बहुत ही यादगार लम्हा होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि थाईलैंड में MMA अभी शुरुआती स्टेज में है। ये मॉय थाई का जन्म स्थान है और देश में ज्यादातर लोग इसी स्ट्राइकिंग आर्ट को पसंद करते हैं।

रोडटंग ने बताया:

“स्टैम्प की कामयाबी सभी को प्रेरणा देगी क्योंकि उनकी तरह कामयाबी हासिल करने के लिए वो एक रोल मॉडल बन जाएंगी। मेरा मानना है कि थाईलैंड में उनकी वजह से MMA की लोकप्रियता बढ़ेगी।”

स्टैम्प MMA में 10-2 के रिकॉर्ड के अलावा ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन भी हैं। अगर उन्होंने “हैमज़ैग” को हराकर टाइटल जीत लिया तो उनकी MMA में लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा।

इसके अतिरिक्त रोडटंग का मानना है कि 25 वर्षीय एटमवेट स्टार थाईलैंड में ना सिर्फ MMA बल्कि विमेंस कॉम्बैट स्पोर्ट्स की सबसे अग्रणी एथलीट्स में से होंगी:

“अगर स्टैम्प MMA वर्ल्ड चैंपियन बनती हैं तो वो अगली पीढ़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ रोल मॉडल होंगी। जो लोग MMA में उनकी तरह कामयाबी हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए बेहतरीन उदाहरण होंगी। वो दुनिया भर की महिलाओं को मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरणा दे सकती हैं।”

स्टैम्प बनाम हैम मैच को लेकर 50-50 है रोडटंग की राय

रोडटंग मानते हैं कि 30 सितंबर को स्टैम्प फेयरटेक्स और हैम सिओ ही के बीच होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच में कुछ भी हो सकता है।

उन्हें इस बात का अंदाजा है कि मैच की सबसे अहम चीज ये होगी कि पूर्व ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने ग्रैपलिंग गेम का विकास किस तरह से किया है।

Stamp Fairtex with her ONE Atomweight Muay Thai and Kickboxing World Title belts

रोडटंग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि स्ट्राइकिंग से ग्राउंड गेम में किस तरह से तालमेल बैठाया जाता है। 2022 में हुए ONE X में Jitmuangnon Gym के प्रतिनिधि का सामना MMA के महानतम सुपरस्टार डिमिट्रियस जॉनसन से मिक्स्ड रूल्स सुपर फाइट में हुआ था।

“द आयरन मैन” को दूसरे MMA राउंड में सबमिशन के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें पता है कि ग्रैपलिंग कितनी मुश्किल होती है:

“स्ट्राइकिंग से सिर्फ ग्रैपलिंग में जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। आपको उसका आदी होना पड़ता है। और आपको ग्राउंड गेम में खुद को झोंकना पड़ता है। इसमें महारत हासिल करने में समय लगता है।”

आखिर में रोडटंग का मानना है कि थाई सनसनी और दक्षिण कोरियाई दिग्गज के मैच के नतीजे में कई सारी बातें अहम भूमिका अदा करेंगी।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए रोडटंग ने 30 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर अपनी राय दी है।

“स्टैम्प vs. हैम सिओ ही मैच को लेकर मुझे लगता है कि दोनों के 50-50 चांस हैं।”

न्यूज़ में और

Kongsuk Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 43 25
KongsukFairtex PettonglorSitluangpeenumfon 1920X1280
Roman Kryklia is declared winner against Iraj Azizpour at ONE 163
Johan Ghazali Temirlan Bekmurzaev ONE Friday Fights 36 7 scaled
Ryogo Takahashi Oh Ho Taek ONE on Prime Video 2 1920X1280 87
Enkh Orgil Baatarkhuu Jhanlo Mark Sangiao ONE Fight Night 13 38
AlexRoberts WBCTitle 1200X800
Rodtang Takeru ONE165 1200X800
Nakrob Fairtex Nabil Anane ONE Friday Fights 32 10
Elias Mahmoudi Edgar Tabares ONE Fight Night 13 25
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 63 scaled
Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe at ONE EDGE OF GREATNESS ASH_4576 1